{"_id":"68ef6594850c2cad380354b5","slug":"samsung-world-top-smartphone-brand-followed-by-apple-xiaomi-vivo-ai-boosts-sales-idc-report-2025-10-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IDC Report: ये है दुनिया की नंबर-1 मोबाइल कंपनी, Apple को छोड़ा पीछे; AI फीचर्स ने सस्ते फोन का बढ़ाया क्रेज","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
IDC Report: ये है दुनिया की नंबर-1 मोबाइल कंपनी, Apple को छोड़ा पीछे; AI फीचर्स ने सस्ते फोन का बढ़ाया क्रेज
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 15 Oct 2025 02:43 PM IST
सार
Top Smartphone Brands: IDC की नई रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने एक बार फिर मोबाइल मार्केट में बाजी मार ली है। साल 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचे हैं। एपल दूसरे स्थान पर रही, जबकि Xiaomi, Transsion और Vivo ने भी मजबूत प्रदर्शन किया।
इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक मोबाइल बाजार में इस साल जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सबसे ज्यादा फायदा सैमसंग को हुआ है, जिसने एक बार फिर मार्केट शेयर के मामले में सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।
साल 2025 की तीसरी तिमाही (Q3 2025) में ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में 2.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। IDC ने अपनी ‘वर्ल्डवाइड स्मार्टफोन मार्केट ट्रैकर’ रिपोर्ट में बताया कि सैमसंग, एपल, शाओमी, ट्रांसियन और वीवो, इन पांच कंपनियों ने मार्केट का बड़ा हिस्सा अपने कब्जे में रखा है।
Trending Videos
2 of 6
एआई ने बढ़ाई डिमांड
- फोटो : AI
AI फीचर्स ने बढ़ाई किफायती स्मार्टफोन्स की डिमांड
रिसर्च एनालिस्ट्स के अनुसार, स्मार्टफोन शिपमेंट में हुई वृद्धि का मुख्य कारण है AI टेक्नोलॉजी का अफोर्डेबल फोन्स तक पहुंचना। अब कई सस्ते स्मार्टफोन्स में भी ऐसे फीचर्स मिल रहे हैं, जो पहले सिर्फ प्रीमियम डिवाइसेस तक सीमित थे। यही वजह है कि मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं में भी AI-सक्षम फोन्स की मांग तेजी से बढ़ी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
सैमसंग
- फोटो : samsung
सैमसंग Galaxy Z सीरीज बनी गेम-चेंजर
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का मार्केट शेयर 18.4% के साथ सबसे ज्यादा है। कंपनी ने साल 2024 की तीसरी तिमाही में जहां 5.77 करोड़ यूनिट्स भेजे थे, वहीं 2025 के इसी पीरियड में यह आंकड़ा 6.14 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच गया। इस बढ़त में Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 जैसे नए फ्लैगशिप फोन्स की बड़ी भूमिका रही। इन मॉडलों में AI फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस ने यूजर्स को खूब आकर्षित किया है।
4 of 6
Apple
- फोटो : Apple
Apple रही दूसरे स्थान पर
सैमसंग के बाद दूसरे नंबर पर Apple रही। IDC रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस तिमाही में लगभग 5.87 करोड़ यूनिट्स शिप किए। iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद एपल की बिक्री में बड़ा उछाल देखा गया है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि आने वाले महीनों में कंपनी अपने नए iPhone 17 लाइनअप की सेल और बढ़ाने की तैयारी में है।
विज्ञापन
5 of 6
Xiaomi Smartphones
- फोटो : Xiaomi
Xiaomi, Transsion और Vivo ने भी दिखाई दमदार ग्रोथ
रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे स्थान पर Xiaomi ने अपनी पकड़ मजबूत की है, जिसका मार्केट शेयर 13.5% रहा। इसके बाद Transsion (9%) और Vivo (8.9%) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन ब्रांड्स ने मिड-रेंज सेगमेंट में आक्रामक रणनीति अपनाई है और उभरते बाजारों में अपने स्मार्टफोन्स को बड़े पैमाने पर पेश किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।