सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Kim Kardashian Says ChatGPT Made Her Fail Legal Exams

ChatGPT: सेलिब्रिटी किम कार्दशियन ने चैटजीपीटी को बताया अपनी पढ़ाई का विलेन, कानूनी पढ़ाई में हुईं फेल

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 06 Nov 2025 03:52 PM IST
सार

अमेरिकन सेलिब्रिटी किम कार्दशियन ने ओपनएआई समर्थित चैटबॉट चैटजीपीटी पर लगातार गलत जबाव देने की वजह से परीक्षा में फेल होने के आरोप लगाए हैं। किम ने चैटबॉट को 'फ्रेनेमी' कहा, जिसका मतलब होता है एक ऐसा दुश्मन जो दोस्त होने का दिखावा करता है। 

विज्ञापन
Kim Kardashian Says ChatGPT Made Her Fail Legal Exams
ChatGPT - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका की प्रसिद्ध सेलिब्रिटी किम कार्दशियन ने ओपनएआई समर्थित चैटबॉट चैटजीपीटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किम कानून की पढ़ाई के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल करती हैं। उनका कहना है कि चैटजीपीटी के लगातार गलत जबाव देने की वजह से वो परीक्षा में फेल हो गई। किम ने चैटबॉट को 'फ्रेनेमी' कहा, जिसका मतलब होता है एक ऐसा दुश्मन जो दोस्त होने का दिखावा करता है। उनका कहना था कि चैटबॉट कथित तौर पर गलती पर बहस करता था। उन्होंने चैटबॉट के बहस का स्क्रीनशॉट भी अपने ग्रुप चैट पर साझा किया।

Trending Videos

परीक्षा में खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार चैटजीपीटी: किम कार्दशियन

किम कार्दशियन ने परीक्षा में खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार सीधे तौर पर चैटजीपीटी को बताया है। 'इंटरटेनमेंट वीकली' की एक रिपोर्ट के अनुसार, किम ने चैटजीपीटी पर आश्रित रहने का खुलासा एक रियल्टी शो 'वैनिटी फेयर' के दौरान किया जब टेयाना टेलर ने उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट किया। किम ने कहा, "चैटजीपीटी हमेशा गलत होता है, इसने मुझे हमेशा ही परीक्षाओं में फेल कराया है, और जब मैं इस पर गुस्सा करके चिल्लाती हूं कि तुमने मुझे फेल करा दिया, तुमने ऐसा क्यों किया? तो ये मुझसे बहस करता है" उन्होंने आगे कहा, "मैं चैटजीपीटी का इस्तेमाल कानूनी परामर्श के लिए करती हूं, तो जब भी मुझे किसी प्रश्न का उत्तर जानना होता है तो, मैं प्रश्न की फोटो लेकर उसको सीधे चैटजीपीटी पर भेज देती हूं। किम ने यह स्पष्ट रूप से नहीं बताया कि, क्या वे चैटजीपीटी का उपयोग परीक्षा में नकल के लिए करती हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन


2019 में किम ने बताया था कि वे अपने बचे हुए समय में कानून की तैयारी कर रही हैं उन्होंने 2021 में घोषणा की कि उन्होंने "बेबी बार" परीक्षा पास कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बार परीक्षा जुलाई में दी थी और अब वे उसके परिणाम का इंतजार कर रही हैं।

किम चैटजीपीटी को देना चाहती हैं गिल्ट ट्रिप 

उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया कि उनके परीक्षा को प्रभावित करने के लिए वे चैटबॉट को 'गिल्ट ट्रिप' देना यानी 'दोषी महसूस कराना' चाहती थीं। मैं चैटबॉट से बात करती थी और कहती थी "तुम मुझे परीक्षा में फेल करा दोगे, ये जानकर तुम्हें कैसा महसूस हो रहा है? तुम्हे वास्तव में इन प्रश्नों के जवाब पता होने चाहिए"  और इसपर चैटजीपीटी जवाब देता है कि "ये उत्तर बस आपको ये सिखाने कि लिए है कि अपने स्वाभाविक प्रवृत्ति पर भरोसा रखो, तुम्हें सारे उत्तर पहले से ही पता हैं। किम चैटजीपीटी को 'फ्रेनिमी' या 'टॉक्सिक फ्रेंड' मानती हैं और कहती हैं "मुझे इनसे मदद चाहिए, लेकिन ये मुझे लाइफ लेसन देते हैं और थेरेपिस्ट बन जाते हैं। मैं स्क्रीनशॉट लेकर ग्रुप चैट में भेजती हूं, देखो ये मुझे कैसे जवाब दे रहा है"

पिछले साल का विवाद

पिछले साल हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कार्लेट जोहानसन के आवाज की नकल करने के आरोप को ओपनएआई ने खारिज किया था। कंपनी का कहना था कि उन्होंने पहले ही वॉइस एक्टर चुन लिया था और जोहानसन को ऑफर किया था, जिसे उन्होंने पर्सनल वजहों से ठुकरा दिया। बाद में ओपनएआई ने जोहानसन के आपत्ति पर उनके आवाज का इस्तेमाल रोक दिया और माफी मांगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed