Meta: स्कैम अलर्ट; वाट्सएप अब अनजान लोगों के साथ स्क्रीन शेयर करने पर लगाएगा रोक, मेटा ने दिए नए सुरक्षा टूल्स
ऑनलाइन स्कैम और डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए मेटा ने वाट्सएप और फेसबुक के लिए नए सुरक्षा फीचर्स लॉन्च किए हैं। अब वाट्सएप और मैसेंजर पर स्क्रीन शेयरिंग और चैट के दौरान स्कैम चेतावनी मिलेगी।

विस्तार
वाट्सएप और फेसबुक पर ऑनलाइन स्कैम के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए मेटा ने यूजर्स की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। हाल के महीनों में वीडियो कॉल के जरिए लोगों को फंसाकर उनके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ाने की घटनाएं बढ़ गई थीं। इन डिजिटल फ्रॉड्स को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म अब स्क्रीन शेयरिंग से पहले चेतावनी दिखाएगा।

क्या है नया फीचर?
मेटा ने बताया कि वाट्सएप पर जब भी कोई यूजर किसी अनजान व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने की कोशिश करेगा, तो उसे एक अलर्ट मैसेज दिखाया जाएगा। इस चेतावनी में साफ लिखा होगा: "केवल भरोसेमंद लोगों के साथ ही स्क्रीन शेयर करें। वे आपकी स्क्रीन पर बैंकिंग डिटेल्स जैसी संवेदनशील जानकारी समेत सभी चीजें देख पाएंगे"। वाट्सएप ने भरोसा जताया कि स्क्रीन शेयरिंग एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है और इसे रिकॉर्ड नहीं किया जाता।
ऑनलाइन फ्रॉड की बढ़ती घटनाएं
डिजिटल स्कैमर्स लोगों को घंटों वीडियो कॉल पर फंसा कर, स्क्रीन पर दिखाए गए बैंकिंग एप्स, ओटीपी, व्यक्तिगत दस्तावेज, प्राइवेट फोटो/वीडियो, जैसी संवेदनशील जानकारी चुरा लेते हैं और फिर बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यूजर्स अक्सर यह सोचकर स्क्रीन शेयर करते हैं कि सामने वाला हेल्पलाइन एग्जीक्यूटिव है लेकिन बाद में भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
क्यों जरूरी है यह अपडेट?
भारत में यूपीआई और डिजिटल पेमेंट्स के बढ़ते उपयोग के साथ फ्रॉड मामलों में तेजी आई है। इसी वजह से अब कई यूपीआई एप्स: पेमेंट रिक्वेस्ट फीचर हटाने, ट्रांजैक्शन के समय अलर्ट दिखाने जैसे कदम उठा रहे हैं। वाट्सएप का यह नया सिक्योरिटी टूल भी उसी दिशा में एक जरूरी प्रयास है।
मैसेंजर में और सख्त हुए नियम
मेटा ने मैसेंजर पर भी स्कैम अलर्ट फीचर लागू किया है जिसमें:
- अनजान लोगों के मैसेज पर तुरंत वॉर्निंग
- मैसेज को एआई रिव्यू के लिए भेजने का विकल्प
- स्कैम से बचने के टिप्स भी दिखाई जाएंगी
यह फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी है जो टेक्नोलॉजी के मामले में ज्यादा जागरूक नहीं होते।
यूजर्स क्या करें?
- कभी भी अनजान व्यक्ति के साथ स्क्रीन शेयर न करें
- बैंकिंग जानकारी किसी के साथ साझा न करें
- संदिग्ध कॉल या मैसेज को तुरंत रिपोर्ट करें
- फ्रॉड से जुड़े अलर्ट को नजरअंदाज न करें
वाट्सएप और मैसेंजर पर यह नया स्कैम अलर्ट अपडेट डिजिटल सुरक्षा को मजबूत बनाएगा। प्लेटफॉर्म के मुताबिक, थोड़ी सी सावधानी और समय पर चेतावनी यूजर्स को बड़ा नुकसान होने से बचा सकती है।