{"_id":"68f8bf1eceb07b4ad709bbcc","slug":"india-martphone-market-grew-3-percent-in-q3-2025-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Smartphone Sales: न सैमसंग और न ही शाओमी, त्योहारी सीजन में इस कंपनी ने बेचे सबसे ज्यादा स्मार्टफोन","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Smartphone Sales: न सैमसंग और न ही शाओमी, त्योहारी सीजन में इस कंपनी ने बेचे सबसे ज्यादा स्मार्टफोन
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 22 Oct 2025 04:55 PM IST
विज्ञापन
सार
Smartphone Sales In Festive Season: भारत के स्मार्टफोन बाजार में जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के दौरान 3% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस वृद्धि के पीछे त्योहारों से पहले नए लॉन्च, रिटेल ऑफर और इनसेंटिव स्कीम का बड़ा योगदान रहा।

स्मार्टफोन सेल्स
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
भारत के स्मार्टफोन बाजार में जुलाई से सितंबर 2025 के बीच हल्की बढ़त देखने को मिली। ओमडिया (Omdia) की नई रिपोर्ट के अनुसार, इस तिमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट्स 3% बढ़कर 4.84 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच गईं। हालांकि, विश्लेषकों का कहना है कि यह रफ्तार साल के अंत तक जारी रहने की उम्मीद नहीं है।
ओमडिया के अनुसार, विवो (iQOO को छोड़कर) ने 97 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ 20% मार्केट शेयर हासिल किया और टॉप पर रहा। सैमसंग 68 लाख यूनिट्स (14%) के साथ दूसरे नंबर पर रहा, जबकि श्याओमी और ओप्पो ने 65 लाख यूनिट्स के आसपास शिपमेंट की। वहीं, एप्पल ने 49 लाख यूनिट्स के साथ टॉप-5 में वापसी की और 10% शेयर के साथ भारत में अब तक की सबसे बड़ी तिमाही बिक्री दर्ज की।
रिपोर्ट में बताया गया कि छोटे शहरों से एपल की बिक्री में बड़ा उछाल आया है। पुराने आईफोन मॉडलों पर ऑफर्स और डिस्काउंट ने उपभोक्ताओं को अपग्रेड के लिए प्रेरित किया।
त्योहारों से पहले कंपनियों ने बाजार में नए स्टॉक भेजे और रिटेलर्स को कैश बोनस, गोल्ड कॉइन, बाइक और ट्रिप जैसे इनाम देकर बिक्री बढ़ाई। साथ ही जीरो डाउन पेमेंट, ईएमआई और बंडल ऑफर्स जैसी स्कीम्स से भी ग्राहकों को आकर्षित किया गया।
हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि शहरी उपभोक्ता अब भी महंगाई और नौकरी की अनिश्चितता के चलते फोन अपग्रेड टाल रहे हैं, जिससे अगली तिमाही में इन्वेंट्री बढ़ने की संभावना है। ग्रामीण मांग फिलहाल स्थिर है, लेकिन शहरी सुस्ती के वजह से भरपाई नहीं हो रही।
ओमडिया का अनुमान है कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 2025 के पूरे साल में मामूली गिरावट दिख सकता है, क्योंकि रिकवरी अब भी कमजोर है और आर्थिक परिस्थितियों पर निर्भर है।

Trending Videos
ओमडिया के अनुसार, विवो (iQOO को छोड़कर) ने 97 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ 20% मार्केट शेयर हासिल किया और टॉप पर रहा। सैमसंग 68 लाख यूनिट्स (14%) के साथ दूसरे नंबर पर रहा, जबकि श्याओमी और ओप्पो ने 65 लाख यूनिट्स के आसपास शिपमेंट की। वहीं, एप्पल ने 49 लाख यूनिट्स के साथ टॉप-5 में वापसी की और 10% शेयर के साथ भारत में अब तक की सबसे बड़ी तिमाही बिक्री दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट में बताया गया कि छोटे शहरों से एपल की बिक्री में बड़ा उछाल आया है। पुराने आईफोन मॉडलों पर ऑफर्स और डिस्काउंट ने उपभोक्ताओं को अपग्रेड के लिए प्रेरित किया।
त्योहारों से पहले कंपनियों ने बाजार में नए स्टॉक भेजे और रिटेलर्स को कैश बोनस, गोल्ड कॉइन, बाइक और ट्रिप जैसे इनाम देकर बिक्री बढ़ाई। साथ ही जीरो डाउन पेमेंट, ईएमआई और बंडल ऑफर्स जैसी स्कीम्स से भी ग्राहकों को आकर्षित किया गया।
हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि शहरी उपभोक्ता अब भी महंगाई और नौकरी की अनिश्चितता के चलते फोन अपग्रेड टाल रहे हैं, जिससे अगली तिमाही में इन्वेंट्री बढ़ने की संभावना है। ग्रामीण मांग फिलहाल स्थिर है, लेकिन शहरी सुस्ती के वजह से भरपाई नहीं हो रही।
ओमडिया का अनुमान है कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 2025 के पूरे साल में मामूली गिरावट दिख सकता है, क्योंकि रिकवरी अब भी कमजोर है और आर्थिक परिस्थितियों पर निर्भर है।