{"_id":"68f9b88e26eabca2fd05b9ee","slug":"home-internet-connection-speed-guide-best-plan-for-saving-money-2025-10-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Internet: होम कनेक्शन के लिए कितनी होनी चाहिए इंटरनेट स्पीड? सही प्लान चुनकर हर महीने घटाएं ब्रॉडबैंड का खर्चा","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Internet: होम कनेक्शन के लिए कितनी होनी चाहिए इंटरनेट स्पीड? सही प्लान चुनकर हर महीने घटाएं ब्रॉडबैंड का खर्चा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 23 Oct 2025 10:40 AM IST
विज्ञापन
सार
आज हर घर में इंटरनेट की जरूरत बढ़ गई है, लेकिन सही स्पीड का चुनाव न कर पाने से लोग या तो ज्यादा खर्च कर देते हैं या स्लो कनेक्शन झेलते हैं। जानिए होम यूज के लिए कितनी Mbps स्पीड आपके लिए सही है और कैसे कर सकते हैं हर महीने बचत।

घर के लिए कितनी चाहिए इंटरनेट स्पीड?
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
चाहे एक मेल भेजना हो या वीडियो स्ट्रीमिंग करनी हो, अपनी जरूरतों को ऑनलाइन पूरा करने के इस ट्रेंड ने दुनियाभर में इंटरनेट की मांग को बढ़ा दिया है। आज हर कोई मोबाइल डेटा के जरिए इंटरनेट से जुड़ा है। वहीं, घर में अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग ब्रॉडबैंड या WiFi कनेक्शन लेते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आपको घर में कितनी स्पीड वाले इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है? ताकि आपका काम भी हो जाए और सही प्लान लेकर पैसों की बचत भी हो सके। आइए जानते हैं…

Trending Videos
आमतौर पर कितनी स्पीड है जरूरी?
भारत में होम कनेक्शन के लिए न्यूनतम स्पीड 25-30 Mbps होनी चाहिए, ताकि HD वीडियो स्ट्रीमिंग, वेब ब्राउजिंग और वीडियो कॉल आसानी से हो सके। अगर घर में कई लोग एक साथ इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो कनेक्शन स्लो हो जाता है। ऐसे में 100 Mbps या उससे ज्यादा स्पीड का कनेक्शन लेना बेहतर होता है, ताकि सभी को स्मूथ एक्सपीरियंस मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसके लिए कितनी स्पीड चाहिए?
- स्टैंडर्ड ब्राउजिंग (2-3 डिवाइस के लिए लिए) : 25-30 Mbps
- HD/4K वीडियो स्ट्रीमिंग (1-2 डिवाइस के लिए): 25-50 Mbps
- वर्क फ्रॉम होम (वीडियो कॉल, फाइल शेयरिंग): 40-100 Mbps
- मल्टीपल यूजर्स (4+ डिवाइस, गेमिंग): 100 Mbps से ज्यादा
- हैवी गेमिंग/4K मल्टीपल डिवाइस: 150-300 Mbps या इससे ज्यादा

जरूरत के मुताबिक चुनें इंटरनेट स्पीड
- फोटो : Adobe Stock
फाइबर इंटरनेट है बेस्ट ऑप्शन
ऑप्टिकल फाइबर ब्रॉडबैंड तेज इंटरनेट का सबसे बेहतर विकल्प है। इसमें आपको 30Mbps से लेकर 1 Gbps तक की स्पीड मिल जाती है। ये स्पीड लगातार और लो लेटेंसी के साथ मिलती है, जिससे गेमिंग, ऑनलाइन मीटिंग और वीडियो कॉलिंग में कोई दिक्कत नहीं आती।
सबके लिए अलग जरूरत, लेकिन…
हर घर की इंटरनेट जरूरत अलग हो सकती है। अगर आप सिर्फ ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया और कभी-कभार वीडियो स्ट्रीमिंग करते हैं, तो 30-50 Mbps स्पीड पर्याप्त रहेगी। लेकिन अगर कई लोग साथ में काम करते हैं, ऑनलाइन मीटिंग्स, स्मार्ट टीवी, कैमरा या स्मार्ट होम डिवाइसेज जुड़े हैं, तो 100 Mbps या उससे ज्यादा स्पीड लेना ही सही रहेगा।
ऑप्टिकल फाइबर ब्रॉडबैंड तेज इंटरनेट का सबसे बेहतर विकल्प है। इसमें आपको 30Mbps से लेकर 1 Gbps तक की स्पीड मिल जाती है। ये स्पीड लगातार और लो लेटेंसी के साथ मिलती है, जिससे गेमिंग, ऑनलाइन मीटिंग और वीडियो कॉलिंग में कोई दिक्कत नहीं आती।
सबके लिए अलग जरूरत, लेकिन…
हर घर की इंटरनेट जरूरत अलग हो सकती है। अगर आप सिर्फ ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया और कभी-कभार वीडियो स्ट्रीमिंग करते हैं, तो 30-50 Mbps स्पीड पर्याप्त रहेगी। लेकिन अगर कई लोग साथ में काम करते हैं, ऑनलाइन मीटिंग्स, स्मार्ट टीवी, कैमरा या स्मार्ट होम डिवाइसेज जुड़े हैं, तो 100 Mbps या उससे ज्यादा स्पीड लेना ही सही रहेगा।