{"_id":"69329b385ac646820d018d8d","slug":"indians-pay-scanning-qr-code-russia-upi-payment-apps-sbp-interlinking-agreement-putin-india-visit-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Putin India Visit: क्या रूस में भी चला सकेंगे Paytm और Google Pay? इस समझौते से दूर होगी पेमेंट की दिक्कतें","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Putin India Visit: क्या रूस में भी चला सकेंगे Paytm और Google Pay? इस समझौते से दूर होगी पेमेंट की दिक्कतें
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 05 Dec 2025 03:01 PM IST
सार
India Russia Agreement On UPI-SBP Digital Payment System: रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के भारत दौरे में दोनों देशों के डिजिटल पेमेंट सिस्टम को जोड़ने पर बड़ा फैसला हो सकता है। अगर UPI और रूस के SBP की इंटरलिंकिंग पर समझौता हो जाता है, तो देशों के यात्रियों को नकद भुगतान की दिक्कतों से राहत मिलेगी और QR कोड से सीधे पेमेंट संभव होगा।
विज्ञापन
डिजिटल पेमेंट को लेकर हो सकता है बड़ा समझौता
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन 2 दिनों के भारत दौरे पर हैं। उनके इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा, उर्जा और न्यूक्लियर एनर्जी समेत कई क्षेत्रों में अहम समझौतों के पूरा होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इन्हीं में एक समझौता भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम UPI को रूस में शुरू करने पर भी हो सकता है। रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुतिन अपने दौरे में रूस के फास्ट पेमेंट सिस्टम (SBP) और भारत के यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के इंटरलिंकिंग पर अहम फैसला ले सकते हैं।
सैंक्शन्स के कारण पेमेंट में दिक्कतें
मौजूदा समय में पश्चिमी देशों ने रूस पर SWIFT और इंटरनेशनल कार्ड नेटवर्क के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इस वजह से भारत आने वाले रूसी नागरिकों को ज्यादातर भुगतान नकद में करने पड़ते हैं। इसी तरह, भारत से रूस जाने वाले यात्रियों के मास्टर कार्ड और वीजा कार्ड भी वहां काम नहीं करते।
रूसी मीडिया Izvestia के मुताबिक, उप विदेश मंत्री आंद्रे रुडेंको ने माना कि रूस की Mir और भारत के RuPay की पारस्परिक मान्यता से पर्यटन बढ़ेगा और यात्रियों को भुगतान करने में बड़ी आसानी मिलेगी। नवंबर में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस दौरे के दौरान राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात में Mir और RuPay कार्ड सिस्टम को जोड़ने पर विस्तृत चर्चा की थी। इस दौरान रुडेंको ने उम्मीद जताई थी कि पुतिन भारत दौरे पर दोनों देश डिजिटल पेमेंट सिस्टम को लिंक करने पर भी सहमत हो सकते हैं।
UPI और SBP के जुड़ने से दूर होंगी पेमेंट की दिक्कतें
Izvestia के मुताबिक, भारत और रूस सीमित स्तर पर पेमेंट सिस्टम लिंकिंग को जल्दी शुरू कर सकते हैं। अगला कदम रूस की SBP और भारत की UPI को जोड़ना है, ताकि दोनों देशों के नागरिक QR कोड और फोन नंबर का इस्तेमाल कर सीधे भुगतान कर सकें। इस सिस्टम से बिचौलियों की जरूरत खत्म होगी और करेंसी एक्सचेंज फीस लगभग 30% तक कम हो सकता है। अगर
क्या है रूस का SBP और कैसे करता है काम?
रूस का SBP (Faster Payments System) एक रीयल-टाइम डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जिसे रूसी सेंट्रल बैंक ने बनाया है। इसका उद्देश्य देश के भीतर तेज, सुरक्षित और कम-खर्च वाले डिजिटल ट्रांजैक्शन को सक्षम बनाना है। यह बिल्कुल वैसे ही जैसे भारत का UPI काम करता है। इसे 2019 में लॉन्च किया गया था और आज यह रूस के लगभग सभी प्रमुख बैंकों के साथ इंटीग्रेटेड है।
SBP बहुत ही आसान तरीके से काम करता है। इससे आप फोन नंबर एंटर कर और QR कोड स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं और पैसा कुछ ही सेकंड में सीधे बैंक अकाउंट में पहुंच जाता है। SBP सालभर, 24 घंटे चालू रहता है और कोई कट-ऑफ टाइम नहीं है। रूस के सभी बड़े बैंक जैसे Sberbank Online, Tinkoff, VTB आदि अपने मोबाइल एप में SBP को सपोर्ट करते हैं। अगर दोनों देश पेमेंट सिस्टम को लिंक करने पर सहमत हो जाते हैं तो आप रूस में किसी भी स्टोर पर मौजूद QR कोड को उसी तरह स्कैन कर पाएंगे जैसे भारत में करते हैं।
Trending Videos
सैंक्शन्स के कारण पेमेंट में दिक्कतें
मौजूदा समय में पश्चिमी देशों ने रूस पर SWIFT और इंटरनेशनल कार्ड नेटवर्क के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इस वजह से भारत आने वाले रूसी नागरिकों को ज्यादातर भुगतान नकद में करने पड़ते हैं। इसी तरह, भारत से रूस जाने वाले यात्रियों के मास्टर कार्ड और वीजा कार्ड भी वहां काम नहीं करते।
विज्ञापन
विज्ञापन
रूसी मीडिया Izvestia के मुताबिक, उप विदेश मंत्री आंद्रे रुडेंको ने माना कि रूस की Mir और भारत के RuPay की पारस्परिक मान्यता से पर्यटन बढ़ेगा और यात्रियों को भुगतान करने में बड़ी आसानी मिलेगी। नवंबर में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस दौरे के दौरान राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात में Mir और RuPay कार्ड सिस्टम को जोड़ने पर विस्तृत चर्चा की थी। इस दौरान रुडेंको ने उम्मीद जताई थी कि पुतिन भारत दौरे पर दोनों देश डिजिटल पेमेंट सिस्टम को लिंक करने पर भी सहमत हो सकते हैं।
UPI और SBP के जुड़ने से दूर होंगी पेमेंट की दिक्कतें
Izvestia के मुताबिक, भारत और रूस सीमित स्तर पर पेमेंट सिस्टम लिंकिंग को जल्दी शुरू कर सकते हैं। अगला कदम रूस की SBP और भारत की UPI को जोड़ना है, ताकि दोनों देशों के नागरिक QR कोड और फोन नंबर का इस्तेमाल कर सीधे भुगतान कर सकें। इस सिस्टम से बिचौलियों की जरूरत खत्म होगी और करेंसी एक्सचेंज फीस लगभग 30% तक कम हो सकता है। अगर
क्या है रूस का SBP और कैसे करता है काम?
रूस का SBP (Faster Payments System) एक रीयल-टाइम डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जिसे रूसी सेंट्रल बैंक ने बनाया है। इसका उद्देश्य देश के भीतर तेज, सुरक्षित और कम-खर्च वाले डिजिटल ट्रांजैक्शन को सक्षम बनाना है। यह बिल्कुल वैसे ही जैसे भारत का UPI काम करता है। इसे 2019 में लॉन्च किया गया था और आज यह रूस के लगभग सभी प्रमुख बैंकों के साथ इंटीग्रेटेड है।
SBP बहुत ही आसान तरीके से काम करता है। इससे आप फोन नंबर एंटर कर और QR कोड स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं और पैसा कुछ ही सेकंड में सीधे बैंक अकाउंट में पहुंच जाता है। SBP सालभर, 24 घंटे चालू रहता है और कोई कट-ऑफ टाइम नहीं है। रूस के सभी बड़े बैंक जैसे Sberbank Online, Tinkoff, VTB आदि अपने मोबाइल एप में SBP को सपोर्ट करते हैं। अगर दोनों देश पेमेंट सिस्टम को लिंक करने पर सहमत हो जाते हैं तो आप रूस में किसी भी स्टोर पर मौजूद QR कोड को उसी तरह स्कैन कर पाएंगे जैसे भारत में करते हैं।