Motorola: मोटोरोला ने 15,999 रुपए में लॉन्च किया मोटो G67 पावर, जानिए किस-किस स्मार्टफोन से होगी सीधी टक्कर
मोटोरोला ने अपना बैटरी फोकस्ड फोन मोटो G67 पावर लॉन्च कर दिया है। यह फोन 'पावर' यानि बैटरी ओरिएंटेड फोन रहने वाला है। इसे हम मिड रेंज कैमरा फोन भी कह सकते हैं। यह फोन 15,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है।
विस्तार
मोटोरोला ने आज यानी 5 नवंबर (बुधवार) को अपना बैटरी फोकस्ड फोन मोटो G67 पावर लॉन्च कर दिया है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट होता है, यह फोन 'पावर' यानी बैटरी ओरिएंटेड फोन रहने वाला है। इसे हम मिड रेंज कैमरा फोन भी कह सकते हैं। क्योंकि इस फोन में आपको अच्छा कैमरा देखने को मिलेगा। यह फोन 15,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है। जिस पर कुछ कार्ड डिस्काउंट के जरिए और छूट मिल सकती है। यह फोन 12 नवंबर से फ्लिपकार्ट, रिटेल स्टोर्स और मोटोरोला की वेबसाइट पर बिकना शुरू होगा। 15 हजार में ये फोन एक बजट किलर होने वाला है, क्योंकि इस फोन में प्राइज के हिसाब से काफी अच्छे फीचर्स मिलते हैं।
अगर स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो मोटो G67 पावर 5G में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 (4 नैनोमीटर) का प्रोसेसर मिलता है, इसमें आपको 6.7 इंच की फुल एचडी+ (1080×2400) डिस्प्ले मिल जाती है जो 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इस फोन में 8 जीबी की फिजिकल रैम के साथ 24 जीबी वर्चुअल रैम मिल जाती है, जो 128 जीबी/256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आती है। अगर कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सेल Sony LYT-600 मेन + 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड + ऑक्सिलरी 'टू-इन-वन' सेंसर के साथ मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 7,000 mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी मिल जाती है। अगर फोन की मजबूती की बात करें तो इसमें MIL-810H सर्टिफिकेशन, IP64 डस्ट/स्पलैश रेजिस्टेंस, गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन मिलता है जो फोन की सुरक्षा करता है। इस फोन की कीमत 15,999 रुपए है लेकिन ये फोन बैंक ऑफर के साथ 1,000 डिस्काउंट के साथ 14,999 का मिल जाएगा।
इस फोन की प्राइज रेंज में आने वाले कुछ फोन हैं जो इसको कड़ी टक्कर दे सकते हैं। ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन का चुनाव हमने आपके लिए किया है, जो समान स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं और दमदार परफॉरमेंस देते हैं। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो फोन।
रियल्मी P4 5G
रियल्मी P4 5G में आपको 6.77 इंच की एमोलेड डिस्प्ले (1080×2392) मिल जाती है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 Hz है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा (4 नैनोमीटर) प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसमें 6 जीबी/8 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी की स्टोरेज मिल जाएगी। अगर कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सेल मेन + 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरे के साथ 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है। इसमें 7,000 mAh की 'टाइटन बैटरी' देखने को मिलती है जो 80 वॉट अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन में रियल्मी यूआई सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 15 आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है। इस फोन का बेसिक वेरिएंट आपको 17,999 रुपए का मिल जाएगा
शाओमी रेडमी नोट 14 5G
इस फोन में आपको एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है। यह फोन 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जो '120Hz एमोलेड डिस्प्ले' सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025-अल्ट्रा (6 नैनोमीटर) प्रोसेसर मिलता है। साथ ही फोन में 6 जीबी/8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 50 मेगापिक्सेल + 8 मेगापिक्सेल + 2 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। साथ ही फोन में 5,110 mAh की बैटरी और 45 वॉट का फास्ट चार्जिंग मिल जाता है। फोन में हाइपर ओएस 1.0 मिलता है जो एंड्रॉयड 14 पर काम करता हैं। फोन के कीमत की बात करें तो ये आपको 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत में मिल जाएगा।
शाओमी रेडमी 15 5G
शाओमी रेडमी 15 5G में 6.9 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 144 Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 (6 नैनोमीटर) प्रोसेसर मिलता है, जिसमें रैम 4/8 जीबी रैम और 128/256 जीबी स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 50 मेगापिक्सेल का (मेन + सेकेंडरी) एआई डुअल कैमरा मिलता है। अगर बैटरी की बात करें तो इस फोन में 7,000 mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलती है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें हाईपरओएस 2.0 मिलता है, जो एंड्रॉयड 15 पर चलता है। यह फोन आपको 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ मिल जाएगा।
इनफीनिक्स नोट 50s 5G+
इस फोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जिसकी रेज्योल्यूशन 1080×2436 है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर मिलता है। इसमें 6 जीबी/8 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी स्टोरेज भी मिल जाता है। फोन में 64 मेगापिक्सेल + 2 मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 13 मेगापिक्सेल का कैमरा मिल जाता है। फोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 5,500 mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन XOS 15 ओएस पर चलता है जो एंड्रॉयड 15 बेस्ड है। यह फोन आपको 15,999 की शुरुआती कीमत के साथ मिल जाएगा।