{"_id":"68f89110efee607be30d6048","slug":"meta-new-safety-tools-for-senior-citizens-online-scams-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meta का बड़ा कदम: सीनियर सिटिजन्स को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए लॉन्च किए नए सुरक्षा फीचर","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Meta का बड़ा कदम: सीनियर सिटिजन्स को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए लॉन्च किए नए सुरक्षा फीचर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 22 Oct 2025 01:39 PM IST
विज्ञापन
सार
मेटा ने ऑनलाइन स्कैम और साइबर फ्रॉड से लोगों, खासतौर पर बुजुर्गों को बचाने के लिए नए सेफ्टी टूल्स और फीचर्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने WhatsApp, Messenger, Facebook और Instagram पर कई सुरक्षा उपाय जोड़े हैं ताकि यूजर्स ऑनलाइन सुरक्षित रह सकें।

WhatsApp जल्द लाएगा नया अपडेट
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया कंपनी Meta ने ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड से निपटने के लिए नए सुरक्षा फीचर्स और अवेयरनेस टूल्स लॉन्च किए हैं। इनका मकसद खासतौर पर बुजुर्ग यूजर्स को साइबर ठगी से बचाना है। Meta ने बताया कि अब WhatsApp पर जब यूजर्स किसी अनजान व्यक्ति के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, तो उन्हें चेतावनी संदेश मिलेगा।
कंपनी का कहना है कि कई ठग लोगों के बैंक डिटेल्स या ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारी चुरा लेते हैं। यह नया टूल यूजर्स को संदिग्ध गतिविधियों से सतर्क करेगा।
Messenger और Facebook पर मिलेगी सुरक्षा
Messenger में अब एक AI-आधारित स्कैम डिटेक्शन सिस्टम टेस्ट किया जा रहा है। अगर कोई संदिग्ध मैसेज आता है, तो यूजर को चेतावनी दी जाएगी और जरूरत पड़ने पर चैट को AI स्कैनिंग के लिए भेजा जा सकेगा। इसके अलावा, फेसबुक, मैसेंजर और व्हाट्सएप पर अब Passkeys फीचर भी जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स अपनी पहचान फिंगरप्रिंट, फेस या PIN से सुरक्षित कर पाएंगे।
इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर प्राइवेसी चेकअप
मेटा ने बताया कि अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर “सिक्योरिटी चेकअप” फीचर से यूजर्स अपने अकाउंट की सुरक्षा सेटिंग्स रिव्यू कर सकते हैं। वहीं व्हाट्सएप पर “प्राइवेसी चेकअप” यूजर्स को यह तय करने में मदद करेगा कि कौन उन्हें ग्रुप में ऐड कर सकता है।
स्कैम अकाउंट्स पर सख्त कार्रवाई
Meta ने खुलासा किया कि 2025 की पहली छमाही में कंपनी ने 8 मिलियन से ज्यादा स्कैम अकाउंट्स को ब्लॉक किया, जो म्यांमार, लाओस, कंबोडिया, यूएई और फिलीपींस जैसे देशों से ऑपरेट हो रहे थे। साथ ही 21,000 से अधिक फेक पेज और अकाउंट्स को भी हटाया गया जो कस्टमर सपोर्ट बनकर लोगों को धोखा दे रहे थे।

Trending Videos
कंपनी का कहना है कि कई ठग लोगों के बैंक डिटेल्स या ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारी चुरा लेते हैं। यह नया टूल यूजर्स को संदिग्ध गतिविधियों से सतर्क करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Messenger और Facebook पर मिलेगी सुरक्षा
Messenger में अब एक AI-आधारित स्कैम डिटेक्शन सिस्टम टेस्ट किया जा रहा है। अगर कोई संदिग्ध मैसेज आता है, तो यूजर को चेतावनी दी जाएगी और जरूरत पड़ने पर चैट को AI स्कैनिंग के लिए भेजा जा सकेगा। इसके अलावा, फेसबुक, मैसेंजर और व्हाट्सएप पर अब Passkeys फीचर भी जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स अपनी पहचान फिंगरप्रिंट, फेस या PIN से सुरक्षित कर पाएंगे।
इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर प्राइवेसी चेकअप
मेटा ने बताया कि अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर “सिक्योरिटी चेकअप” फीचर से यूजर्स अपने अकाउंट की सुरक्षा सेटिंग्स रिव्यू कर सकते हैं। वहीं व्हाट्सएप पर “प्राइवेसी चेकअप” यूजर्स को यह तय करने में मदद करेगा कि कौन उन्हें ग्रुप में ऐड कर सकता है।
स्कैम अकाउंट्स पर सख्त कार्रवाई
Meta ने खुलासा किया कि 2025 की पहली छमाही में कंपनी ने 8 मिलियन से ज्यादा स्कैम अकाउंट्स को ब्लॉक किया, जो म्यांमार, लाओस, कंबोडिया, यूएई और फिलीपींस जैसे देशों से ऑपरेट हो रहे थे। साथ ही 21,000 से अधिक फेक पेज और अकाउंट्स को भी हटाया गया जो कस्टमर सपोर्ट बनकर लोगों को धोखा दे रहे थे।