{"_id":"690b5d3c9d3bf11b0a0bcc9e","slug":"tcs-and-abb-extends-18-year-partnership-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"TCS: टीसीएस और एबीबी ने 18 साल पुरानी साझेदारी को आगे बढ़ाया, एआई आधारित आईटी सिस्टम तैयार करेंगी कंपनियां","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
TCS: टीसीएस और एबीबी ने 18 साल पुरानी साझेदारी को आगे बढ़ाया, एआई आधारित आईटी सिस्टम तैयार करेंगी कंपनियां
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Thu, 06 Nov 2025 03:51 PM IST
सार
टीसीएस और एबीबी ने अपनी 18 साल पुरानी साझेदारी को आगे बढ़ाया है। अब दोनों कंपनियां मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित आईटी सिस्टम तैयार करेंगी।
विज्ञापन
टीसीएस
- फोटो : Agency
विज्ञापन
विस्तार
टीसीएस और एबीबी ने अपनी 18 साल पुरानी साझेदारी को आगे बढ़ाया है। अब दोनों कंपनियां मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित आईटी सिस्टम तैयार करेंगी। इसका फायदा एबीबी को अपने डिजिटल सिस्टम को और मॉडर्न और स्मार्ट बनाने में मिलेगा।
Trending Videos
यह नया समझौता एबीबी के आने वाले होस्टिंग मॉडल को संभालने में मदद करेगा। नया आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से ज्यादा आसान, तेज और भरोसेमंद होगा। टीसीएस की टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री की समझ, एबीबी के भरोसेमंद प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर एक मजबूत भविष्य की नींव बनाएगी। साथ ही, टीसीएस का सर्विस प्लेटफॉर्म मर्जर, नई कंपनी खरीदने या किसी हिस्से को अलग करने में एबीबी को ज्यादा पहुंच मुहैया कराएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीसीएस अपने क्लाउड और डाटा आधारित सिस्टम से एबीबी को कार्बन फुटप्रिंट यानी प्रदूषण कम करने में भी मदद करेगा। पिछले 18 वर्षों में टीसीएस और एबीबी ने कई प्रोजेक्ट्स साथ किए हैं। जैसे ईआरपी (ERP) सिस्टम लगाना, क्लाउड में डाटा शिफ्ट करना और डाटा सेंटर्स को एक जगह लाना। अब यह नया करार उसी लंबे रिश्ते को और आगे बढ़ाएगा और एबीबी के आईटी सिस्टम को और ज्यादा आधुनिक बनाएगा। ताकि कंपनी विद्युतीकरण और स्वचालन के अगले दौर में तेजी से नवाचार कर सके।