{"_id":"68f88e2fd1d82c60410f347c","slug":"instagram-changes-live-feature-rules-now-1000-followers-required-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Instagram: इंस्टाग्राम ने छोटे क्रिएटर्स को दिया झटका! अब लाइव जाने के लिए चाहिए होंगे 1000 फॉलोअर्स","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Instagram: इंस्टाग्राम ने छोटे क्रिएटर्स को दिया झटका! अब लाइव जाने के लिए चाहिए होंगे 1000 फॉलोअर्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 22 Oct 2025 01:26 PM IST
विज्ञापन
सार
Instagram Live Feature Update: इंस्टाग्राम ने अपने लाइव फीचर को लेकर नया नियम लागू किया है। अब सिर्फ वे यूजर्स ही लाइव जा सकेंगे, जिनके पास कम से कम 1000 फॉलोअर्स हैं और जिनका अकाउंट पब्लिक है। यह बदलाव छोटे क्रिएटर्स के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है।

Instagram
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
इंस्टाग्राम ने अपने लाइव फीचर में बड़ा बदलाव किया है। अब यूजर्स तभी लाइव जा सकेंगे, जब उनके अकाउंट पर कम से कम 1000 फॉलोअर्स हों और वह पब्लिक अकाउंट हो। मेटा की इस नई पॉलिसी से कई छोटे और नए क्रिएटर्स प्रभावित हो सकते हैं।
पहले तक हर यूजर को इंस्टाग्राम पर लाइव जाने की सुविधा थी, चाहे उसके फॉलोअर्स की संख्या कितनी भी हो। लेकिन अब यह फीचर सिर्फ चुनिंदा यूजर्स तक सीमित रहेगा।
छोटे क्रिएटर्स को झटका
लाइव स्ट्रीमिंग इंस्टाग्राम का एक अहम फीचर है, जिसके जरिए यूजर्स अपने फॉलोअर्स से रियल टाइम में जुड़ते हैं। लेकिन नए नियम के बाद जिनके पास 1000 से कम फॉलोअर्स हैं, वे लाइव जाकर अपने दर्शकों से बात नहीं कर पाएंगे। यह बदलाव खासकर उन कंटेंट क्रिएटर्स के लिए परेशानी भरा हो सकता है जो अभी शुरुआत कर रहे हैं और अपनी ऑडियंस बना रहे हैं।
क्यों किया गया यह बदलाव?
इंस्टाग्राम ने इस बदलाव की वजह साफ तौर पर नहीं बताई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का मकसद लाइव स्ट्रीमिंग का अनुभव बेहतर बनाना है। कई बार कम फॉलोअर्स वाले अकाउंट्स से लाइव वीडियो की क्वालिटी कमजोर होती थी, जिससे दर्शकों को खराब अनुभव मिलता था।
दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी ऐसे नियम
दरअसल, इंस्टाग्राम अकेला प्लेटफॉर्म नहीं है जिसने लाइव फीचर पर यह सीमा तय की है। TikTok पर भी लाइव जाने के लिए यूजर्स के पास कम से कम 1000 फॉलोअर्स होने जरूरी हैं। वहीं YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए 50 सब्सक्राइबर्स की जरूरत होती है।

Trending Videos
पहले तक हर यूजर को इंस्टाग्राम पर लाइव जाने की सुविधा थी, चाहे उसके फॉलोअर्स की संख्या कितनी भी हो। लेकिन अब यह फीचर सिर्फ चुनिंदा यूजर्स तक सीमित रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
छोटे क्रिएटर्स को झटका
लाइव स्ट्रीमिंग इंस्टाग्राम का एक अहम फीचर है, जिसके जरिए यूजर्स अपने फॉलोअर्स से रियल टाइम में जुड़ते हैं। लेकिन नए नियम के बाद जिनके पास 1000 से कम फॉलोअर्स हैं, वे लाइव जाकर अपने दर्शकों से बात नहीं कर पाएंगे। यह बदलाव खासकर उन कंटेंट क्रिएटर्स के लिए परेशानी भरा हो सकता है जो अभी शुरुआत कर रहे हैं और अपनी ऑडियंस बना रहे हैं।
क्यों किया गया यह बदलाव?
इंस्टाग्राम ने इस बदलाव की वजह साफ तौर पर नहीं बताई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का मकसद लाइव स्ट्रीमिंग का अनुभव बेहतर बनाना है। कई बार कम फॉलोअर्स वाले अकाउंट्स से लाइव वीडियो की क्वालिटी कमजोर होती थी, जिससे दर्शकों को खराब अनुभव मिलता था।
दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी ऐसे नियम
दरअसल, इंस्टाग्राम अकेला प्लेटफॉर्म नहीं है जिसने लाइव फीचर पर यह सीमा तय की है। TikTok पर भी लाइव जाने के लिए यूजर्स के पास कम से कम 1000 फॉलोअर्स होने जरूरी हैं। वहीं YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए 50 सब्सक्राइबर्स की जरूरत होती है।