{"_id":"6884b8e5346cc5124d0f638a","slug":"microsoft-copilot-now-has-a-face-here-s-how-the-ai-chatbot-looks-like-2025-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Microsoft Copilot: कोपायलट को मिला चेहरा, अब आप इस एआई को देख भी सकते हैं","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Microsoft Copilot: कोपायलट को मिला चेहरा, अब आप इस एआई को देख भी सकते हैं
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 26 Jul 2025 04:55 PM IST
सार
Copilot Appearance की मदद से Microsoft का AI अब रियल-टाइम में फेस एक्सप्रेशन्स दिखाएगा, जैसे कि मुस्कराना, सिर हिलाना और अन्य नॉन-वर्बल इशारे। इससे चैटिंग अब और ज्यादा नेचुरल और इंसानी अनुभव जैसी लगेगी
विज्ञापन
Microsoft Copilot FACE
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Microsoft अब अपने AI चैटबॉट Copilot को एक चेहरा और हाव-भाव दे रहा है। इस नए प्रयोग को “Copilot Appearance” नाम दिया गया है और यह Copilot Labs के तहत प्रीव्यू में उपलब्ध है। यह प्रयोग Copilot को और भी इंटरैक्टिव और इंसानी जैसा बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
Trending Videos
Copilot अब मुस्कराएगा, सिर हिलाएगा और हाव-भाव दिखाएगा
Copilot Appearance की मदद से Microsoft का AI अब रियल-टाइम में फेस एक्सप्रेशन्स दिखाएगा, जैसे कि मुस्कराना, सिर हिलाना और अन्य नॉन-वर्बल इशारे। इससे चैटिंग अब और ज्यादा नेचुरल और इंसानी अनुभव जैसी लगेगी। Copilot अब आपकी आवाज को समझेगा और हाव-भाव के साथ जवाब देगा। इसमें कॉन्वर्सेशनल मेमोरी भी शामिल है यानी यह बातचीत के पिछले हिस्सों को याद रख सकता है
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे करें Copilot Appearance को एक्टिवेट?
यह सुविधा फिलहाल केवल वेब वर्जन में सीमित रूप से उपलब्ध है और इसके लिए:
- Copilot में माइक्रोफोन आइकन पर क्लिक करें और Voice Mode में जाएं
- Voice Settings में जाएं
- वहां पर “Copilot Appearance” नाम का टॉगल ऑन करें
- अब अगर आप ‘हाय’ बोलते हैं या कोई सवाल पूछते हैं, तो Copilot मुस्कराकर और हाव-भाव के साथ जवाब देगा।