{"_id":"68f9dd69e63c0f779408dbc3","slug":"aadhar-card-verification-online-free-uidai-website-maadhaar-app-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aadhar: आधार कार्ड असली है या नकली, UIDAI के फ्री App से मिनटों में पता चलेगी सच्चाई","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Aadhar: आधार कार्ड असली है या नकली, UIDAI के फ्री App से मिनटों में पता चलेगी सच्चाई
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 23 Oct 2025 01:31 PM IST
विज्ञापन
सार
Aadhar Card Verification: आधार कार्ड अब हर नागरिक की पहचान का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन फर्जी आधार कार्ड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका या किसी का आधार असली है या नहीं, तो इसे घर बैठे चंद सेकंड में जांच सकते हैं।

आधार कार्ड
- फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन
विस्तार
देश में आधार कार्ड न सिर्फ पहचान पत्र के रूप में बल्कि बैंकिंग, सरकारी योजनाओं और मोबाइल सिम जैसी सेवाओं में भी जरूरी हो चुका है। कई बार किरायेदार रखने, नौकरी पर किसी को नियुक्त करने या सर्विस के लिए व्यक्ति की पहचान जांचनी होती है। इसके लिए कई जगह आधार कार्ड मांगकर वेरिफिकेशन किया जाता है। हालांकि, आजकल फर्जी आधार कार्ड बनवाने के भी कई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में आधार कार्ड असली है या नकली यह जानना भी काफी जरूरी है। आइए जानते हैं कुछ आसान तरीकों के बारे में जिससे आप आधार कार्ड का वेरिफिकेशन कर सकते हैं।
UIDAI की वेबसाइट से ऐसे करें आधार वेरिफिकेशन
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार वेरिफिकेशन की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई है। आप घर बैठे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर आधार का वेरिफिकेशन कर सकते हैं। इस सेवा के लिए सरकार किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेती है। यहां जानिए स्टेप्स-
अगले पेज पर आपको आधार नंबर की स्थिति दिखाई देगी अगर आधार एक्टिव है, तो इसका मतलब कार्ड असली है। अगर “invalid” या “inactive” दिखता है, तो वह कार्ड फर्जी या निष्क्रिय है।
mAadhaar एप से भी कर सकते हैं वेरिफिकेशन
UIDAI का आधिकारिक मोबाइल एप mAadhaar भी आधार वेरिफिकेशन की सुविधा पूरी तरह मुफ्त है। इसके जरिए दो तरीके से आप आधार की सच्चाई जान सकते हैं। पहला तरीका "Check Aadhar Validity" ऑप्शन के जरिए आधार को वेरिफाई करने का है। इसमें आप आधार नंबर और कैप्चा डालकर आधार को वेरिफाई कर सकते हैं। आधार सही होने पर स्टेटस में "Active" लिखा दिखता है। दूसरा तरीका आधार कार्ड पर दिए गए QR कोड को स्कैन कर पता करने का है। QR को स्कैन करने पर आधार कार्ड होल्डर की जानकारी दिखने लगती है। अगर QR स्कैन करने पर कोई जानकारी न मिले तो आधार कार्ड फर्जी हो सकता है।
क्यों जरूरी है आधार वेरिफिकेशन?
फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल बढ़ने से पहचान की सुरक्षा बड़ी चुनौती बन गई है। UIDAI की यह सुविधा आम नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाती है। इससे न सिर्फ धोखाधड़ी के मामलों में कमी आएगी, बल्कि समाज में भरोसे का माहौल भी बनेगा।

Trending Videos
UIDAI की वेबसाइट से ऐसे करें आधार वेरिफिकेशन
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार वेरिफिकेशन की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई है। आप घर बैठे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर आधार का वेरिफिकेशन कर सकते हैं। इस सेवा के लिए सरकार किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेती है। यहां जानिए स्टेप्स-
विज्ञापन
विज्ञापन
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
- My Aadhaar सेक्शन में जाकर Aadhaar Services चुनें।
- अब Verify Aadhaar Number पर क्लिक करें।
- यहां 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें।
- Verify बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपको आधार नंबर की स्थिति दिखाई देगी अगर आधार एक्टिव है, तो इसका मतलब कार्ड असली है। अगर “invalid” या “inactive” दिखता है, तो वह कार्ड फर्जी या निष्क्रिय है।
mAadhaar एप से भी कर सकते हैं वेरिफिकेशन
UIDAI का आधिकारिक मोबाइल एप mAadhaar भी आधार वेरिफिकेशन की सुविधा पूरी तरह मुफ्त है। इसके जरिए दो तरीके से आप आधार की सच्चाई जान सकते हैं। पहला तरीका "Check Aadhar Validity" ऑप्शन के जरिए आधार को वेरिफाई करने का है। इसमें आप आधार नंबर और कैप्चा डालकर आधार को वेरिफाई कर सकते हैं। आधार सही होने पर स्टेटस में "Active" लिखा दिखता है। दूसरा तरीका आधार कार्ड पर दिए गए QR कोड को स्कैन कर पता करने का है। QR को स्कैन करने पर आधार कार्ड होल्डर की जानकारी दिखने लगती है। अगर QR स्कैन करने पर कोई जानकारी न मिले तो आधार कार्ड फर्जी हो सकता है।
क्यों जरूरी है आधार वेरिफिकेशन?
फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल बढ़ने से पहचान की सुरक्षा बड़ी चुनौती बन गई है। UIDAI की यह सुविधा आम नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाती है। इससे न सिर्फ धोखाधड़ी के मामलों में कमी आएगी, बल्कि समाज में भरोसे का माहौल भी बनेगा।