रिलायंस AGM: जियो ने लॉन्च की वॉयस असिस्टेंट ‘RIYA’, अब कंटेंट सर्च करना होगा और भी आसान
Jio RIYA Voice Assistant: रिलायंस की 48वीं वार्षिक आम बैठक (Reliance AGM) में जियो ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा कदम उठाते हुए नई वॉयस असिस्टेंट RIYA और वॉयस प्रिंट फीचर पेश किया। इनकी मदद से यूजर्स अब कंटेंट खोजने और देखने का अनुभव पहले से कहीं आसान पाएंगे।

विस्तार
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 48वीं AGM में जियो ने एक साथ कई नई तकनीकें पेश कीं। इनमें सबसे खास रही वॉयस-इनेबल्ड सर्च असिस्टेंट RIYA, जिसे जियो फ्रेम्स और पीसी के साथ पेश किया गया।

कंटेंट सर्च होगा और भी आसान
नई असिस्टेंट RIYA की मदद से यूजर्स अब केवल वॉयस कमांड देकर कंटेंट खोज सकेंगे। यह टूल बेहद तेज और सरल तरीके से परिणाम दिखाता है, जिससे यूज़र्स का समय बचेगा और उन्हें स्मूद डिजिटल अनुभव मिलेगा।
वॉयस प्रिंट से अपनी भाषा में देखें कंटेंट
AGM में जियो ने वॉयस प्रिंट फीचर भी पेश किया, जो खासतौर पर खेल और मनोरंजन प्रेमियों के लिए है। यह फीचर यूजर्स को अपनी पसंदीदा भारतीय भाषा में कंटेंट देखने का विकल्प देता है। JioHotstar एप पर इसका उपयोग करके लोग क्रिकेट, फिल्मों और अन्य मनोरंजन कंटेंट को अपनी मातृभाषा में असली आवाज और परफेक्ट लिप-सिंक के साथ देख सकेंगे।
क्यों खास है यह फीचर?
- भारत की भाषाई विविधता को ध्यान में रखते हुए यह इसे डिजाइन किया गया है।
- जियो का कहना है कि वॉयस प्रिंट से कंटेंट का अनुभव बेहद स्थानीय और व्यक्तिगत महसूस होगा।
- चाहे रोमांचक क्रिकेट मैच हो या कोई ब्लॉकबस्टर मूवी, यूजर्स उसे अपनी भाषा में देख पाएंगे।
- इससे डिजिटल मनोरंजन का अनुभव और भी ज्यादा रियल और इंटरेक्टिव हो जाएगा।
भारतीय दर्शकों के लिए बड़ा कदम
जियो का यह कदम भारतीय भाषाओं के करोड़ों दर्शकों तक पहुंचने की दिशा में अहम माना जा रहा है। कंपनी का फोकस है कि देशभर में अलग-अलग भाषा बोलने वाले यूजर्स को भी समान टेक्नोलॉजी अनुभव मिले।