Jio और BSNL दोनों के पास है यह खास ब्रॉडबैंड प्लान, जानें किसमें है आपको फायदा
रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस जियो फाइबर की लॉन्चिंग के बाद से भारतीय ब्रॉडबैंड बाजार में एक अलग की तरह का कंप्टीशन चल रहा है। जियो ने कुछ दिन पहले ही 699 रुपये की शुरुआती कीमत पर अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस पेश की है जिसके बाद एयरटेल और बीएसएनएल जैसी कंपनियों ने भी अपने कई आकर्षक प्लान बाजार में उतारे। अब जियो और बीएसएनएल और जियो के प्लान की बात करें तो दोनों कंपनियों के पास 2,499 रुपये के प्लान हैं लेकिन सवाल यह है इनमें कौन-सी कंपनी का प्लान बेस्ट है। आइए जानते हैं...
JioFiber- 2,499 रुपये का डायमंड प्लान
जियो फाइबर के इस प्लान में 500एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में 1250GB डाटा मिलेगा, हालांकि इसके अलावा 250GB अतिरिक्त डाटा भी मिलेगा। इस तरह जियो फाइबर के डायमंड प्लान में कुल 1500GB यानी 1.5TB डाटा मिलेगा। इस प्लान में फ्री कॉलिंग के अलावा वीआर एक्सपेरियंस, 4के सेटअप बॉक्स और प्रीमियम कंटेंट का एक्सेस मिलेगा।
BSNL- 2,499 रुपये का प्लान
बीएसएनएल के 2,499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में रोज 40GB डाटा मिलेगा और डाटा की स्पीड 100Mbps होगी। ऐसे में आपको कुल 1200 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। रोज का डाटा खत्म होने के बाद प्लान की स्पीड 2एमबीपीएस हो जाएगी।