{"_id":"691d8c782ea5577134018b76","slug":"jio-rolls-out-google-gemini-pro-plan-for-free-know-how-to-register-claim-offer-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"शानदार ऑफर: 35,000 का प्रोडक्ट फ्री में दे रहा Jio! 18 महीने मुफ्त में चलाएं Gemini 3, ऐसे उठाएं फायदा","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
शानदार ऑफर: 35,000 का प्रोडक्ट फ्री में दे रहा Jio! 18 महीने मुफ्त में चलाएं Gemini 3, ऐसे उठाएं फायदा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:54 PM IST
सार
Jio Google Gemini 3 Offer: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपनी एआई सेवाओं में बड़ा अपडेट करते हुए Google के नए Gemini 3 मॉडल को Jio Gemini Pro Plan में शामिल कर दिया है। कंपनी यह प्लान अनलिमिटेड 5G यूजर्स को पूरे 18 महीने तक मुफ्त दे रही है।
विज्ञापन
Jio यूजर्स के लिए बड़ा ऑफर
- फोटो : Jio
विज्ञापन
विस्तार
भारत में AI सर्विसेज की रेस एक बार फिर तेज हो गई है। Jio ने मंगलवार को Google के लेटेस्ट Gemini 3 मॉडल को अपनी Jio Gemini Pro Plan सेवाओं में जोड़ने का एलान किया। खास बात यह है कि अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान रखने वाले सभी Jio ग्राहकों को यह प्रीमियम एआई प्लान पूरे 18 महीने तक बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।
ऐसे उठाएं Gemini Pro Plan का फायदा
कंपनी के मुताबिक, Jio Gemini Pro Plan की कीमत लगभग 35,100 रुपये होती है, जिसे पहले केवल युवाओं के लिए सीमित ऑफर के रूप में उपलब्ध कराया गया था। अब इसे सभी योग्य 5G ग्राहकों के लिए बढ़ा दिया गया है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आप MyJio एप में दिख रहे Register Interest ऑप्शन में अपना इंटरेस्ट दर्ज करा सकते हैं। ऑफर के लिए अपना इंटरेस्ट दर्ज कराने के बाद इसे 21 नवंबर से क्लेम किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: इस साल AWS, Cloudflare और Microsoft की आउटेज से लड़खड़ाया इंटरनेट, कई बड़े प्लेटफॉर्म हुए डाउन
Jio ने क्यों शामिल किया Gemini 3?
Google ने हाल ही में Gemini 3 को लॉन्च करते हुए इसे अब तक का "सबसे इंटेलिजेंट मॉडल" बताया है। कंपनी का दावा है कि यह नया मॉडल जटिल समस्याओं को समझने और गहरी रीजनिंग करने में पहले से कहीं बेहतर है। Gemini 3 के रिलीज के साथ ही इसे गूगल सर्च में भी इंटीग्रेट कर दिया गया है। अब यह गूगल के सर्च पेज पर AI Mode के जरिए अधिक स्मार्ट और डायनेमिक रिजल्ट प्रदान करेगा।
Google ने यह भी बताया कि Gemini 3 को जेमिनी एप, AI Studio, Vertex AI और नई एजेंटिक डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म Google Antigravity में भी जोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: गूगल ने लॉन्च किया सबसे एडवांस जेमिनी 3 मॉडल, अब सर्च रिजल्ट होंगे और भी स्मार्ट
टेलीकॉम में AI की बढ़ती रेस
Jio का यह कदम ऐसे समय आया है जब भारतीय टेलीकॉम कंपनियां अपने नेटवर्क, सेवाओं और कस्टमर एंगेजमेंट को बेहतर बनाने के लिए AI का बड़े पैमाने पर उपयोग कर रही हैं। नए Gemini 3 मॉडल के साथ Jio अपने AI इकोसिस्टम को और मजबूत करना चाहती है।
Trending Videos
ऐसे उठाएं Gemini Pro Plan का फायदा
कंपनी के मुताबिक, Jio Gemini Pro Plan की कीमत लगभग 35,100 रुपये होती है, जिसे पहले केवल युवाओं के लिए सीमित ऑफर के रूप में उपलब्ध कराया गया था। अब इसे सभी योग्य 5G ग्राहकों के लिए बढ़ा दिया गया है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आप MyJio एप में दिख रहे Register Interest ऑप्शन में अपना इंटरेस्ट दर्ज करा सकते हैं। ऑफर के लिए अपना इंटरेस्ट दर्ज कराने के बाद इसे 21 नवंबर से क्लेम किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: इस साल AWS, Cloudflare और Microsoft की आउटेज से लड़खड़ाया इंटरनेट, कई बड़े प्लेटफॉर्म हुए डाउन
Jio ने क्यों शामिल किया Gemini 3?
Google ने हाल ही में Gemini 3 को लॉन्च करते हुए इसे अब तक का "सबसे इंटेलिजेंट मॉडल" बताया है। कंपनी का दावा है कि यह नया मॉडल जटिल समस्याओं को समझने और गहरी रीजनिंग करने में पहले से कहीं बेहतर है। Gemini 3 के रिलीज के साथ ही इसे गूगल सर्च में भी इंटीग्रेट कर दिया गया है। अब यह गूगल के सर्च पेज पर AI Mode के जरिए अधिक स्मार्ट और डायनेमिक रिजल्ट प्रदान करेगा।
Google ने यह भी बताया कि Gemini 3 को जेमिनी एप, AI Studio, Vertex AI और नई एजेंटिक डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म Google Antigravity में भी जोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: गूगल ने लॉन्च किया सबसे एडवांस जेमिनी 3 मॉडल, अब सर्च रिजल्ट होंगे और भी स्मार्ट
टेलीकॉम में AI की बढ़ती रेस
Jio का यह कदम ऐसे समय आया है जब भारतीय टेलीकॉम कंपनियां अपने नेटवर्क, सेवाओं और कस्टमर एंगेजमेंट को बेहतर बनाने के लिए AI का बड़े पैमाने पर उपयोग कर रही हैं। नए Gemini 3 मॉडल के साथ Jio अपने AI इकोसिस्टम को और मजबूत करना चाहती है।