सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Microsoft unveils own AI image generator MAI-Image-1

AI: क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, माइक्रोसॉफ्ट 'MAI-Image-1' एआई मॉडल बनाएगा एकदम असली जैसी दिखने वाली तस्वीरें

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 15 Oct 2025 02:23 PM IST
विज्ञापन
सार

माइक्रोसॉफ्ट ने अपना पहला इन-हाउस एआई इमेज जेनरेटर 'MAI-Image-1' लॉन्च किया है, जो कुछ ही सेकंड में फोटो-रियलिस्टिक तस्वीरें बना सकता है। यानि ऐसी तस्वीरें जो एकदम असली जैसी हों। जानिए इसकी खासियतें और क्रिएटर्स के लिए इसके फायदे।

Microsoft unveils own AI image generator MAI-Image-1
microsoft - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने अपने पहले इन-हाउस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इमेज जेनरेटर - 'MAI-Image-1' को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। यह नया एआई मॉडल 'फोटो-रियलिस्टिक' तस्वीरें तैयार करने में सक्षम है, यानी ऐसी तस्वीरें जो लगभग असली जैसी दिखती हों। कंपनी का कहना है कि MAI-Image-1 अन्य एआई मॉडल्स की तुलना में तेज, ज्यादा सटीक और उच्च गुणवत्ता वाली इमेज जेनरेट करता है। यह मॉडल अब को-पायलट और बिंग इमेज क्रिएटर में जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा जबकि अभी इसे LMArena प्लेटफॉर्म पर यूजर्स टेस्ट कर सकते हैं।

Trending Videos

कैसे काम करता है MAI-Image-1?

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, MAI-Image-1 की सबसे बड़ी खासियत इसकी लाइट और रिफ्लेक्शन हैंडलिंग क्षमता है। यह एआई मॉडल तस्वीरों में प्राकृतिक प्रकाश, प्रतिबिंब (रिफ्लेक्शन) और रंगों के बाउंस इफेक्ट्स को बहुत वास्तविक रूप में प्रस्तुत करता है जिससे इसका आउटपुट लैंडस्केप और पोर्ट्रेट दोनों फॉर्मेट्स में बेहद "लाइफ-लाइक" दिखता है। कंपनी ने बताया कि मॉडल को इस तरह प्रशिक्षित किया गया है कि यह रिपीटेटिव या जेनेरिक आउटपुट न दे। इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट की टीम ने डेटा चयन में विशेष सावधानी बरती और पेशेवर क्रिएटिव आर्टिस्ट्स से लगातार फीडबैक लेते हुए मॉडल को ट्रेन किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्रिएटर्स के लिए 'जेनुइन वैल्यू' देने पर फोकस

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि MAI-Image-1 को "जेनुइन वैल्यू फॉर क्रिएटर्स" देने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। इसका अर्थ है कि यह मॉडल बिना बार-बार वही स्टाइल या थीम दोहराए क्रिएटर्स को ज्यादा यूनिक, उच्च गुणवत्ता और कॉन्सेप्चुअल आउटपुट प्रदान करेगा। यह खासतौर पर डिजाइनर्स, कंटेंट क्रिएटर्स, और डिजिटल आर्टिस्ट्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है, जो रियलिस्टिक विजुअल्स के साथ तेज प्रोडक्शन चाहते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के अपने एआई मॉडल्स की दिशा में नया कदम

हाल के महीनों में माइक्रोसॉफ्ट ने यह स्पष्ट संकेत दिए हैं कि वह अब केवल ओपनएआई के मॉडल्स पर निर्भर नहीं रहेगा। कंपनी ने अगस्त 2025 में ही अपने पहले दो घरेलू एआई मॉडल्स - MAI-Voice-1 (स्पीच मॉडल) और MAI-1-preview (चैटबॉट मॉडल) लॉन्च किए थे। अब MAI-Image-1 के आने से माइक्रोसॉफ्ट का एआई पोर्टफोलियो और मजबूत हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने हाल ही में अपने माइक्रोसॉफ्ट 365 प्रोडक्ट्स में एंथ्रोपिक (जो ओपनएआई की प्रतिस्पर्धी कंपनी है) के एआई मॉडल्स को भी जोड़ा है। यह दर्शाता है कि कंपनी अब स्वतंत्र एआई इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

जल्द ही को-पायलट और बिंग इमेज क्रिएटर में होगा उपलब्ध

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि MAI-Image-1 को बहुत जल्द को-पायलट और बिंग इमेज क्रिएटर में इंटीग्रेट किया जाएगा। इससे यूजर्स सीधे इन प्लेटफॉर्म्स से रियलिस्टिक इमेजेस जेनरेट कर सकेंगे। कंपनी ने यह भी बताया कि यह मॉडल एआई बेंचमार्क की टॉप 10 लिस्ट में पहले ही शामिल हो चुका है, जो इसकी परफॉर्मेंस और क्षमता को साबित करता है।

माइक्रोसॉफ्ट का 'MAI-Image-1' लॉन्च न केवल एआई क्रिएशन के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह कंपनी की स्वदेशी एआई विकास रणनीति की ओर भी संकेत करता है। यह नया मॉडल स्पीड, क्वालिटी और क्रिएटिविटी का ऐसा संयोजन पेश करता है, जो आने वाले समय में डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन, विज्ञापन और डिजाइन इंडस्ट्री को नई दिशा दे सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed