{"_id":"68f789409d33b39eb70fbbc5","slug":"do-not-use-these-devices-on-extension-board-know-risk-factors-2025-10-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: एक्सटेंशन बोर्ड में भूलकर भी न लगाएं ये 5 डिवाइस! हो सकता है बड़ा हादसा, जानिए क्यों?","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: एक्सटेंशन बोर्ड में भूलकर भी न लगाएं ये 5 डिवाइस! हो सकता है बड़ा हादसा, जानिए क्यों?
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 21 Oct 2025 06:53 PM IST
सार
Devices Not For Extension Board: एक्सटेंशन बोर्ड का इस्तेमाल करते वक्त कुछ डिवाइस ऐसे होते हैं जिन्हें इसमें कभी नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि ये ज्यादा बिजली खींचते हैं या लंबे समय तक चलने पर ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ाते हैं।
एक्सटेंशन बोर्ड को आमतौर पर कम बिजली खपत वाले उपकरणों (जैसे मोबाइल चार्जर, लैपटॉप, या छोटे लैंप) को पावर देने के लिए डिजाइन किया जाता है। ये बोर्ड एक सीमित मात्रा में करंट (एम्प्स) को ही संभाल सकते हैं। जब हम इन बोर्ड्स पर ज़्यादा बिजली खींचने वाले उपकरण लगाते हैं, तो यह ओवरलोड हो जाते हैं। ओवरलोडिंग से बोर्ड की वायरिंग ज्यादा गर्म हो जाती है, जिससे तारों के पिघलने और शॉर्ट सर्किट होकर आग लगने का गंभीर खतरा पैदा हो जाता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे उपकरणों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें एक्सटेंशन बोर्ड में नहीं नहीं लगाना चाहिए।
Trending Videos
2 of 6
Room Heater
- फोटो : AdobeStock
1. हीटर, गीजर और आयरन
ये सभी हाई-वॉटेज डिवाइस हैं जिनका पावर कंजम्प्शन 1000–2000 वॉट या उससे ज्यादा होता है। एक्सटेंशन बोर्ड इतने भारी लोड के लिए डिजाइन नहीं किए जाते। लंबे समय तक चलने पर वायर पिघल सकते हैं या स्पार्किंग हो सकती है, जिससे आग लगने का खतरा रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
Fridge
- फोटो : AdobeStock
2. रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव
इनमें कंप्रेसर और मोटर होते हैं, जो शुरू होते समय बहुत ज्यादा करंट खींचते हैं। एक्सटेंशन बोर्ड इतना करंट सहन नहीं कर पाता, जिससे सर्किट जल सकता है या ब्रेकडाउन हो सकता है। इन्हें हमेशा डायरेक्ट वॉल सॉकेट में लगाना चाहिए।
4 of 6
इलेक्ट्रिक केटल
- फोटो : Amazon
3. इंडक्शन कुकर, इलेक्ट्रिक केतली, टोस्टर
इनका भी पावर कंजम्प्शन 1500–2000 वॉट तक होता है। एक्सटेंशन बोर्ड का केबल इतनी करंट कैरी नहीं कर पाता और ओवरहीटिंग से आग लग सकती है।
विज्ञापन
5 of 6
गेमिंग कंप्यूटर
- फोटो : Amazon
4. कंप्यूटर या गेमिंग पीसी
अगर सिस्टम के साथ मॉनिटर, स्पीकर, UPS और चार्जिंग डिवाइस एक साथ जोड़ दिए गए तो एक्सटेंशन बोर्ड पर लोड बढ़ जाता है। इससे फ्यूज उड़ सकता है या पावर फ्लक्चुएशन से डिवाइस को नुकसान हो सकता है। बेहतर है कि कंप्यूटर को सर्ज प्रोटेक्टर वाले क्वालिटी पावर स्ट्रिप या UPS से कनेक्ट करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।