सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   google workspace studio launch build ai agent without coding

Google Workspace Studio हुआ लॉन्च: अब Gmail, Drive और Chat में मिलेगा Gemini का इंटेलिजेंट एआई एजेंट

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 05 Dec 2025 11:13 AM IST
सार

गूगल ने अपने डेवलपर इवेंट में टीज किए गए Workspace Studio को अब आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। यह नया टूल Gemini 3 की क्षमता पर काम करता है और यूजर्स को बिना कोडिंग मिनटों में AI एजेंट बनाने की सुविधा देता है, जिससे रोजमर्रा के काम काफी आसान हो जाते हैं।

विज्ञापन
google workspace studio launch build ai agent without coding
गूगल वर्कस्पेस स्टूडियो (सांकेतिक) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल ने आखिरकार अपने वार्षिक डेवलपर इवेंट में दिखाए गए Workspace Studio को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। पहले Workspace Flows नाम से जाने जाने वाला यह टूल अब Gemini 3 की पावर पर काम करता है और सीधा Gmail, Google Chat और Drive जैसे एप्स के साथ इंटीग्रेटेड है। कंपनी का दावा है कि यह टूल रोजमर्रा के डिजिटल वर्क को तेज, स्मार्ट और पूरी तरह ऑटोमेटेड बनाने में मदद करेगा।
Trending Videos


बिना कोडिंग के बनाएं अपना स्मार्ट AI एजेंट
Workspace Studio की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कोडिंग की कोई जरूरत नहीं पड़ती। यूजर सिर्फ सरल भाषा में एक निर्देश लिखता है और टूल उसी आधार पर पूरा ऑटोमेशन बना देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: ब्राउजर एक्सटेंशन कितने सुरक्षित? 40 लाख यूजर्स मैलवेयर की चपेट में, ऐसे करें अपनी सुरक्षा

यह एआई एजेंट ईमेल में मौजूद सवाल पहचान सकता है, महत्वपूर्ण जानकारी फिल्टर कर सकता है और जरूरत के अनुसार डॉक्यूमेंट या फाइलें तैयार कर सकता है। हर Google एप में Gemini का एक खास शॉर्टकट जोड़ा गया है, जिससे एजेंट को बनाना, चलाना और मैनेज करना बेहद आसान हो जाता है।

एजेंट खुद समझेगा समस्या, खुद करेगा समाधान
Workspace Studio के AI एजेंट केवल तय नियमों पर काम नहीं करते, बल्कि स्थिति के हिसाब से अपना व्यवहार भी बदलते हैं। Gemini की समझ की वजह से ये एजेंट ईमेल से एक्शन आइटम, इनवॉइस नंबर, अटैचमेंट और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी खुद ही पहचान लेते हैं।

यह सिस्टम तीन हिस्सों- Triggers, Steps और Variables में काम करता है, जो यूजर के निर्देशों को स्मार्ट तरीके से समझकर पूरा करता है। इससे पहले जिन वर्कफ्लो को सेट करने में घंटों लग जाते थे, वे अब कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: एआई से लेकर आईपीएल तक, इस साल ये शब्द किए गए गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च

कर्मचारियों और कंपनियों दोनों के लिए उपयोगी
गूगल का लक्ष्य है कि हर कर्मचारी अपनी जरूरत के अनुसार एक निजी AI एजेंट बना सके। कंपनी का मानना है कि इससे समय बचेगा, काम तेजी से होगा और उत्पादकता कई गुना बढ़ेगी। Workspace Studio पहले केवल एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए टेस्ट मोड में उपलब्ध था, लेकिन अब इसे बड़े स्तर पर रोलआउट किया जा रहा है।

आने वाले हफ्तों में यह बिजनेस स्टार्टर, एंटरप्राइज प्लान, एजुकेशन प्लान, गूगल एआई प्रो और एआई अल्ट्रा के यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। गूगल का कहना है कि यह टूल कंपनियों के लिए बड़े स्तर पर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed