सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   IndiGo Cancels 550+ Flights in a Day: New FDTL Pilot Duty Rules Trigger Massive Disruptions Across India

FDTL Rule: एक दिन में इंडिगो की 550 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, एयरपोर्ट जाने से पहले ऐसे चेक करें लाइव स्टेटस

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Fri, 05 Dec 2025 12:49 PM IST
सार

भारत के विमानन क्षेत्र में नए FDTL नियम लागू होने के बाद हवाई यात्रा में बड़ी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। इंडिगो ने एक ही दिन में 550 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं। घर से निकलने से पहले इस तरह आप इंडिगो का ऑनलाइन फ्लाइट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

विज्ञापन
IndiGo Cancels 550+ Flights in a Day: New FDTL Pilot Duty Rules Trigger Massive Disruptions Across India
अगर आप भी इंडिगो विमान में यात्रा करने वाले हैं तो ऐसे ऑनलाइन फ्लाइट स्टेटस चेक कर सकते हैं। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के हवाई यात्रा क्षेत्र में इस समय काफी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। इसके पीछे पायलटों की ड्यूटी से जुड़े नए नियम FDTL (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) हैं। जिसके बाद कई एयरलाइंस को अपने फ्लाइट शेड्यूल को मैनेज करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। FDTL नियम नवंबर में लागू हुए थे। नए नियम लागू होने के बाद यह पहला महीना है जब एयरलाइंस को नए नियमों के हिसाब से काम करना पड़ रहा है। इसके साथ ही सर्दियों का टाइमटेबल, पायलटों की कमी, और तकनीकी देरी ने मिलकर फ्लाइट ऑपरेशंस पर बड़ा असर डाला है। तो अगर आप भी इंडिगो की फ्लाइट से उड़ान भर रहे हैं तो ऐसे ऑनलाइन फ्लाइट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Trending Videos


भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने गुरुवार (5 दिसंबर) को एक दिन में 550 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू फ्लाइट्स कैंसिल कर दी। यह 20 वर्षों में इंडिगो के जरिए एक दिन में कैंसिल की गई फ्लाइट्स की सबसे ज्यादा संख्या है। इनमें नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर लगभग 172 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं। मुंबई एयरपोर्ट पर 118 और फ्लाइट्स रद्द हुई। बेंगलुरु में 100, हैदराबाद में 75, कोलकाता में 35, चेन्नई में 26 और गोवा में 11 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं। दूसरे एयरपोर्ट्स पर भी कई और फ्लाइट्स कैंसिल हुईं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसका सबसे ज्यादा असर इंडिगो पर पड़ता दिख रहा है। इंडिगो जो अपने समय की पाबंद मानी जाती थी। उसकी ऑन-टाइम परफॉर्मेंस घटकर सिर्फ 35% रह गई है। मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ रहा है। हवाई यात्रा की बढ़ती मांग के बीच पायलटों के लिए नए ड्यूटी नियम अब देशभर में चर्चा का बड़ा विषय बन गए हैं। अगर आप भी इंडिगो की फ्लाइट से उड़ान भरने वाले हैं तो एयरपोर्ट जाने से पहले इस तरीके से अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जान लें-


इंडिगो की फ्लाइट स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले गूगल पर जाकर इंडिगो फ्लाइट स्टेटस लिखें

  • अब इंडिगो की फ्लाइट स्टेटस वेबसाइट या एप खोलें (https://www.goindigo.in/check-flight-status.html)
  • सर्च विकल्प में फ्लाइट नंबर या PNR डालें 
  • डिपार्चर या अराइवल चुनें और यात्रा की तारीख सेलेक्ट करें
  • 'सर्च फ्लाइट' पर क्लिक करें जहां आप अपने इंडिगो फ्लाइट की लाइव स्टेटस को देख सकते हैं
 

क्या हैं FDTL नियम?

पायलट और क्रू सदस्यों के ओवरटाइम और लंबे काम के घंटे देखते हुए नए नियम लागू किए गए हैं। FDTL नियम यह करता है कि एक पायलट कितने समय तक ड्यूटी पर रह सकता है। कितने घंटे उड़ान भर सकता है और दो ड्यूटी के बीच उसे न्यूनतम कितना आराम मिलना चाहिए। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जनवरी 2024 में अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड और थकान से जुड़े डाटा के आधार पर इन नियमों को अपडेट किया था। जिससे की उड़ान के दौरान सुरक्षा जोखिम को कम किया जा सके।
नए नियम के तहत मुख्य बदलाव कुछ इस तरह हैं:
  • हर हफ्ते 48 घंटे का लगातार अनिवार्य आराम 
  • रात में काम करने के घंटे को 00:00-05:00 से बढ़ाकर 00:00-06:00 किया गया
  • रात में लैंडिंग सीमा 6 से घटाकर 2 की गई 
  • लगातार दो नाइट ड्यूटी की अधिकतम सीमा
  • थकान संबंधी डाटा की हर तिमाही में रिपोर्टिंग और उसके आधार पर रोस्टर में बदलाव 
 

फिर से चर्चा में क्यों आए ये नियम?

जैसे जैसे एयरलाइंस नए नियमों का पालन कर रहे हैं, पायलट आराम से जुड़े ये नियम उनके ऑपरेशंस पर सीधा असर डाल रहे हैं। नियमों की वजह से एयरलाइंस को ज्यादा पायलटों की जरूरत पड़ रही है। या फिर उन्हें अपने शेड्यूल को दोबारा डिजाइन करना पड़ रहा है। इसी कारण शॉर्ट-टर्म में कैंसिलेशन, देरी और ऑपरेशन कॉस्ट में बढ़ोतरी देखी जा रही है। यही वजह है कि यह मुद्दा सुर्खियों में है। 


थकान से जुड़े नियम क्यों महत्वपूर्ण हैं?

वैश्विक एविएशन इंडस्ट्री में पायलट थकान एक बड़ी चुनौती है। सुबह की जल्दी उड़ानें और देर रात की ड्यूटी पायलटों पर अतिरिक्त दबाव डालती हैं। भारत के नए नियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं। और इन्हें इसलिए लागू किया गया ताकि पायलटों को पर्याप्त आराम मिले और उड़ानों की सुरक्षा बरकरार रहे। हालांकि एयरलाइंस के लिए खुद को इस नियम के तहत इतनी जल्दी ढालना आसान नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed