सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   man dies after falling from broken bridge while following Google Maps family sued company

Google Maps: गूगल मैप फॉलो करते समय टूटे पुल से गिरा युवक, मौत, परिवार ने कंपनी पर किया मुकदमा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Thu, 21 Sep 2023 02:58 PM IST
विज्ञापन
सार

जब पैक्सन अपनी कार को लेकर उस पुल पर चढ़ें को उनकी कार पुल से 20 फीट नीचे गिर गई, जिससे वह डूब गए और उनकी मौत हो गई।

man dies after falling from broken bridge while following Google Maps family sued company
Google Maps - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

गूगल मैप्स का उपयोग करते समय सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके द्वारा सुझाए गए रास्ते कई बार खतरनाक हो सकते हैं। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में देखने को मिला। जहां गूगल मैप को फॉलो करते हुए एक व्यक्ति टूटे पुल से नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई। अब उसके परिवार ने कंपनी पर मुकदमा दर्ज किया है। चलिए जानते हैं पूरा मामला...

Trending Videos

स्काई न्यूज के अनुसार, यह पिछले साल सितंबर का मामला है। हादसा तब हुआ जब अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में एक मेडिकल कंपनी में सेल्समैन फिलिप पैक्सन, रात में अपनी बेटी के नौवें जन्मदिन की पार्टी मनाकर घर जा रहे थे। वह डायरेक्शन के लिए गूगल मैप्स को फॉलो कर रहे थे। नेविगेशन सिस्टम ने उन्हें एक टूटे पुल पर पहुंचा दिया, जिसपर कोई चेतावनी बैरिकेड भी नहीं था। दुखद बात यह है कि जब पैक्सन अपनी कार को लेकर उस पुल पर चढ़ें को उनकी कार पुल से 20 फीट नीचे गिर गई, जिससे वह डूब गए और उनकी मौत हो गई।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

परिवार ने कंपनी पर किया मुकदमा

फिलिप के परिवार ने इस लापरवाही के लिए कंपनी पर मुकदमा दर्ज किया है। फिलिप की पत्नी एलिसिया पैक्ससन द्वारा दायर मुकदमे में यह आरोप लगाया गया है कि गूगल मैप्स खतरनाक स्थिति के बावजूद, वर्षों से ड्राइवरों को इस ढह गए पुल का उपयोग करने का निर्देश दे रहा था। दरअसल, यह पुल करीब नौ साल पहले ही आधा टूट चुका है। लोगों ने कथित तौर पर पुल की अनुपयोगीता के बारे में गूगल को सचेत भी किया था। इसके अलावा दुर्घटना स्थल हिकॉरी के एक निवासी ने पुल के ढहने की जानकारी गूगल मैप्स के Suggest an Edit (संपादन का सुझाव दें) को भी दी थी। इसके बाद भी नेविगेशन सिस्टम सजेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया।  

 

परिवार का आरोप है कि फिलिप पैक्सन की दुखद मौत के बाद भी गूगल मैप्स को एक बार फिर खतरनाक पुल के बारे में सूचित किया गया था और बताया गया कि पैक्सन ने उस मार्ग का उपयोग करते हुए अपनी जान गंवा दी थी। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के लगभग छह महीने बाद भी गूगल मैप्स ने ढहे हुए पुल को सजेशन सड़क के रूप में दिखाना जारी रखा।

 

गूगल ने दी सफाई

गूगल के एक प्रवक्ता ने जोस कास्टानेडा ने पैक्सन परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि हमारा लक्ष्य मैप्स में सटीक रूटिंग जानकारी प्रदान करना है, और हम इस मुकदमे की समीक्षा कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed