सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   X app missing on X CEO Linda Yaccarino iphone Trolling on social media

Twitter X: CEO लिंडा याकारिनो के फोन में नहीं है एक्स एप? सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल, जानें मामला

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Fri, 29 Sep 2023 07:00 PM IST
विज्ञापन
सार

लिंडा याकारिनो ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने आईफोन की होम स्क्रीन दिखाई, जिसमें अन्य पॉपुलर सोशल मीडिया एप तो मौजूद हैं, लेकिन एक्स दिखाई नहीं दे रहा है। 

X app missing on X CEO Linda Yaccarino iphone Trolling on social media
एक्स सीईओ लिंडा याकारिनो - फोटो : X
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

एक सोशल मीडिया कंपनी के सीईओ के रूप में यह अपेक्षा की जाती है कि आपकी कंपनी का एप आपके फोन पर होना ही। हालांकि, इस मामले में एक्स (पहले ट्विटर) सीईओ लिंडा याकारिनो को ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, लिंडा याकारिनो ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने आईफोन की होम स्क्रीन दिखाई, जिसमें अन्य पॉपुलर सोशल मीडिया एप तो मौजूद हैं, लेकिन एक्स दिखाई नहीं दे रहा है। एक्स सीईओ की इस फोटो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है और नेटिजन्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

Trending Videos

क्या है पूरा मामला?

द वर्ज के अनुसार, वॉक्स मीडिया के कोड 2023 कॉन्फ्रेंस में एक इंटरव्यू के दौरान एक्स सीईओ लिंडा याकारिनो ने दर्शकों के सामने अपना आईफोन डिस्प्ले किया। कई लोगों को आश्चर्य हुआ, एक्स एप होम स्क्रीन के पहले पेज पर नहीं था। जबकि इस पेज पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल और अन्य पॉपुलर एप शामिल थे। यहां तक की एक्स सीईओ के होम पेज पर सिग्नल एप भी मौजूद था।
विज्ञापन
विज्ञापन

बता दें कि आईफोन होम स्क्रीन को कस्टमाइज करने से बहुत सारे विकल्प मिलते हैं, खासकर iOS 14 में होम स्क्रीन विजेट की शुरुआत के बाद से। यूजर्स कई पेजों को व्यवस्थित कर सकते हैं और यहां तक कि एप लाइब्रेरी में एप्स को हाइड भी सकते हैं। आमतौर पर, पहला होम स्क्रीन पेज सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले एप्स को दिखाता है।

दिलचस्प बात यह है कि कंपनी का अपना एप एक्स, सीईओ याकारिनो की टॉप पसंदीदा एप में शामिल नहीं लगता है। कोड 2023 कॉन्फ्रेंस के दौरान, याकारिनो ने एक्स के महत्व को समझाने के लिए अपने अनलॉक किए गए आईफोन का खुलासा किया। हालांकि, जिस चीज ने दर्शकों का ध्यान खींचा वह उसके पहले होम स्क्रीन पेज पर एक्स एप का नहीं होना था। 

सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल

एक एक्स यूजर (अरिन वाइचुलिस) ने एक्स सीईओ याकारिनो की इस फोटो को एक्स पर ही शेयर किया है। उन्होंने इस फोटो के साथ लिखा, "रुकिए, ट्विटर उनकी होम स्क्रीन पर भी नहीं है" इस पोस्ट पर 30 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और यूजर्स मजेदार अंदाज में चुटकी ले रहे हैं।




विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed