{"_id":"69326391cee5d29919095ea2","slug":"eu-warns-meta-over-whatsapp-ai-policy-new-rules-could-block-rival-chatbots-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meta WhatsApp: मेटा की नई वाट्सएप एआई पॉलिसी विवादों में, यूरोपीय संघ ने शुरू की एंटीट्रस्ट जांच","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Meta WhatsApp: मेटा की नई वाट्सएप एआई पॉलिसी विवादों में, यूरोपीय संघ ने शुरू की एंटीट्रस्ट जांच
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:49 PM IST
सार
यूरोपीय संघ ने मेटा की नई वाट्सएप एआई नीति पर कड़ी आपत्ति जताई है। शिकायतों के बाद जांच शुरू की गई है, क्योंकि यह नीति दूसरे एआई चैटबॉट्स की पहुंच रोक सकती है। नियमों के उल्लंघन पर मेटा पर भारी जुर्माना लग सकता है।
विज्ञापन
यूरोपीय संघ (यूरोपीय संघ) के अधिकारियों ने मेटा कंपनी के खिलाफ एक एंटीट्रस्ट जांच शुरू की है। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
यूरोपीय संघ (यूरोपीय संघ) के अधिकारियों ने मेटा कंपनी के खिलाफ एक एंटीट्रस्ट जांच शुरू की है। जांच में यह देखा जाएगा कि मेटा वाट्सएप में जो नया एआई फीचर ला रही है, वह कहीं दूसरी एआई कंपनियों के लिए रास्ते बंद तो नहीं कर रहा। जरूरत पड़ने पर यूरोपीय संघ इस नए फीचर के रोलआउट को कुछ समय के लिए रोक भी सकता है।
संघ का कहना है कि वह यह जांच करेगा कि मेटा की नई नीति सही है या नहीं और इससे बाजार में प्रतिस्पर्धा पर क्या असर पड़ेगा। इस कदम से अमेजन और गूगल जैसे बड़े टेक कंपनियों पर यूरोपीय संघ की पहले से सख्त नजर और भी कड़ी हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूरोपीय संघ की एंटीट्रस्ट प्रमुख टेरेसा रिबेरा ने कहा कि बड़ी कंपनियों को अपने ताकतवर प्रभाव का गलत इस्तेमाल करके नई तकनीक और नवाचार को रोकने नहीं दिया जा सकता। उन्होंने यह भी बताया कि जरूरत पड़ने पर मेटा की नई वाट्सएप एआई नीति को अस्थायी रूप से रोका जा सकता है।
मेटा का कहना है कि उस पर लगे आरोप गलत हैं और दूसरे एआई चैटबॉट उसके सिस्टम पर बिना वजह ज्यादा दबाव डाल रहे हैं। यूरोपीय संघ का एआई एक्ट दुनिया का पहला ऐसा बड़ा कानून है, जिसमें एआई तकनीक के इस्तेमाल और उससे जुड़े जोखिमों को नियंत्रित करने के नियम बनाए गए हैं।
मेटा एआई बनाम अन्य एआई चैटबॉट्स
मार्च से मेटा ने यूरोप में वाट्सएप के अंदर मेटा एआई फीचर जोड़ दिया है। यूरोपीय आयोग का कहना है कि 15 जनवरी 2026 से लागू होने वाली नई नीति वाट्सएप पर दूसरे एआई चैटबॉट्स की पहुंच रोक सकती है। कैलिफोर्निया की 'द इंटरैक्शन कंपनी' और स्पेन की एआई स्टार्टअप 'लूजिया' ने शिकायत की है कि अगर नई नीति लागू हुई। तो लाखों यूरोपीय यूजर्स नए और इनोवेटिव एआई असिस्टेंट्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। यूरोपीय संघ ने चेतावनी दी है कि अगर मेटा ने एंटीट्रस्ट नियमों का उल्लंघन किया। तो उस पर उसके वैश्विक सालाना राजस्व के 10% तक का बड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है। इटली का एंटीट्रस्ट विभाग भी यह जांच रहा है कि क्या मेटा ने बाजार में अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया है।