सब्सक्राइब करें

RBI eRupee: बिना इंटरनेट दूसरे के खाते में पहुंच जाएंगे पैसे, जानिए नॉर्मल करेंसी से कितना अलग है ई-रुपया

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 14 Oct 2025 11:02 PM IST
सार

RBI Launches eRupee Digital Currency: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ई-रुपया (e₹) लॉन्च कर भारत की डिजिटल पेमेंट प्रणाली को एक नया आयाम दिया है। अब इंटरनेट न होने पर भी आप पैसे भेज या भुगतान कर सकते हैं। यह बिल्कुल नकद जैसी डिजिटल करेंसी है, जो सीधे वॉलेट से काम करेगी।

विज्ञापन
RBI launches digital currency eRupee different from physical currency how to use and pay
ई-रुपये और फिजिकल करेंसी में जानें अंतर - फोटो : अमर उजाला
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के दौरान ऑफलाइन ई-रुपये (e₹) को लॉन्च कर दिया है। इस डिजिटल रुपये की खास बात ये है कि इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क न होने पर भी आप इसका भुगतान कर पाएंगे। आरबीआई का कहना है कि इस करेंसी को आप डिजिटल फार्मेट में बिल्कुल फिजिकल कैश की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको इस नए डिजिटल करेंसी के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Trending Videos
RBI launches digital currency eRupee different from physical currency how to use and pay
eRupee - फोटो : RBI
क्या है डिजिटल रुपया (e₹)?
डिजिटल रुपया या e₹ भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) है। इसे 1 दिसंबर, 2022 को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था। यह असल में भारतीय रुपये का डिजिटल रूप है। इसका भरोसा और वैल्यू वही है जो कैश की होती है, बस यह डिजिटल वॉलेट में सुरक्षित रहता है। इसे आप पेमेंट के लिए ठीक उसी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे अभी करेंसी (नोट) का इस्तेमाल करते हैं। डिजिटल रुपये को करेंसी की तरह भारतीय रिजर्व बैंक जारी करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
RBI launches digital currency eRupee different from physical currency how to use and pay
UPI और eRupee में अंतर - फोटो : HDFC
UPI से कैसे अलग है डिजिटल रुपया?
जहां UPI से पैसे को एक बैंक अकाउंट से दूसरे में ट्रांसफर किया जाता है, वहीं डिजिटल रुपया (e₹) बिल्कुल नकद की तरह काम करता है। यानी आप इसे तुरंत भेज सकते हैं, रिसीव कर सकते हैं या किसी व्यापारी को पेमेंट कर सकते हैं, वो भी बिना हर बार बैंक अकाउंट इस्तेमाल किए। यह ठीक उसी तरह है जैसे आप दुकानदार को पेमेंट करने के लिए अपने बटुए से कैश निकालकर देते हैं। इसमें बैंक नहीं बल्कि एप से एप के बीच वॉलेट में ट्रांजैक्शन होती है। डिजिटल रुपये का इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन किसी टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क होना जरूरी है। फिलहाल इसे NFC ट्रांजैक्शन के लिए टेस्ट किया जा रहा है।
RBI launches digital currency eRupee different from physical currency how to use and pay
SBI eRupee App - फोटो : SBI
कौन-कौन से बैंक दे रहे हैं वॉलेट सुविधा
फिलहाल 15 बैंक रिटेल CBDC पायलट का हिस्सा हैं और पब्लिक के लिए ई-रुपया वॉलेट (eRupee Wallet) उपलब्ध करा रहे हैं, जिनमें SBI, ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, PNB, Yes Bank, Union Bank, Bank of Baroda, Kotak Mahindra, Canara Bank, IDFC First, IndusInd Bank, Indian Bank, Karnataka Bank और Federal Bank शामिल है। इनमें से जिस बैंक में भी आपका खाता है आपको उस बैक का eRupee एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
विज्ञापन
RBI launches digital currency eRupee different from physical currency how to use and pay
UPI क्यूआर - फोटो : अमर उजाला
UPI QR कोड से भी होगा पेमेंट
eRupee वॉलेट में QR कोड स्कैनर की सुविधा दी गई है। यानी यूजर्स सीधे किसी भी व्यापारी (मरचेंट) के UPI QR कोड को स्कैन करके डिजिटल रुपये से पेमेंट कर सकते हैं। इससे UPI और eRupee के बीच आसान इंटीग्रेशन संभव हो गया है। इसमें कोई फीस या मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं होती।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed