सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   pm modi to launch india mobile congress 2025 global tech summit

IMC 2025: पीएम मोदी आज करेंगे इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन, भारत की टेक्नोलॉजी पर होगी दुनिया की निगाहें

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 08 Oct 2025 04:49 AM IST
सार

India Mobile Congress 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अक्तूबर को एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन भारत की डिजिटल प्रगति, नवाचार और 5G, AI, IoT जैसी तकनीकों में उसकी वैश्विक क्षमता को प्रदर्शित करेगा।

विज्ञापन
pm modi to launch india mobile congress 2025 global tech summit
500 से ज्यादा स्टार्टअप होंगे शामिल - फोटो : India Mobile Congress
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत एक बार फिर डिजिटल दुनिया में अपनी ताकत दिखाने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (8 अक्तूबर) को दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 (IMC 2025) का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी और इनोवेशन फोरम माना जाता है, जहां भारत की तकनीकी प्रगति और डिजिटल नेतृत्व दुनिया के सामने पेश होगी।
Trending Videos


इस साल के कार्यक्रम में 150 से अधिक देशों के 1.5 लाख से ज्यादा आगंतुक और 7,000 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस भव्य आयोजन का मकसद भारत को ग्लोबल टेक्नोलॉजी हब के रूप में स्थापित करना है। आईएमसी 2025 का आयोजन 8 से 11 अक्तूबर के बीच दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सिंधिया ने की तैयारियों की समीक्षा
कार्यक्रम से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को यशोभूमि में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि IMC 2025 भारत में कनेक्टिविटी का नया युग शुरू करेगा, जहां 5G, AI, मशीन लर्निंग, IoT और सैटेलाइट कम्युनिकेशन जैसी तकनीकें दुनिया को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ेंगी।

सिंधिया ने कहा, “अब कहना गलत नहीं होगा कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि एशिया मोबाइल कांग्रेस बनने की दिशा में आगे बढ़ चुका है।”

8.8 करोड़ के निवेश के लिए होगी मुकाबला
आईएमसी में इस बार 6 प्रमुख ग्लोबल समिट्स आयोजित की जाएंगी, जो डिजिटल इनोवेशन के अलग-अलग क्षेत्रों पर केंद्रित होंगी। इनमें भारत 6G संगोष्ठी, AI शिखर सम्मेलन, साइबर सुरक्षा सम्मेलन, सैटकॉम समिट, आईएमसी एस्पायर प्रोग्राम और ग्लोबल स्टार्टअप वर्ल्ड कप का भारतीय संस्करण शामिल हैं।

स्टार्टअप वर्ल्ड कप में 15 फाइनलिस्ट 8.8 करोड़ रुपये तक के निवेश अवसर के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस मंच पर युवा इनोवेटर्स अपने आइडिया को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का मौका पाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed