{"_id":"688471efa07515c3ab0ba35f","slug":"meta-appointed-chatgpt-co-creator-shengjia-zhao-as-chief-scientist-zuckerberg-informed-2025-07-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shengjia Zhao: Meta ने चैटजीपीटी के सह-निर्माता को बनाया चीफ साइंटिस्ट, जकरबर्ग ने दी जानकारी","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Shengjia Zhao: Meta ने चैटजीपीटी के सह-निर्माता को बनाया चीफ साइंटिस्ट, जकरबर्ग ने दी जानकारी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 26 Jul 2025 12:10 PM IST
विज्ञापन
सार
अब Meta के उन्नत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मिशन को नेतृत्व देंगे। Meta के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने शुक्रवार को Threads पोस्ट में इस बात की घोषणा की। उन्होंने लिखा, “इस भूमिका में Shengjia हमारे नए लैब के लिए अनुसंधान एजेंडा और वैज्ञानिक दिशा तय करेंगे, और मेरे तथा एलेक्स (Meta के Chief AI Officer Alexandr Wang) के साथ सीधे काम करेंगे।”

Mark Zuckerberg
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी Meta ने Shengjia Zhao को अपने नए सुपर इंटेलिजेंस लैब का चीफ साइंटिस्ट नियुक्त किया है। Zhao जो ChatGPT और GPT-4 के सह-निर्माताओं में से एक हैं, अब Meta के उन्नत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मिशन को नेतृत्व देंगे। Meta के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने शुक्रवार को Threads पोस्ट में इस बात की घोषणा की। उन्होंने लिखा, “इस भूमिका में Shengjia हमारे नए लैब के लिए अनुसंधान एजेंडा और वैज्ञानिक दिशा तय करेंगे, और मेरे तथा एलेक्स (Meta के Chief AI Officer Alexandr Wang) के साथ सीधे काम करेंगे।”

Trending Videos
कौन हैं Shengjia Zhao?
Zhao पहले OpenAI में रिसर्च साइंटिस्ट रह चुके हैं। उन्होंने ChatGPT, GPT-4 और OpenAI के कई अन्य छोटे मॉडल्स (जैसे GPT-4.1 और o3) के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हाल ही में कई अन्य OpenAI शोधकर्ता भी Meta से जुड़ चुके हैं, जिससे संकेत मिलता है कि AI टैलेंट को लेकर कंपनियों में होड़ तेज हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Meta की सुपर इंटेलिजेंस लैब क्या है?
हाल ही में Meta ने इस नई लैब की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य Llama मॉडल्स और भविष्य की आर्टिफिशियल जेनरल इंटेलिजेंस (AGI) तकनीक पर केंद्रित अनुसंधान करना है। यह लैब Meta की मौजूदा AI रिसर्च यूनिट FAIR (फेसबुक एआई रिसर्च) से अलग काम करती है Zhao इस सुपर इंटेलिजेंस के सह-संस्थापक भी हैं
Meta की रणनीति और आगे की दिशा
Meta, जो अब तक अपने Llama 4 मॉडल के औसत प्रदर्शन से जूझ रही थी, अब प्रतिस्पर्धी कंपनियों से टॉप रिसर्चर्स को आकर्षित कर रही है। Meta ने Silicon Valley में सबसे अधिक वेतन पैकेज और स्टार्टअप डील्स के जरिए टैलेंट को लुभाने की रणनीति अपनाई है। जकरबर्ग ने पहले कहा है कि Meta का लक्ष्य है “पूर्ण सामान्य बुद्धिमत्ता (फुल जेनरल इंटेलिजेंस)” बनाना और इसे ओपन-सोर्स के रूप में जारी करना।