{"_id":"68ee3789683b884814048be6","slug":"phantom-vampire-energy-loss-save-electricity-tech-tips-in-hindi-news-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: 'वैम्पायर एनर्जी' कर रही है बिजली बर्बाद और बढ़ा रही है आपका बिल, ऐसे करें बचाव","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: 'वैम्पायर एनर्जी' कर रही है बिजली बर्बाद और बढ़ा रही है आपका बिल, ऐसे करें बचाव
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 14 Oct 2025 05:14 PM IST
विज्ञापन
सार
How To Save Fantom Energy Loss: घर में उपकरण यूज नहीं कर रहे हैं फिर भी बिजली बिल बढ़ रही है? अगर आप भी इससे परेशान हैं तो इसके पीछे बिजली की तारों में बह रहे 'वैम्पायर एनर्जी' का हाथ हो सकता है। ये एनर्जी बिजली बिल का बोझ भी बढ़ाती है और पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचाती है।

स्मार्ट डिवाइस के वजह से बढ़ रही बिजली की खपत
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
लोग अक्सर फोन को चार्ज करने के बाद चार्जर को सॉकेट में लगा छोड़ देते हैं या टीवी, माइक्रोवेव या वाशिंग मशीन जैसे उपकरणों को भी यूज करने के बाद उनका पावर ऑफ नहीं करते। घर से निकलते समय या रात में भी लोग लाइट्स बंद कर देते हैं और सोचते है कि अब कोई बिजली खर्च नहीं होगी। लेकिन, यह सच नहीं है। जब आपके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे कि फोन का चार्जर, टीवी या गेमिंग कंसोल, इस्तेमाल न होने पर भी प्लग में लगे रह जाते हैं, तो वे धीरे-धीरे बिजली खींचते रहते हैं।
फैंटम एनर्जी से बढ़ती है बिजली की खपत
कोलंबिया क्लाइमेट स्कूल के एक रिसर्च के मुताबिक, यह फिजूल की खपत एक घर की कुल बिजली खपत का 5 से 10 प्रतिशत हो सकती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके उपकरण कितने पुराने और कितनी ज्यादा बिजली की खपत करने वाले हैं। एक्सपर्ट्स बिजली की इसी बर्बादी को 'फैंटम एनर्जी' या 'वैम्पायर एनर्जी' कहते हैं। लगातार प्रवाहित हो रही इस बिजली से बिजली की मांग बढ़ती है जिससे आपकी जेब पर बोझ तो बढ़ता ही है, साथ ही में कोयले की अधिक खपत से पर्यावरण पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।
स्मार्ट डिवाइस खींचते हैं ज्यादा बिजली
नए और इंटरनेट से जुड़े स्मार्ट डिवाइस इस बर्बादी को और बढ़ा देते हैं। उदाहरण के तौर पर, स्मार्ट टीवी या स्मार्ट फैन जिनमें 'स्मार्ट वेक' जैसी सुविधाएं होती हैं, वे बंद होने के बावजूद भी लगभग 40 वॉट तक बिजली खर्च कर सकते हैं। यह एक सामान्य टीवी की तुलना में लगभग 40 गुना ज्यादा है। ये डिवाइस स्टैंडबाय मोड में भी लगातार ऊर्जा खींचते रहते हैं ताकि वे रिमोट या वॉयस कमांड पर तुरंत ऑन हो सकें। इसके साथ ही, वाई-फाई और स्मार्ट असिस्टेंट जैसे डिवाइस भी चौबीसों घंटे ऑन रहते हैं।
इस बर्बादी को रोकने के लिए क्या करें?
अच्छी खबर यह है कि आप कुछ छोटी-छोटी आदतें बदलकर इस बर्बादी को रोक सकते हैं और अपने डिवाइस को भी सुरक्षित रख सकते हैं:
चार्जर को तुरंत निकालें: जैसे ही आपके फोन की बैटरी फुल हो जाए, चार्जर को तुरंत प्लग से बाहर निकाल दें।
उपकरण को अनप्लग करें: माइक्रोवेव जैसे उपकरण, जो सिर्फ घड़ी दिखाने के लिए बिजली लेते रहते हैं, उन्हें इस्तेमाल न होने पर प्लग से हटा दें।
स्टैंडबाय सेटिंग्स बंद करें: स्मार्ट टीवी और अन्य डिवाइस की उन अतिरिक्त सेटिंग्स (जैसे क्विक स्टार्ट, टाइमर) को बंद कर दें, जो उन्हें स्टैंडबाय मोड में भी बिजली खींचने के लिए मजबूर करती हैं।
पावर स्ट्रिप का इस्तेमाल करें: एक मल्टी-प्लग पावर स्ट्रिप का उपयोग करें। जब आप सोने जाएं या घर से बाहर निकलें, तो एक साथ सारे उपकरणों की बिजली बंद करने के लिए बस उसका स्विच ऑफ कर दें। इन तरीकों को अपनाने से आपका बिजली बिल कम होगा, आपके डिवाइस लंबे समय तक चलेंगे और आप पर्यावरण संरक्षण में भी अपना बड़ा योगदान दे पाएंगे।

Trending Videos
फैंटम एनर्जी से बढ़ती है बिजली की खपत
कोलंबिया क्लाइमेट स्कूल के एक रिसर्च के मुताबिक, यह फिजूल की खपत एक घर की कुल बिजली खपत का 5 से 10 प्रतिशत हो सकती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके उपकरण कितने पुराने और कितनी ज्यादा बिजली की खपत करने वाले हैं। एक्सपर्ट्स बिजली की इसी बर्बादी को 'फैंटम एनर्जी' या 'वैम्पायर एनर्जी' कहते हैं। लगातार प्रवाहित हो रही इस बिजली से बिजली की मांग बढ़ती है जिससे आपकी जेब पर बोझ तो बढ़ता ही है, साथ ही में कोयले की अधिक खपत से पर्यावरण पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्मार्ट डिवाइस खींचते हैं ज्यादा बिजली
नए और इंटरनेट से जुड़े स्मार्ट डिवाइस इस बर्बादी को और बढ़ा देते हैं। उदाहरण के तौर पर, स्मार्ट टीवी या स्मार्ट फैन जिनमें 'स्मार्ट वेक' जैसी सुविधाएं होती हैं, वे बंद होने के बावजूद भी लगभग 40 वॉट तक बिजली खर्च कर सकते हैं। यह एक सामान्य टीवी की तुलना में लगभग 40 गुना ज्यादा है। ये डिवाइस स्टैंडबाय मोड में भी लगातार ऊर्जा खींचते रहते हैं ताकि वे रिमोट या वॉयस कमांड पर तुरंत ऑन हो सकें। इसके साथ ही, वाई-फाई और स्मार्ट असिस्टेंट जैसे डिवाइस भी चौबीसों घंटे ऑन रहते हैं।
इस बर्बादी को रोकने के लिए क्या करें?
अच्छी खबर यह है कि आप कुछ छोटी-छोटी आदतें बदलकर इस बर्बादी को रोक सकते हैं और अपने डिवाइस को भी सुरक्षित रख सकते हैं:
चार्जर को तुरंत निकालें: जैसे ही आपके फोन की बैटरी फुल हो जाए, चार्जर को तुरंत प्लग से बाहर निकाल दें।
उपकरण को अनप्लग करें: माइक्रोवेव जैसे उपकरण, जो सिर्फ घड़ी दिखाने के लिए बिजली लेते रहते हैं, उन्हें इस्तेमाल न होने पर प्लग से हटा दें।
स्टैंडबाय सेटिंग्स बंद करें: स्मार्ट टीवी और अन्य डिवाइस की उन अतिरिक्त सेटिंग्स (जैसे क्विक स्टार्ट, टाइमर) को बंद कर दें, जो उन्हें स्टैंडबाय मोड में भी बिजली खींचने के लिए मजबूर करती हैं।
पावर स्ट्रिप का इस्तेमाल करें: एक मल्टी-प्लग पावर स्ट्रिप का उपयोग करें। जब आप सोने जाएं या घर से बाहर निकलें, तो एक साथ सारे उपकरणों की बिजली बंद करने के लिए बस उसका स्विच ऑफ कर दें। इन तरीकों को अपनाने से आपका बिजली बिल कम होगा, आपके डिवाइस लंबे समय तक चलेंगे और आप पर्यावरण संरक्षण में भी अपना बड़ा योगदान दे पाएंगे।