{"_id":"64ca4dc6133b973f890b9578","slug":"meesho-removed-52-lakh-counterfeit-and-restricted-products-in-last-6-months-2023-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meesho पर बिक रहे थे लाखों नकली सामान, कंपनी ने छह महीने में हटाए 52 लाख प्रोडक्ट","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Meesho पर बिक रहे थे लाखों नकली सामान, कंपनी ने छह महीने में हटाए 52 लाख प्रोडक्ट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Wed, 02 Aug 2023 06:09 PM IST
सार
प्रोजेक्ट सुरक्षा सिस्टम ने 12,000 से अधिक नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं के अकाउंट का पता लगाया है और उन्हें प्लेटफॉर्म तक पहुंचने से ब्लॉक कर दिया है।
विज्ञापन
Meesho
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
यदि आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Meesho का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। मीशो ने पिछले छह महीनों में लगभग 42 लाख नकली और नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रोडक्ट और 10 लाख प्रतिबंधित प्रोडक्ट को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है।
Trending Videos
विक्रेताओं को भी किया गया ब्लॉक
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लेटफॉर्म से हटाए गए कुल प्रोडक्ट मीशो के प्लेटफार्म पर लिस्टेड कुल प्रोडक्ट के 5 प्रतिशत से भी कम हैं। मीशो ने कहा कि उसके "प्रोजेक्ट सुरक्षा" सिस्टम ने 12,000 से अधिक नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं के अकाउंट का पता लगाया है और उन्हें प्लेटफॉर्म तक पहुंचने से ब्लॉक कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में मीशो ने कहा कि इस प्रोजेक्ट ने प्रभावशाली परिणाम दिए हैं। पिछले छह महीनों में लगभग 42 लाख नकली और उल्लंघन कारी प्रोडक्ट लिस्टिंग और 10 लाख प्रतिबंधित प्रोडक्ट निष्क्रिय कर दिए गए हैं। कंपनी ने कहा कि फरवरी के बाद से नियमों का उल्लंघन कर लिस्टिंग के लिए प्लेटफार्म व्यूज में 80 प्रतिशत की कमी आई है, हालांकि अब यह प्लेटफॉर्म व्यूज का मात्र 0.1 प्रतिशत है।
मीशो के फाउंडर और चीफ टेक्निकल ऑफिसर संजीव बर्नवाल ने कहा कि कंपनी ने क्वालिटी चेक को लगातार मजबूत करने और नकली प्रोडक्ट और नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं की प्रभावी ढंग से पहचान करने के लिए कंप्यूटर विजन और नेचुरल लैंग्वेज समझ के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक समर्पित क्वालिटी और अनुपालन टीम भी है जो सक्रिय रूप से ऑटोमेटेड सिग्नल को वेरीफाई करती है और बदले में हमें धोखाधड़ी से निपटने में सक्षम बनाती है।