Scam:सुप्रीम कोर्ट के वकील ने अमेजन से खरीदा आईफोन 15, लगा 38,000 रुपये का चूना
डिलीवरी वाले ने अपने सीनियर से बात कराई तो उसने कहा कि एक्सचेंज ऑफर को एक दूसरी टीम हैंडल करती है तो आपको ओटीपी बताना होगा। इसके बाद वकील ने डिलीवरी नहीं ली और आईफोन को रिटर्न कर दिया
विस्तार
ऑनलाइन स्कैम का शिकार कोई भी हो सकता है। चाहे वह कोई आम आदमी हो या फिर सुप्रीम कोर्ट का वकील ही क्यों ना हो। स्कैम का ताजा मामला सुप्रीम कोर्ट के वकील मुकुल पी उन्नी से जुड़ा हुआ है। मुकुल पी उन्नी ने अमेजन इंडिया से एक्सचेंज ऑफर में iPhone 15 खरीदा, लेकिन यह उन्हें काफी महंगा पड़ गया।
क्या है मामला?
सुप्रीम कोर्ट के वकील मुकुल पी उन्नी ने 21 जुलाई 2024 को अमेजन से अपने iPhone 13 को एक्सचेंज करते हुए आईफोन 15 ऑर्डर किया। जब डिलीवर वाला उनके घर पहुंचा तो उसने डिलीवरी के लिए उनसे एक ओटीपी मांगा। एक ओटीपी देने के बाद उसने एक और ओटीपी मांगा तो वकील ने मना कर दिया।
इसके बाद डिलीवरी वाले ने अपने सीनियर से बात कराई तो उसने कहा कि एक्सचेंज ऑफर को एक दूसरी टीम हैंडल करती है तो आपको ओटीपी बताना होगा। इसके बाद वकील ने डिलीवरी नहीं ली और आईफोन को रिटर्न कर दिया, लेकिन उनके पैसे अटक गए, क्योंकि उन्होंने प्री-पेड पेमेंट किया था।
This is the story of my worst experience with @amazonIN . On 21.07.2024, I ordered iPhone 15 from Amazon in exchange for my iPhone 13. On 22.07.2024, the delivery executive came at around 930 PM. I gave the OTP and took the product, and gave my phone to the executive. 1/9
— Mukund P Unny (@eminentjurist) August 1, 2024
अगले दिन मुकुल पी उन्नी ने अमेजन के कस्टमर केयर से रिफंड के लिए संपर्क किया तो उनसे कहा गया कि मामले की जांच चल रही है और 31 जुलाई तक इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। 31 जुलाई को अमेजन की ओर से बताया गया कि मामले को बंद कर दिया गया है और उन्हें कोई रिफंड नहीं मिलेगा। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी आपबीती बताई है। इस मामले पर अमर उजाला ने अमेजन इंडिया से पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया