सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   marks and spencer facing cyber attack online orders and recruitment halted loss over 750 million euros

Cyber Attack: कपड़े बेचने वाली कंपनी पर हुआ बड़ा साइबर अटैक, 7000 करोड़ से ज्यादा डूबे, नई भर्तियों पर लगी रोक

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 05 May 2025 07:04 PM IST
विज्ञापन
सार

Cyber Attack On Marks & Spencer: कपड़े बेचने वाली कंपनी मार्क्स एंड स्पेंसर पर बड़ा साइबर हमला हुआ है। कंपनी लगभग एक हफ्ते से ऑनलाइन सामान नहीं बेच पा रही है। फिलहाल, कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर खरीदारी बंद है।

marks and spencer facing cyber attack online orders and recruitment halted loss over 750 million euros
M&S की वेबसाइट हुई ठप - फोटो : AI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

आज के दौर में मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए साइबर अटैक एक नया सिरदर्द बन गया है। हाल ही में ब्रिटिश अपैरल ब्रांड मार्क्स एंड स्पेन्सर (Marks & Spencer) पर हुए साइबर हमले के वजह से कंपनी मुश्किलों से जूझ रही है। कंपनी के ग्लोबल ऑपरेशन बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। वहीं, कंपनी ने कुछ देशों में ऑनलाइन ऑर्डर लेना बंद क दिया है।
Trending Videos


रिपोर्टों के मुताबिक कंपनी ने जॉब के लिए आवेदन भी लेना बंद कर दिया है और नई भर्तियों पर भी रोक लगा दी है। इस साइबर हमले में कंपनी को हर दिन लाखों डॉलर का नुकसान होने की बात कही जा रही है। वहीं एक और रिटेलर हैरोड्स (harrods) पर भी साइबर हमला होने का दावा किया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

marks and spencer facing cyber attack online orders and recruitment halted loss over 750 million euros
मार्क्स एंड स्पेंसर (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : AI
M&S को हुआ तगड़ा नुकसान 
इस साइबर हमले से मार्क्स एंड स्पेन्सर के ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों स्टोर्स प्रभावित हुए हैं। कंप्यूटर सिस्टम्स हैक होने के कारण लगभग एक सप्ताह से कंपनी ग्राहकों से नया ऑर्डर नहीं ले पा रही है। इस वजह से स्टोर्स से कई ग्राहकों को लौटना पड़ रहा है और बिक्री में गिरावट के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है। साइबर अटैक से कंपनी को 750 मिलियन यूरो (करीब 7500 करोड़ रुपये) का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

इसी बीच कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव स्टुअर्ट मैकिन ने कहा है कि इस सप्ताह से ऑफलाइन स्टोर्स पर सेवाएं बहाल हो जाएंगी और ग्राहक खरीदारी के लिए आ सकते हैं। हालांकि,ऑनलाइन सिस्टम को पूरी तरह से री-स्टोर करने में लगभग एक महीने का समय लग जाएगा।

वेबसाइट और एप से नहीं हो रही खरीदारी
कंपनी ने बतौर अपनी ग्लोबल बेबसाइट पर साइबर अटैक के चलते सेवाओं के उपलब्ध न होने का नोटिस भी लगाया है। कंपनी ने कहा है कि उसकी डॉट कॉम (.com) वेबसाइट, एप और मोबाइल ब्राउजर काम नहीं कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें खेद है। हालांकि, ग्राहक कंपनी के स्टोर्स से खरीदारी कर सकते हैं।

इस ग्रुप का हो सकता है हाथ
मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि ब्रिटिश ब्रांड मार्क्स एंड स्पेन्सर पर रैनसम अटैक हुआ है जिसे "स्कैटर्ड स्पाइडर" नाम के किसी हैकिंग ग्रुप ने अंजाम दिया है। रैनसम अटैक में वेबसाइट या कम्प्यूटर सिस्टम को हैक करके कुछ अहम जानकारियां या डेटा चुरा लिया जाता है। फिर उन्हें लीक करने से रोकने के लिए फिरौती की मांग की जाती है। कंपनी का कहना है कि नेशनल क्राइम एजेंसी इस हमले की जाच कर रही है और जल्द ही सेवाओं को पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed