सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   five best value for money smartphones under ten thousand

Diwali 2025: दिवाली धमाका ऑफर्स; दस हजार से कम में मिल रहे हैं ये 5 बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 15 Oct 2025 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार

त्योहारी सीजन का आगाज हो चुका है और अगर आप दस हजार के अंदर बेस्ट बजट फोन खोज रहे थे तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। हम आपके लिए 5 ऐसे बेस्ट बजट वैल्यू फॉर मनी 5G स्मार्टफोन्स लेकर आएं हैं जिससे आपकी जेब पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा।
 

five best value for money smartphones under ten thousand
दिवाली में बंपर डिस्काउंट पर मिलने वाले पांच स्मार्टफोन - फोटो : AI Generated
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस दिवाली अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इस त्योहारी सीजन में दस हजार के अंदर कई बेहतरीन वैल्यू-फॉर-मनी 5G स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं, जिन पर अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल, क्रोमा फेस्टिवल ऑफ ड्रीम्स और फ्लिपकार्ट बिग बैंग दिवाली सेल जैसे इवेंट्स में शानदार ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं। आइए जानते हैं इस रेंज के टॉप 5 स्मार्टफोन्स के बारे में-

Trending Videos

1. पोको M7 5G - ऑल-राउंड परफॉर्मेंस वाला फोन

पोको M7 5G इस बजट सेगमेंट में सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है। इसमें दमदार प्रोसेसर, स्मूथ डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग का कॉम्बिनेशन मिलता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

ऑफर प्राइस: ₹8,499 (6GB/128GB वेरिएंट)
स्पेसिफिकेशंस:
प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2
डिस्प्ले: 6.88-इंच आईपीएस एलसीडी , 120Hz रिफ्रेश रेट
बैटरी: 5,160mAh, 18W फास्ट चार्जिंग
कैमरा: 50MP रियर कैमरा
एक्स्ट्रा: IR ब्लास्टर, जो यूनिवर्सल रिमोट की तरह काम करता है।

2. रेडमी 14C 5G - डिस्प्ले और स्पीड में बेस्ट

अगर आप स्मूथ परफॉर्मेंस और बेहतर डिस्प्ले चाहते हैं तो रेडमी 14C 5G एक मजबूत विकल्प है।
ऑफर प्राइस: ₹8,999 (4GB/64GB वेरिएंट)
स्पेसिफिकेशंस:
प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 4 जेन 2
डिस्प्ले: 6.88-इंच HD+ एलसीडी , 120Hz रिफ्रेश रेट
बैटरी: 5,160mAh, 18W फास्ट चार्जिंग (बॉक्स में 33W चार्जर शामिल)
कैमरा: 50MP डुअल रियर कैमरा

3. आईकू Z10 लाइट 5G - भरोसेमंद ब्रांड वाला स्मार्टफोन

अगर आप ब्रांड वैल्यू और परफॉर्मेंस दोनों को अहमियत देते हैं तो आईकू Z10 Lite 5G आपके लिए सही रहेगा।
ऑफर प्राइस: ₹9,998
स्पेसिफिकेशंस:
प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300
डिस्प्ले: 6.74-इंच HD+ स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट
बैटरी: 6,000mAh
कैमरा: 50MP + 2MP रियर कैमरा

4. रेडमी A4 5G - बड़ी डिस्प्ले के साथ किफायती विकल्प

रेडमी A4 5G उन यूजर्स  के लिए बेहतरीन है जो बड़ी स्क्रीन और संतुलित परफॉर्मेंस चाहते हैं।
ऑफर प्राइस: ₹7,499 (4GB/64GB वेरिएंट)
स्पेसिफिकेशंस:
प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 4s जेन 2
डिस्प्ले: 6.88-इंच HD+ आईपीएस एलसीडी , 120Hz रिफ्रेश रेट
बैटरी: 5,160mAh
कैमरा: 50MP रियर कैमरा

5. रियल्मी C61 - दमदार बिल्ड और क्लीन सॉफ्टवेयर

जो लोग टिकाऊ और स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस चाहते हैं उनके लिए रियल्मी C61 एक भरोसेमंद विकल्प हो सकता है।
ऑफर प्राइस: ₹7,699 (4GB/64GB वेरिएंट, Poorvika पर दिवाली ऑफर में)
स्पेसिफिकेशंस:
प्रोसेसर: यूनिसॉक टाइगर T612
डिस्प्ले: 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट
बैटरी: 5,000mAh, 10W चार्जिंग
कैमरा: 32MP मेन रियर कैमरा

ये ₹10,000 के अंदर कुछ ऐसे 5G स्मार्टफोन हैं जो कम कीमत में अच्छी स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं। चाहे आपको बेहतर डिस्प्ले चाहिए, लंबी बैटरी या भरोसेमंद परफॉर्मेंस- इन पांचों में से कोई न कोई फोन आपकी जरूरतों को जरूर पूरा करेगा। इस दिवाली सेल में इन पर मिलने वाले ऑफर्स को मिस न करें!

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed