{"_id":"68f74f6f8a88572f840e6764","slug":"whatsapp-new-ai-image-generation-from-text-feature-2025-10-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WhatsApp में आया नया AI फीचर: अब टेक्स्ट लिखकर खुद बना सकेंगे इमेज, ऐसे लगाएं स्टेटस","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
WhatsApp में आया नया AI फीचर: अब टेक्स्ट लिखकर खुद बना सकेंगे इमेज, ऐसे लगाएं स्टेटस
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 21 Oct 2025 02:47 PM IST
विज्ञापन
सार
WhatsApp New AI Status Feature: व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए एक नया AI पावर्ड फीचर रोलआउट किया है, जिसके जरिए अब टेक्स्ट लिखकर अपनी मनपसंद फोटो बनाई जा सकती है और उसे स्टेटस के रूप में लगाया जा सकता है।
whatsapp
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
WhatsApp ने एक ऐसा नया फीचर पेश किया है जो प्लेटफॉर्म के उपयोग को और भी दिलचस्प बना देगा। अब यूजर्स अपने स्टेटस के लिए AI की मदद से इमेज बना सकते हैं। कंपनी ने बताया कि यह फीचर Meta की एडवांस्ड जनरेटिव AI तकनीक पर आधारित है और इसकी मदद से सिर्फ टेक्स्ट लिखकर तस्वीर तैयार की जा सकती है। यानी अब आपको स्टेटस के लिए फोटो डाउनलोड करने या क्लिक करने की जरूरत नहीं होगी, बस जो इमेज आप चाहते हैं, उसका विवरण (प्रॉम्प्ट) लिखें और AI उसे कुछ ही सेकंड में तैयार कर देगा।
इस फीचर का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। यूजर को सबसे पहले WhatsApp खोलकर Updates टैब में जाना होगा। यहां स्टेटस स्क्रीन पर नया AI Images ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप करने के बाद एक टेक्स्ट बॉक्स खुलेगा, जिसमें यूजर को अपनी मनपसंद तस्वीर के लिए प्रॉम्प्ट टाइप करना होगा। उदाहरण के लिए, “सूर्यास्त में समुद्र किनारे बैठा जोड़ा” या “रात के आसमान में उड़ता रॉकेट।” इसके बाद Meta AI उस प्रॉम्प्ट के आधार पर कई इमेज जनरेट करके दिखाएगा। यूजर इनमें से कोई भी पसंदीदा इमेज चुन सकता है या चाहे तो नया प्रॉम्प्ट डालकर एडिटेड इमेज भी बना सकता है।
Trending Videos
इस फीचर का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। यूजर को सबसे पहले WhatsApp खोलकर Updates टैब में जाना होगा। यहां स्टेटस स्क्रीन पर नया AI Images ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप करने के बाद एक टेक्स्ट बॉक्स खुलेगा, जिसमें यूजर को अपनी मनपसंद तस्वीर के लिए प्रॉम्प्ट टाइप करना होगा। उदाहरण के लिए, “सूर्यास्त में समुद्र किनारे बैठा जोड़ा” या “रात के आसमान में उड़ता रॉकेट।” इसके बाद Meta AI उस प्रॉम्प्ट के आधार पर कई इमेज जनरेट करके दिखाएगा। यूजर इनमें से कोई भी पसंदीदा इमेज चुन सकता है या चाहे तो नया प्रॉम्प्ट डालकर एडिटेड इमेज भी बना सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्हाट्सएप
- फोटो : AI
तस्वीर तैयार होने के बाद यूजर उसे अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकता है। इसमें कैप्शन, स्टिकर या टेक्स्ट जोड़ने का विकल्प मिलेगा। आखिर में ‘Send’ पर टैप करते ही यह इमेज आपके WhatsApp स्टेटस पर अपलोड हो जाएगी, जिसे आपके कॉन्टैक्ट्स देख सकेंगे।
फिलहाल यह AI फीचर चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी किया गया है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इसे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस फीचर से WhatsApp पर कंटेंट शेयरिंग और पर्सनलाइजेशन दोनों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
Meta ने पहले भी अपने कई ऐप्स में AI आधारित फीचर्स जोड़े हैं, और अब WhatsApp पर इसका विस्तार यूजर्स के लिए रचनात्मक अनुभव लेकर आ रहा है। यह फीचर न केवल समय बचाएगा बल्कि हर स्टेटस को यूनिक और एक्सप्रेसिव भी बना देगा।
फिलहाल यह AI फीचर चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी किया गया है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इसे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस फीचर से WhatsApp पर कंटेंट शेयरिंग और पर्सनलाइजेशन दोनों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
Meta ने पहले भी अपने कई ऐप्स में AI आधारित फीचर्स जोड़े हैं, और अब WhatsApp पर इसका विस्तार यूजर्स के लिए रचनात्मक अनुभव लेकर आ रहा है। यह फीचर न केवल समय बचाएगा बल्कि हर स्टेटस को यूनिक और एक्सप्रेसिव भी बना देगा।