Jio GigaFiber: जियो के ग्राहकों को Free में मिलेगा एलईडी टीवी और 4K सेटटॉप बॉक्स
रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक में जियो फाइबर प्लान की लॉन्चिंग हो गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लॉन्चिंग के दौरान जियो फाइबर वेलकम ऑफर पेश किया जिसके तहत ग्राहकों को जियो के मौजूदा नंबर से ही जियो गीगा फाइबर का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा जियो फॉर एवर प्लान के साथ ग्राहकों को फ्री में एलईडी टीवी और 4के सेटटॉप बॉक्स फ्री में मिलेगा, हालांकि सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो सालाना प्लान लेंगे। कंपनी ने इसका नाम जियो फाइबर वेलकम ऑफर रखा है। अंबानी ने बताया कि हर महीने 1 करोड़ ग्राहक जियो से जुड़ रहे हैं।
जियो गीगाफाइबर के प्लान की कीमत
जियो टैरिफ के बेसिक प्लान की स्पीड 100 एमबीपीएस होगी, वहीं अधिकतम स्पीड 1000 एमबीपीएस होगी। जियो गीगाफाइबर के प्लान की कीमत 700 रुपये से लेकर 10,000 रुपये प्रति महीने होगी। जियो गीगाफाइबर के तहत ग्राहक डाटा या वॉयस सिर्फ एक के लिए ही पैसे खर्च करेंगे। यानी एक पर एक फ्री है। इसके तहक जियो गीगाफाइबर के ग्राहक अमेरिका और कनाडा में 500 रुपये महीने के प्लान से अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। जियो गीगाफाइबर की सुविधा ग्राहकों को 5 सितंबर से मिलेगी, हालांकि किस प्लान के साथ टीवी फ्री में मिलेगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। एजीएम के दौरान अंबानी ने बताया कि कंपनी 4जे से जल्द ही 4जी प्लस पर स्विच करने वाली है। साथ ही 5जी की लॉन्चिंग के बाद जियो के कम कीमत में 5जी पर स्विच कर पाएंगे।
लॉन्चिंग के दिन ही टीवी पर देख सकेंगे नई फिल्म
इवेंट के दौरान आकाश और ईशा अंबानी ने मिक्स रियल्टी (MR) पेश किया। इसे कंपनी की MR लैब में डिजाइन किया गया है। यह एक तरह से वीआर हेडसेट है। कंपनी ने इसका नाम जियो होलोबोर्ड रखा है और इसकी बिक्री जल्द ही बाजार में होगी। जियो फाइबर के साथ सभी ओटीटी के साथ साझेदारी मिलेगी। इवेंट के दौरान बताया गया कि जियो प्रीमियम के ग्राहक उसी दिन अपने घर पर नई फिल्म देख सकेंगे जिस दिन फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
टेस्टिंग के दौरान 5 लाख घरों में पहुंचा जियो गीगाफाइबर
जियो गीगाफाइबर के ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाएं