{"_id":"62736b3fdbe44756a8373824","slug":"jio-new-plan-launched-at-rs-333-with-disney-plus-hotstar-three-month-free-subscription","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jio का नया प्लान: कीमत 333 रुपये, Disney+ Hotstar के साथ मिलेंगे ये फायदे","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Jio का नया प्लान: कीमत 333 रुपये, Disney+ Hotstar के साथ मिलेंगे ये फायदे
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 05 May 2022 11:49 AM IST
सार
जियो के इस नए प्लान की कीमत 333 रुपये है जिसके साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ और जियो के सभी एप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे। जियो के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा।
विज्ञापन
Jio Rs 333 Plan
- फोटो : amarujala
विज्ञापन
विस्तार
रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्री-पेड प्लान पेश किया है जिसके साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है। जियो के इस नए प्लान के साथ Disney+ Hotstar का यह सब्सक्रिप्शन तीन महीने के लिए मिलेगा। जियो के इस नए प्लान की कीमत 333 रुपये है जिसके साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ और जियो के सभी एप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे।
Trending Videos
जियो के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। 333 रुपये के अलावा जियो ने 583 रुपये और 783 रुपये के भी दो अन्य प्लान पेश किए हैं। इन प्लान के साथ क्रमशः 56 दिनों और 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इन दोनों प्लान में 333 रुपये वाले प्लान के ही फायदे मिलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस प्लान को रिचार्ज कराने के बाद जियो के ग्राहकों को Disney+ Hotstar मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा और अपने जियो नंबर से उसमें लॉगिन करना होगा। जियो के नंबर पर आए ओटीपी से लॉगिन करने के बाद ग्राहक Disney+ Hotstar को एक्सेस कर पाएंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि प्लान की वैधता 28 दिनों की है और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन तीन महीने के लिए है।
वैसे आपको पता ही होगा कि जियो के अन्य प्लान के साथ भी Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, हालांकि ऐसे प्लान की कीमतें अधिक हैं। एक प्लान 499 रुपये का है जिसमें हर रोज 2 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मिलता है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही आई टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की नई रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2022 में रिलायंस जियो ने 4जी डाउनलोड स्पीड में तो बाजी मारी है, लेकिन ग्राहकों के मामले में जियो को इस बार भी नुकसान हुआ है। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2022 में 36.6 लाख ग्राहकों ने जियो का साथ छोड़ा है, वहीं एयरटेल को जियो के मुकाबले काफी फायदा हुआ है।