Jio के सेट टॉप बॉक्स पर रिलीज के दिन ही TV पर देख सकेंगे नई फिल्म, पढ़ें खास बातें
- वेलकॉम ऑफर के तहत फ्री में मिलेगा टीवी और 4के सेटटॉप बॉक्स
- आईटी स्टार्टअप्स के लिए Jio-Azure क्लाउड सर्विस फ्री
- जियो गीगाफाइबर प्लान की शुरुआती कीमत 700 रुपये
- गेमिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट और टेंसेट के साथ करार
विस्तार
रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक ख्तम हो गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लॉन्चिंग के दौरान जियो फाइबर वेलकम ऑफर पेश किया जिसके तहत ग्राहकों को जियो के मौजूदा नंबर से ही जियो गीगा फाइबर का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा जियो फॉर एवर प्लान के साथ ग्राहकों को फ्री में एलईडी टीवी और 4के सेट टॉप बॉक्स फ्री में मिलेगा। कंपनी ने इसका नाम जियो फाइबर वेलकम ऑफर रखा है। इसके अलावा जियो के ग्राहकों को फिल्म के रिलीज के दिन ही नई फिल्म को घर पर टीवी पर देखने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं रिलायंस एजीएम की खास बातें...
2018 में रिलायंस रिटेल ने हर दो सेकेंड में बेचा एक फोन
अंबानी ने शेयरधारकों को अधिक लाभांश और बोनस देने का वायदा किया। मुकेश अंबानी ने अगले 18 महीने यानी 31 मार्च 2021 तक कर्ज मुक्त कंपनी बनने के रोडमैप के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पिछले साल रिलायंस रिटेल ने हर चार सेकेंड में एक टीवी और हर दो सेकेंड में एक फोन बेचा। अंबानी ने बताया कि आज रिलायंस रिटेल दुनिया के 100 टॉप रिटेलर्सस में जगह बनाने वाली अकेली भारतीय रिटेलिंग कंपनी है। वहीं अगले 5 वर्षों में हमारा लक्ष्य दुनिया के टॉप 20 रिटेलर्स में शामिल होना का है।
आईटी स्टार्टअप्स के लिए Jio-Azure क्लाउड सर्विस फ्री
मुकेश अंबानी ने कहा कि छोटे दुकानदारों के लिए रिलायंस जियो मर्चेंट प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) सॉल्यूशन लाएगा, जो यूजर फ्रेंडली प्लेटफॉर्म होगा और इसके जरिए छोटे किराना दुकानदार मॉर्डन बनेंगे। देश में 3 करोड़ किराना दुकानदार और मर्चेंट हैं। अंबानी ने इसे 'न्यू कॉमर्स' का नाम दिया। उन्होंने कहा किआईटी स्टार्टअप्स के लिए Jio-Azure क्लाउड सर्विस फ्री होगी। उन्होंने बताया कि जियो के ग्राहक मौजूदा नंबर से ही गीगाफाइबर का कनेक्शन ले सकेंगे। जियो फाइबर वेलकम ऑफर के तहत जियो फॉर एवर प्लान के साथ फ्री में एलईडी टीवी और 4के सेटटॉप बॉक्स मिलेगा। ग्राहकों को ग्राहक डाटा या वॉयस सिर्फ एक के लिए ही पैसे खर्च करेंगे।
रिलायंस एजीएम एक नजर में..
- अमेरिका और कनाडा में 500 रुपये महीने के प्लान से अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे
- जिस दिन फिल्म रिलीज होगी, प्रीमियम ग्राहक उसी दिन टीवी पर देख सकेंगे
- ब्रॉडबैंड की कीमत 700 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक होगी
- ब्रॉडबैंड के बेसिक प्लान में मिलेगी 100mbps की स्पीड
- जियो फाइबर का कमर्शियल लॉन्च 05 सितंबर को
- जियो होलोबोर्ड के नाम से वीआर हेडसेट लॉन्च, जल्द शुरू होगी बिक्री
- इंटरनेट ऑफ थिंग्स, शॉपिंग और एजुकेशन पर फोकस
- सेट टॉप बॉक्स में मिलेगा वर्चुअल रियलिटी का सपोर्ट, टीवी पर ही होगी शॉपिंग
- गेमिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट और टेंसेट के साथ करार
- सभी तरह के गेमिंग कंसोल का मिलेगा सपोर्ट
- अपने स्मार्ट टीवी पर मिलेगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा
- ब्रॉडबैंड के साथ फ्री मिलेगा लैंडलाइन फोन