{"_id":"68ef8f1c433ee7760a0f5945","slug":"facebook-local-job-listings-feature-meta-relaunch-for-local-employment-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Facebook: अब फेसबुक से मिलेगी नौकरी! तीन साल बाद Meta ने फिर शुरू किया ये धांसू फीचर","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Facebook: अब फेसबुक से मिलेगी नौकरी! तीन साल बाद Meta ने फिर शुरू किया ये धांसू फीचर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 15 Oct 2025 05:40 PM IST
विज्ञापन
सार
तीन साल बाद Meta ने Facebook पर अपना Local Job Listings फीचर फिर से लॉन्च कर दिया है। इसके ज़रिए यूजर्स अब अपने आसपास की एंट्री-लेवल या सर्विस सेक्टर नौकरियों के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं।

फेसबुक
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
Meta ने तीन साल बाद अपने Local Job Listings फीचर को दोबारा लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के ज़रिए यूज़र्स अब अपने इलाके में ही नौकरियां ढूंढ और आवेदन कर सकेंगे। यह फीचर 2022 में बंद कर दिया गया था और अब इसे अमेरिका में फिर से शुरू किया गया है। यूजर्स Facebook के Marketplace, Groups और Pages के जरिए आसपास उपलब्ध नौकरियों को देख सकते हैं, आवेदन कर सकते हैं या Messenger के माध्यम से नौकरी देने वाले से सीधे बातचीत कर सकते हैं।
स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने का मकसद
Meta ने कहा है कि इस पहल का उद्देश्य लोगों को उनके समुदाय के भीतर काम के अवसरों से जोड़ना है। इससे नौकरी ढूंढने की प्रक्रिया आसान, तेज और स्थानीय बन जाएगी। खासतौर पर छोटे व्यापारियों और लोकल बिज़नेस मालिकों को इसका बड़ा फायदा होगा, क्योंकि वे अपने इलाके में ही सही उम्मीदवार खोज सकेंगे।
Meta का यह कदम LinkedIn को सीधी चुनौती देता दिखता है, लेकिन इसका टारगेट ऑडियंस अलग है। Facebook का फोकस एंट्री-लेवल, ट्रेड और सर्विस सेक्टर में काम तलाशने वाले लोगों पर है, न कि कॉर्पोरेट या हाई-प्रोफेशनल नौकरियों पर।
इम्प्लॉयर के लिए आसान भर्ती प्रक्रिया
अब छोटे बिजनेस मालिक Facebook पर आसानी से जॉब पोस्ट कर सकते हैं। उन्हें बस काम से जुड़ी जानकारी जैसे वेतन, घंटे, योग्यता और जिम्मेदारियां दर्ज करनी होंगी, ठीक उसी तरह जैसे Marketplace पर प्रोडक्ट्स लिस्ट किए जाते हैं। ये जॉब पोस्ट अपने-आप आस-पास के सभी एडल्ट Facebook यूजर्स को दिखेंगी, जिससे नियोक्ता और उम्मीदवार दोनों का समय बचेगा।
कैसे करें नौकरी के लिए आवेदन
Facebook एप या वेबसाइट पर जाकर Marketplace के Jobs सेक्शन में जाएं। वहां यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से जॉब टाइप, कैटेगरी या दूरी जैसे फिल्टर लगाकर नौकरी खोज सकते हैं। मनपसंद वैकेंसी मिलने पर सीधे आवेदन करें या Messenger के जरिए इम्प्लॉयर से संपर्क करें।
नियोक्ता भी अपने Facebook Page या Meta Business Suite से नई वैकेंसी पोस्ट कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर अमेरिका में शुरू किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा ताकि स्थानीय रोजगार को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा मिल सके।

Trending Videos
स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने का मकसद
Meta ने कहा है कि इस पहल का उद्देश्य लोगों को उनके समुदाय के भीतर काम के अवसरों से जोड़ना है। इससे नौकरी ढूंढने की प्रक्रिया आसान, तेज और स्थानीय बन जाएगी। खासतौर पर छोटे व्यापारियों और लोकल बिज़नेस मालिकों को इसका बड़ा फायदा होगा, क्योंकि वे अपने इलाके में ही सही उम्मीदवार खोज सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Meta का यह कदम LinkedIn को सीधी चुनौती देता दिखता है, लेकिन इसका टारगेट ऑडियंस अलग है। Facebook का फोकस एंट्री-लेवल, ट्रेड और सर्विस सेक्टर में काम तलाशने वाले लोगों पर है, न कि कॉर्पोरेट या हाई-प्रोफेशनल नौकरियों पर।
इम्प्लॉयर के लिए आसान भर्ती प्रक्रिया
अब छोटे बिजनेस मालिक Facebook पर आसानी से जॉब पोस्ट कर सकते हैं। उन्हें बस काम से जुड़ी जानकारी जैसे वेतन, घंटे, योग्यता और जिम्मेदारियां दर्ज करनी होंगी, ठीक उसी तरह जैसे Marketplace पर प्रोडक्ट्स लिस्ट किए जाते हैं। ये जॉब पोस्ट अपने-आप आस-पास के सभी एडल्ट Facebook यूजर्स को दिखेंगी, जिससे नियोक्ता और उम्मीदवार दोनों का समय बचेगा।
कैसे करें नौकरी के लिए आवेदन
Facebook एप या वेबसाइट पर जाकर Marketplace के Jobs सेक्शन में जाएं। वहां यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से जॉब टाइप, कैटेगरी या दूरी जैसे फिल्टर लगाकर नौकरी खोज सकते हैं। मनपसंद वैकेंसी मिलने पर सीधे आवेदन करें या Messenger के जरिए इम्प्लॉयर से संपर्क करें।
नियोक्ता भी अपने Facebook Page या Meta Business Suite से नई वैकेंसी पोस्ट कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर अमेरिका में शुरू किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा ताकि स्थानीय रोजगार को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा मिल सके।