{"_id":"68f77522e76e7cbe020c728c","slug":"openai-bans-celebrity-deepfakes-sora-app-bryan-cranston-complaint-2025-10-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"OpenAI का बड़ा फैसला: Sora एप पर अब नहीं बन सकेंगे सेलेब्रिटीज के डीपफेक वीडियो","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
OpenAI का बड़ा फैसला: Sora एप पर अब नहीं बन सकेंगे सेलेब्रिटीज के डीपफेक वीडियो
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 21 Oct 2025 05:27 PM IST
विज्ञापन
सार
OpenAI ने अपने वीडियो जेनरेटिंग एप Sora पर सेलेब्रिटीज के डीपफेक वीडियो बनाने पर रोक लगा दी है। हाल ही के दिनों में कुछ सेलेब्रिटीज के डीपफेक वीडियोज वायरल होने के बाद यह फैसला लिया गया है।

OpenAI
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
OpenAI ने अपने नए AI वीडियो जनरेशन एप Sora में बदलाव करते हुए सेलेब्रिटीज के डीपफेक वीडियो बनाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। पिछले महीने लॉन्च हुए Sora 2 मॉडल के बाद इस ऐप के जरिए कई यूजर्स ने मशहूर हस्तियों की शक्ल और आवाज का इस्तेमाल कर नकली वीडियो बनाना शुरू कर दिया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया।
Bryan Cranston ने उठाई आवाज
इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब ब्रेकिंग बैड (Breaking Bad) वेब सीरीज के प्रसिद्ध अभिनेता ब्रायन क्रैंस्टन (Bryan Cranston) ने सार्वजनिक रूप से शिकायत की कि कुछ यूजर्स उनकी पहचान और आवाज का उपयोग बिना अनुमति के कर रहे हैं। उन्होंने इस मुद्दे को अमेरिका के मीडिया यूनियन SAG-AFTRA के सामने रखा, जो 1.7 लाख से अधिक कलाकारों का प्रतिनिधित्व करती है।
क्रैंस्टन ने बयान जारी कर कहा, “मैं केवल अपनी नहीं, बल्कि हर कलाकार की पहचान की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। मैं OpenAI का आभारी हूं कि उन्होंने इस दिशा में ठोस कदम उठाए हैं और अपने सिस्टम को अधिक सुरक्षित बनाया है।”
दिवंगत कलाकारों के परिवारों ने भी जताई आपत्ति
केवल जीवित कलाकार ही नहीं, बल्कि रॉबिन विलियम्स और जॉर्ज कार्लिन जैसे दिवंगत सेलेब्रिटीज के परिवारों ने भी OpenAI से शिकायत की है। उनका कहना है कि ओपन एआई के Sora एप में उनके प्रियजनों की आवाज और चेहरा बिना अनुमति के इस्तेमाल किया जा रहा है, जो अनैतिक है।

Trending Videos
Bryan Cranston ने उठाई आवाज
इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब ब्रेकिंग बैड (Breaking Bad) वेब सीरीज के प्रसिद्ध अभिनेता ब्रायन क्रैंस्टन (Bryan Cranston) ने सार्वजनिक रूप से शिकायत की कि कुछ यूजर्स उनकी पहचान और आवाज का उपयोग बिना अनुमति के कर रहे हैं। उन्होंने इस मुद्दे को अमेरिका के मीडिया यूनियन SAG-AFTRA के सामने रखा, जो 1.7 लाख से अधिक कलाकारों का प्रतिनिधित्व करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रैंस्टन ने बयान जारी कर कहा, “मैं केवल अपनी नहीं, बल्कि हर कलाकार की पहचान की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। मैं OpenAI का आभारी हूं कि उन्होंने इस दिशा में ठोस कदम उठाए हैं और अपने सिस्टम को अधिक सुरक्षित बनाया है।”
दिवंगत कलाकारों के परिवारों ने भी जताई आपत्ति
केवल जीवित कलाकार ही नहीं, बल्कि रॉबिन विलियम्स और जॉर्ज कार्लिन जैसे दिवंगत सेलेब्रिटीज के परिवारों ने भी OpenAI से शिकायत की है। उनका कहना है कि ओपन एआई के Sora एप में उनके प्रियजनों की आवाज और चेहरा बिना अनुमति के इस्तेमाल किया जा रहा है, जो अनैतिक है।

ओपन एआई सीईओ सैम अल्टमैन
- फोटो : OpenAI
OpenAI ने दी सफाई
OpenAI ने अपनी ओर से बयान जारी करते हुए कहा कि कंपनी अब “ऑप्ट इन पॉलिसी” अपना रही है। यानी किसी भी व्यक्ति की आवाज या चेहरा तभी इस्तेमाल किया जा सकेगा, जब वह स्वयं इसकी अनुमति देगा। कंपनी ने यह भी स्वीकार किया कि कुछ “अनजाने जनरेशन” हुए थे और अब सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जा रहा है।
Cameo फीचर बना विवाद की जड़
सोरा एप का कैमियो फीचर यूजर्स को खुद का एआई अवतार बनाकर वीडियो में शामिल करने की सुविधा देता है। लेकिन कुछ यूजर्स ने इसका गलत इस्तेमाल करते हुए मशहूर हस्तियों के डीपफेक वीडियो बनाए, जिसके बाद कंपनी को यह फीचर सीमित करना पड़ा। यह एप फिलहाल केवल iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। एंड्राइड यूजर्स के लिए इसका सपोर्ट जल्द जोड़ा जाएगा।
पहले भी हो चुका है विवाद
यह पहली बार नहीं है जब ओपन एआई का Sora एप विवादों में आया हो। इससे पहले OpenAI को मार्टिन लूथर किंग जूनियर जैसे ऐतिहासिक व्यक्तित्वों से जुड़े आपत्तिजनक और नस्लभेदी कंटेंट को ब्लॉक करना पड़ा था। अब कंपनी ने कहा है कि किसी भी सार्वजनिक या ऐतिहासिक शख्सियत के प्रतिनिधि अपनी पहचान के उपयोग पर रोक लगाने की औपचारिक रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
OpenAI ने अपनी ओर से बयान जारी करते हुए कहा कि कंपनी अब “ऑप्ट इन पॉलिसी” अपना रही है। यानी किसी भी व्यक्ति की आवाज या चेहरा तभी इस्तेमाल किया जा सकेगा, जब वह स्वयं इसकी अनुमति देगा। कंपनी ने यह भी स्वीकार किया कि कुछ “अनजाने जनरेशन” हुए थे और अब सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जा रहा है।
Cameo फीचर बना विवाद की जड़
सोरा एप का कैमियो फीचर यूजर्स को खुद का एआई अवतार बनाकर वीडियो में शामिल करने की सुविधा देता है। लेकिन कुछ यूजर्स ने इसका गलत इस्तेमाल करते हुए मशहूर हस्तियों के डीपफेक वीडियो बनाए, जिसके बाद कंपनी को यह फीचर सीमित करना पड़ा। यह एप फिलहाल केवल iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। एंड्राइड यूजर्स के लिए इसका सपोर्ट जल्द जोड़ा जाएगा।
पहले भी हो चुका है विवाद
यह पहली बार नहीं है जब ओपन एआई का Sora एप विवादों में आया हो। इससे पहले OpenAI को मार्टिन लूथर किंग जूनियर जैसे ऐतिहासिक व्यक्तित्वों से जुड़े आपत्तिजनक और नस्लभेदी कंटेंट को ब्लॉक करना पड़ा था। अब कंपनी ने कहा है कि किसी भी सार्वजनिक या ऐतिहासिक शख्सियत के प्रतिनिधि अपनी पहचान के उपयोग पर रोक लगाने की औपचारिक रिक्वेस्ट कर सकते हैं।