Jio का ऑफर: एक दाम में तीन लोगों की मौज, डाटा के साथ अमेजन प्राइम-नेटफ्लिक्स फ्री
जियो के इस प्लान को फैमिली प्लान की कैटेगरी में रखा गया है। इस प्लान में मेन कनेक्शन के अलावा दो अन्य कनेक्शन भी मिलते हैं यानी एक प्लान में तीन सिम कार्ड इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी।
विस्तार
रिलायंस जियो के पास तमाम तरह के प्री-पेड और पोस्टपेड प्लान मौजूद हैं। हर कोई अपनी सुविधा के हिसाब से रिचार्ज कराता है। आप भी ऐसा ही करते होंगे। जियो के प्री-पेड प्लान के बारे में लगभग सभी लोगों को जानकारी है लेकिन पोस्टपेड प्लान के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।
आज हम आपको जियो के एक ऐसे पोस्टपेड प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें एक प्लान में तीन लोगों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा और अमेजन प्राइम वीडियो के साथ नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। आइए जानते हैं इसके बारे में...
जियो के 799 रुपये वाले प्लान में मिलते हैं ये फायदे
जियो के इस प्लान को फैमिली प्लान की कैटेगरी में रखा गया है। इस प्लान में मेन कनेक्शन के अलावा दो अन्य कनेक्शन भी मिलते हैं यानी एक प्लान में तीन सिम कार्ड इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में कुल 150 जीबी डाटा मिलेगा।
नेटफ्लिक्स- अमेजन प्राइम वीडियो फ्री
साथ में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। इस प्लान में 200 जीबी तक डाटा रोलओवर की भी सुविधा मिलेगी। ओटीटी के तौर पर जियो के इस प्लान में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान में हर रोज 100 sms भी मिलेंगे। इसमें जियो टीवी और जियो क्लाउड का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा।