{"_id":"653a2c5cb6c0a700480e3d39","slug":"scammers-steal-email-id-of-jewellery-store-and-scam-rs-18-lakh-from-its-bank-account-2023-10-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Scam: सिर्फ ईमेल आईडी की मदद से स्कैमर्स ने खाली कर दिया शख्स का बैंक अकाउंट, लगाया ₹18 लाख का चूना","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Scam: सिर्फ ईमेल आईडी की मदद से स्कैमर्स ने खाली कर दिया शख्स का बैंक अकाउंट, लगाया ₹18 लाख का चूना
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Thu, 26 Oct 2023 02:39 PM IST
विज्ञापन
सार
धोखेबाजों ने बैंक को गुमराह करने के लिए ज्वेलरी स्टोर के मालिक के ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया है और करीब 18 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

Scam Alert
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
भारत में ऑनलाइन स्कैम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है, जिसमें स्कैमर्स ने खुद को ज्वेलरी स्टोर का मालिक बताकर लाखों रुपये का स्कैम किया है। धोखेबाजों ने बैंक को गुमराह करने के लिए ज्वेलरी स्टोर के मालिक के ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया है और करीब 18 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। हालांकि, आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। चलिए जानते हैं पूरा मामला।
विज्ञापन
Trending Videos
ईमेल आईडी की मदद से लगाया चूना
टीओआई द्वारा रिपोर्ट किए गए मामले के अनुसार, स्कैमर्स ने ज्वेलरी की दुकान का ईमेल पता प्राप्त किया और इसका इस्तेमाल उस बैंक से संपर्क करने के लिए किया जहां दुकान का अकाउंट है। उस ईमेल आईडी का उपयोग करके, स्कैमर्स ने बैंक मैनेजर को एक ईमेल भेजा और उनसे दो अलग-अलग अकाउंट में 18 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। यह सोचकर कि यह एक वैध ईमेल है, बैंक प्रबंधक ने ईमेल में छोटे बदलावों पर ध्यान नहीं दिया और पैसे ट्रांसफर कर दिए।
टीओआई द्वारा रिपोर्ट किए गए मामले के अनुसार, स्कैमर्स ने ज्वेलरी की दुकान का ईमेल पता प्राप्त किया और इसका इस्तेमाल उस बैंक से संपर्क करने के लिए किया जहां दुकान का अकाउंट है। उस ईमेल आईडी का उपयोग करके, स्कैमर्स ने बैंक मैनेजर को एक ईमेल भेजा और उनसे दो अलग-अलग अकाउंट में 18 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। यह सोचकर कि यह एक वैध ईमेल है, बैंक प्रबंधक ने ईमेल में छोटे बदलावों पर ध्यान नहीं दिया और पैसे ट्रांसफर कर दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब ज्वेलरी स्टोर के मालिक ने व्यक्तिगत रूप से बैंक का दौरा किया और अनधिकृत लेनदेन के बारे में पूछताछ की, तो मैनेजर को एहसास हुआ कि बैंक के साथ धोखाधड़ी हुई है। फिर उन्होंने साइबर पुलिस को घटना की सूचना दी। जांच के दौरान, पुलिस ने अपराध में शामिल तीन संदिग्धों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
घोटालेबाजों ने बैंक को ऐसे दिया धोखा...
पुलिस के अनुसार, घोटालेबाजों ने एक परिष्कृत साइबर स्कैम का इस्तेमाल किया जिसे "मैन-इन-द-मिडिल" हमला कहा जाता है। ऐसे हमलों में एक हमलावर दो पक्षों के बीच संचार और डाटा आदान-प्रदान को रोकता है और इस जानकारी का उपयोग अपने फायदे के लिए करता है।
पुलिस के अनुसार, घोटालेबाजों ने एक परिष्कृत साइबर स्कैम का इस्तेमाल किया जिसे "मैन-इन-द-मिडिल" हमला कहा जाता है। ऐसे हमलों में एक हमलावर दो पक्षों के बीच संचार और डाटा आदान-प्रदान को रोकता है और इस जानकारी का उपयोग अपने फायदे के लिए करता है।
इस विशेष मामले में, घोटालेबाजों ने ज्वेलरी स्टोर की ईमेल आईडी चुरा ली और एक नकली आईडी बनाई जो असली जैसी ही दिखती थी। इसके बाद उन्होंने उस बैंक से संपर्क करने के लिए इस फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया जहां दुकान का अकाउंट है। जब बैंक मैनेजर को इस फर्जी ईमेल से मेल प्राप्त हुआ, तो उन्हें कोई मामूली बदलाव नजर नहीं आया और चूंकि बैंक मैनेजर पहले भी दुकान को ईमेल करता रहा था, इसलिए उसने नहीं सोचा कि कुछ भी गलत है और पैसे ट्रांसफर कर दिए।