{"_id":"690b4badb1bfb8a58b0efea5","slug":"maharashtra-becomes-the-first-state-to-collaborate-with-starlink-to-deploy-satellite-based-internet-services-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Starlink: स्टारलिंक से जुड़ने वाला पहला राज्य बना महाराष्ट्र, सैटेलाइट सर्विसेज के लिए हाथ मिलाया","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Starlink: स्टारलिंक से जुड़ने वाला पहला राज्य बना महाराष्ट्र, सैटेलाइट सर्विसेज के लिए हाथ मिलाया
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Thu, 06 Nov 2025 03:51 PM IST
सार
महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को एलान किया कि उसने अरबपति एलन मस्क की सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी स्टारलिंक के साथ पार्टनरशिप की है। इस डील के तहत राज्य में सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सर्विसेज शुरू की जाएंगी।
विज्ञापन
स्टारलिंक इंटरनेट
- फोटो : Starlink
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को एलन मस्क की सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी स्टारलिंक के साथ समझौते का एलान किया है। इस डील के तहत राज्य में सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सर्विसेज शुरू की जाएंगी। मजेदार बात ये है कि महाराष्ट्र ऐसा करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है।
Trending Videos
सरकार ने स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) साइन किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी कि इस करार का मकसद सरकारी संस्थानों, ग्रामीण इलाकों और पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को सैटेलाइट इंटरनेट से जोड़ना है, खासकर जैसे गढ़चिरोली, नंदुरबार, वाशिम और धाराशिव जैसे जगहों पर जहां नेटवर्क की दिक्कत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टारलिंक दुनिया की सबसे बड़ी आईसीटी (इनफॉरमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी) कंपनियों में से एक है और इसके पास सबसे ज्यादा कम्युनिकेशन सैटेलाइट्स हैं। फडणवीस ने एक्स पर लिखा, "हमें गर्व है कि ये कंपनी भारत में आ रही है और महाराष्ट्र के साथ पार्टनरशिप कर रही है।"
ये डील महाराष्ट्र के डिजिटल महाराष्ट्र मिशन को सपोर्ट करेगी और आगे बढ़ाएगी। साथ ही ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल), कोस्टल डेवलपमेंट (तटीय विकास) और डिजास्टर मैनेजमेंट (आपदा प्रबंधन) जैसे प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ी होगी।
फडणवीस ने कहा, "इस फैसले के साथ महाराष्ट्र सैटेलाइट-बेस्ड डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में देश का लीडर बनेगा। ये फ्यूचर-रेडी महाराष्ट्र की तरफ एक बड़ा कदम है और पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को ग्राउंड लेवल पर मजबूत करेगा।"