{"_id":"67fcaced63959c48f2025381","slug":"why-do-elon-musk-and-jack-dorsey-want-to-end-copyright-intellectual-property-2025-04-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Intellectual Property: कॉपीराइट-बौद्धिक संपदा को खत्म क्यों करना चाहते हैं एलन मस्क और जैक डॉर्सी?","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Intellectual Property: कॉपीराइट-बौद्धिक संपदा को खत्म क्यों करना चाहते हैं एलन मस्क और जैक डॉर्सी?
NEW DELHI
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 14 Apr 2025 12:58 PM IST
विज्ञापन
सार
टेक इन्वेस्टर क्रिस मेसिना ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि डॉर्सी की बात में दम है, क्योंकि "एआई उल्लंघन के लिए स्वत: IP जुर्माने या 3-स्ट्राइक नियम शायद भविष्य में गरीब लोगों को गांजा रखने के लिए जेल भेजने जैसे पुराने कानूनों की जगह ले सकते हैं।"

Jack Dorsey and Elon Musk
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के आने के बाद से ही कॉपीराइट और बौद्धिक संपदा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में घिब्ली स्टाइल इमेज को लेकर कॉपीराइट-बौद्धिक संपदा पर काफी विवाद हुआ था। अब कॉपीराइट-बौद्धिक संपदा को लेकर नई तरीके से बहस होने जा रही है। इस बहस की शुरुआत ट्विटर (अब X) और स्क्वायर (अब Block) के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी के हाल ही में दिए संक्षिप्त लेकिन तीखे बयान से हुई। उन्होंने कहा "सभी बौद्धिक संपदा कानून हटा दो"। उनके इस बयान ने पेटेंट, कॉपीराइट और बौद्धिक संपदा को लेकर इंटरनेट पर बड़ी बहस छेड़ दी।
विज्ञापन
Trending Videos
डॉर्सी के समर्थन में एलन मस्क
जैक डॉर्सी के इस बयान पर X के वर्तमान मालिक एलन मस्क ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और लिखा, "मैं सहमत हूं", हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि डॉर्सी का यह बयान किस संदर्भ में आया, लेकिन यह उस समय आया जब OpenAI जैसे एआई कंपनियों पर यह आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अपने मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए क्रिएटर्स की अनुमति के बिना कॉपीराइट सामग्री का उपयोग किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टेक इन्वेस्टर क्रिस मेसिना ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि डॉर्सी की बात में दम है, क्योंकि "एआई उल्लंघन के लिए स्वत: IP जुर्माने या 3-स्ट्राइक नियम शायद भविष्य में गरीब लोगों को गांजा रखने के लिए जेल भेजने जैसे पुराने कानूनों की जगह ले सकते हैं।"
एड न्यूटन-रेक्स, जिनका गैर-लाभकारी संगठन "Fairly Trained" एआई ट्रेनिंग में क्रिएटर्स के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रमाणपत्र देता है, ने डॉर्सी और मस्क की इस चर्चा को "क्रिएटर्स के खिलाफ टेक दिग्गजों का खुला युद्ध" करार दिया। लेखक लिंकन माइकल ने भी इस पर कटाक्ष करते हुए कहा, "जैक और एलन की कंपनियां IP कानून के बिना कभी अस्तित्व में ही नहीं आतीं। इन्हें कलाकारों से नफरत है।"
डॉर्सी ने इसके जवाब में यह तर्क दिया कि वर्तमान IP सिस्टम क्रिएटर्स से अधिक हिस्सा छीन लेता है और उनके नाम पर ऐसे गेटकीपर्स कमाई कर रहे हैं जो खुद कलाकारों को उचित भुगतान नहीं करते। उन्होंने लिखा, "क्रिएटिविटी ही असली सीमा है, लेकिन मौजूदा सिस्टम उसे सीमित कर रहा है।" जब वकील और रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर की पूर्व रनिंग मेट निकोल शानाहान ने "IP कानून मानव रचनाओं और AI रचनाओं के बीच की एकमात्र दीवार है" कहते हुए इसका विरोध किया, तो डॉर्सी ने जवाब दिया, "भुगतान वितरण प्रणाली गेटकीपर्स के हाथों में है और वे निष्पक्ष भुगतान नहीं कर रहे हैं।"
एलन मस्क की सोच पहले से ही ऐसी रही है। उन्होंने कभी कहा था, "पेटेंट कमजोरों के लिए होते हैं।" यह बात उन्होंने Jay Leno के शो में कही थी। मस्क ने एक दशक पहले एलान किया था कि टेस्ला अपनी पेटेंट्स पर "गुड फेथ" में काम करने वाली कंपनियों पर मुकदमा नहीं करेगा, हालांकि बाद में Cap-XX नामक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी पर पेटेंट उल्लंघन का केस दर्ज किया गया, क्योंकि Cap-XX ने पहले टेस्ला की एक सब्सिडियरी पर मुकदमा दायर किया था।