सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   What will happen if the enemy country hack healthcare data of the whole country?

अगर पूरे देश के लोगों की बीमारी की संवेदनशील जानकारी दुश्मन देश को मिल गई तो क्या होगा?

अमित शर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Mon, 23 Nov 2020 05:25 PM IST
सार

  • आपकी बीमारी का डाटा है अरबों डॉलर का व्यापार
  • मरीज के आंकड़ों के लिए भारी कीमत चुकाने को तैयार रहती हैं मेडिकल कंपनियां...

विज्ञापन
What will happen if the enemy country hack healthcare data of the whole country?
healthcare data hack - फोटो : For Refernce Only
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आपकी किसी शारीरिक समस्या, बीमारी या इलाज की जानकारी बेहद निजी होती है। अगर किसी व्यक्ति की बीमारी से जुड़ी जानकारी उसकी कंपनी तक पहुंचती है, तो इससे उसकी नौकरी या प्रमोशन पर संकट आ सकता है। अगर मामला किसी महिला से जुड़ा हो तो यह और अधिक संवेदनशील हो सकता है। ऐसे में जब सरकार ने यह निर्णय लिया कि वह क्लाउड कंपनियों की सहायता से हर नागरिक की स्वास्थ्य जानकारी सुरक्षित रखेगी और इसे किसी भी अस्पताल के द्वारा माउस की एक क्लिक पर प्राप्त किया जा सकेगा, तो इसके बाद स्वास्थ्य जानकारी की गोपनीयता बनाए रखने और इन आंकड़ों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। आशंका है कि अगर ऐसी संवेदनशील जानकारी दुश्मन देश के हाथों पड़ गई तो इसका भारी दुरुपयोग हो सकता है।

Trending Videos


विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों का हेल्थ डाटा जुटाने के लिए मेडिकल कंपनियां करोड़ों डॉलर खर्च करने को तैयार रहती हैं। इसका उपयोग वे टार्गेट मरीज तक पहुंचने, अपने उत्पाद बेचने और विशेष शोध के लिए करती हैं। किसी अपराधी के हाथ पड़ जाने पर इन जानकारियों से किसी महिला या पुरुष को उसके सामाजिक-पारिवारिक जीवन का खतरा दिखाकर ब्लैकमेल भी किया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है लाभ

हर नागरिक की स्वास्थ्य जानकारी क्लाउड पर सुरक्षित रखने की योजना आदर्श रूप में बहुत अच्छी है। किसी नागरिक को कोई स्वास्थ्य समस्या या एक्सीडेंट होने पर उसका इलाज करने वाला डॉक्टर उसकी पुरानी सभी बीमारी की जानकारी एक क्लिक में प्राप्त कर सकता है। इससे वह मरीज की परेशानियों को बिना बताए ही उन्हें समझकर आगे का इलाज शुरू कर सकता है। इससे बेहद महत्वपूर्ण मौकों पर बिना समय गंवाए मरीज को उचित इलाज उपलब्ध कराया जा सकता है। इससे सरकार बच्चों-नागरिकों के टीकाकरण पर बेहतर निगाह रख सकती है।
लेकिन यह है खतरा

क्लाउड पर आंकड़े सुरक्षित रखना आजकल बड़ी कंपनियों का स्टेटस सिंबल बन गया है। इससे कंपनियां अपने ग्राहकों की पूरी जानकारी एक क्लिक पर देख पाती हैं, इससे व्यापार में तेजी आती है। क्लाउड सेवा प्रदाता कंपनियां इसके पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा करती हैं, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार गूगल, फेसबुक, ह्वाट्सएप की तरह क्लाउड पर रखा गया डाटा भी चोरी किया जा सकता है और पहले इस तरह की कई घटनाएं घट भी चुकी हैं। इस प्रकार अगर एक क्लिक पर पूरी दिल्ली के लोगों का स्वास्थ्य डाटा पाकर इसका दुरुपयोग किया जा सकता है। किसी राजनेता की स्वास्थ्य जानकारी किसी दूसरे राजनीतिक दल या दुश्मन देश के हाथ पड़ने से इसका भयानक दुरुपयोग किया जा सकता है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

साइबर लॉ एक्सपर्ट एडवोकेट भाग्यश्री के अनुसार इनफॉर्मेशन टेक्नोलोजी एक्ट 2011 के अंतर्गत लोगों के स्वास्थ्य आंकड़ों को बेहद गोपनीय, निजी और सुरक्षित माना गया है। लेकिन इसका नियमन केवल प्राइवेट कंपनियों पर ही लागू होता है। सरकारी मशीनरी कुछ प्रावधानों के अंतर्गत इसे प्राप्त कर सकती है। इस प्रकार लोगों का स्वास्थ्य आंकड़ा खतरे में पड़ सकता है। ये आंकड़े लीक होने से लोगों के विवाह, तलाक, गोद लेने के मामलों में परेशानियां बढ़ सकती हैं। अगर प्राइवेट अस्पतालों तक भी इस जानकारी को देना सुलभ कर दिया गया (ऐसी योजना है) तो केवल एक कर्मचारी के गलत इरादे होने पर पूरे राज्य के लोगों की जानकारी को खतरा हो सकता है।

डाटा सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी नहीं

एडवोकेट भाग्यश्री के अनुसार डाटा प्रोटेक्शन बिल 2019 के अनुसार आंकड़ों की सुरक्षा को सरकार की जिम्मेदारी नहीं माना गया है। लेकिन अगर सरकार अपने स्तर पर लोगों की स्वास्थ्य जानकारी एकत्र कर रही है, और उन्हें सुरक्षित रख भी रही है तो उसे कानूनी तौर पर यह जिम्मेदारी स्वीकार करनी पड़ेगी। आधार, आरोग्य सेतु एप के इस्तेमाल के समय भी लोगों के आंकड़ों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए थे।

स्वास्थ्य के आंकड़ों में आधार और आरोग्य सेतु से हजारों गुना अधिक संवेदनशील जानकारियां हो सकती हैं, जिसका कई तरह से दुरुपयोग किया जा सकता है। इसलिए इस मामले में सरकार डाटा सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती, क्योंकि यह लोगों के निजता के अधिकार के मौलिक अधिकार के उल्लंघन के दायरे में आता है।

गूगल पर भी न रखें स्वास्थ्य जानकारी

साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने अमर उजाला को बताया कि क्लाउड पर रखा गया डाटा भी सुरक्षित नहीं है और इसे अपराधियों द्वारा आसानी से हैक किया जा सकता है। ऐसे में पूरे देश या राज्य के नागरिकों की स्वास्थ्य जानकारी एक क्लिक पर दुश्मन देश तक पहुंच सकती है। इसका भारी दुरुपयोग किया जा सकता है। अगर सरकार क्लाउड स्वास्थ्य आंकड़ों की बात कर रही है तो उसे इसकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त उपाय करने पड़ेंगे और आधुनिकतम तकनीकी से हमेशा लैस रहना पड़ेगा।

पवन दुग्गल के अनुसार हमें अपने स्वास्थ्य की संवेदनशील जानकारी गूगल, ह्वाट्सअप पर भी नहीं रखनी चाहिए क्योंकि ये बेहद आसानी से हैक किये जा सकते हैं। यहां तक कि हमें अपने मोबाइल पर फोटो के रूप में भी स्वास्थ्य जानकारी नहीं रखनी चाहिए। तकनीकी रूप से बेहद उन्नत स्थिति में पहुंच चुके बाकी देशों में भी पूरे देश-राज्य के हेल्थ आंकड़ों को क्लाउड पर रखने की कोई योजना नहीं बनाई गई है, हालांकि कुछ जगहों पर छोटे-छोटे ग्रुप में इस तरह की सेवाएं दी जा रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed