सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Tips ›   How to Check CPU Temperature on Windows PC and Mac: Simple Step-by-Step Guide

Computer Overheating: कहीं ओवरहीटिंग से आपका कंप्यूटर खराब न हो जाए? जानिए कैसे चेक करें सीपीयू का तापमान?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Mon, 22 Dec 2025 07:03 PM IST
सार

अगर आपका लैपटॉप या कंप्यूटर काम करते समय ज्यादा गर्म हो रहा है, तो उसका सीपीयू तापमान चेक करना बेहद जरूरी हो जाता है। ज्यादा तापमान से सिस्टम की परफॉर्मेंस घट सकती है और हार्डवेयर को नुकसान भी पहुंच सकता है। 

विज्ञापन
How to Check CPU Temperature on Windows PC and Mac: Simple Step-by-Step Guide
कंप्यूटर हीटिंग की समस्या से जूझ रहे हैं तो अपनाएं ये आसान स्टेप्स (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Amazon
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

क्या आपको कभी महसूस हुआ है कि आपका लैपटॉप या कंप्यूटर काम करते समय बहुत गर्म हो रहा है? पिछले कुछ वर्षों में कंप्यूटर काफी एडवांस हो गए हैं। उनके पार्ट्स छोटे और ज्यादा पावरफुल हो गए हैं। लेकिन हम उनसे जो काम लेते हैं वो भी समय के साथ भारी हो गए हैं। यही कारण है कि सबसे महंगे कंप्यूटर भी कभी न कभी गर्म हो ही जाते हैं। हालांकि आधुनिक कंप्यूटर ज्यादा तापमान झेलने के लिए डिजाइन किए जाते हैं। लेकिन ज्यादा गर्मी से कंप्यूटर की स्पीड कम हो सकती है या हार्डवेयर को नुकसान पहुंच सकता है। अच्छी बात ये है कि कंप्यूटर का तापमान चेक करने के लिए आपको किसी 'थर्मल गन' या बाहरी मशीन की जरूरत नहीं है। इसके लिए बस कुछ आसान सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

1. विंडोज पीसी पर सीपीयू तापमान कैसे चेक करें?

विंडोज पर तापमान चेक करने के लिए 'MSI Afterburner' जैसे कई टूल्स हैं, लेकिन वे थोड़े जटिल हो सकते हैं। अगर आप सिर्फ तापमान चेक करना चाहते हैं, तो आप कोर टेंप इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बेहद आसान और हल्का सॉफ्टवेयर है। इसे इस्तेमाल करने का तरीका बहुत ही आसान है। कोर टेंप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और एप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें। इंस्टॉलेशन के बाद कोर टेंप को खोलें। एप की विंडो में 'सीपीयू #0' या 'Core #0' के सामने देखें। यहां जो नंबर होगा, वही आपके प्रोसेसर का मौजूदा तापमान है।

विज्ञापन
विज्ञापन

टास्कबार पर तापमान कैसे देख सकते हैं?

अगर आप चाहते हैं कि तापमान हमेशा नीचे टास्कबार में दिखाई दे, तो इन तरीकों को फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोर टेंप में ऑप्शंस > सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नोटिफिकेशन एरिया टैब पर जाएं। यहां 'हाईएस्ट टेंपरेचर पर प्रोसेसर' को चुनें और अप्लाई कर दें। अब आपके टास्कबार (घड़ी के पास) में तापमान का नंबर दिखाई देगा।

2. मैक पर सीपीयू तापमान कैसे चेक करें?

एपल के कंप्यूटर (मैक) के लिए 'हॉट' नाम का एप सबसे बेहतरीन है। यह एक फ्री और ओपन-सोर्स एप है जो XS Labs के जरिए बनाया गया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए GitHub से 'हॉट' एप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें। अब डाउनलोड फोल्डर से एप को चलाएं। यह एप आपके मैक के ऊपर वाले मेन्यू बार (Menu Bar) में एक छोटे 'आग' के आइकन के साथ तापमान दिखाएगा। ज्यादा जानकारी और ग्राफ देखने के लिए आप उस आइकन पर क्लिक कर सकते हैं।

3. सीपीयू का तापमान चेक करना क्यों जरूरी है?

कंप्यूटर का थोड़ा गर्म होना सामान्य है। लेकिन, अगर आप भारी गेम खेल रहे हैं या बहुत सारे क्रोम टैब्स खोले हुए हैं, तो सिस्टम 'ओवरहीट' हो सकता है। जिससे कई नुकसान हो सकते हैं। जैसे- पंखों की आवाज बहुत तेज हो जाती है। कंप्यूटर धीमा हो जाता है। सिस्टम अचानक बंद हो सकता है साथ ही इससे आपके कंप्यूटर के अंदरूनी पार्ट्स की उम्र कम हो जाती है।

4. थर्मल थ्रॉटलिंग क्या है?

आपको तापमान पर नजर इसलिए रखनी चाहिए ताकि आप 'थ्रॉटलिंग' से बच सकें। हर सीपीयू की एक ज्यादातम तापमान सीमा होती है। जब प्रोसेसर इस सीमा तक पहुंचता है, तो वह खुद को जलने से बचाने के लिए अपनी स्पीड कम कर देता है। इसे ही 'थर्मल थ्रॉटलिंग' कहते हैं। अगर आपका सीपीयू बार-बार इस सीमा को छू रहा है, तो इसका मतलब है कि वह अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रहा है।

5. ओवरहीटिंग के मुख्य कारण क्या हैं?

आपके पीसी में ओवरहीटिंग थर्मल पेस्ट के सूख जाने की वजह से हो सकती है। साथ ही पंखों में अगर धूल और गंदगी जम जाए तो भी ये समस्या आ सकती है। अगर हवा का बहाव में रुकावट आए तो भी ओवरहीटिंग हो सकती है। अगर आपको लगता है कि आपका कंप्यूटर बिना किसी भारी काम के भी गर्म हो रहा है, तो उसे साफ करने की जरूरत हो सकती है या किसी प्रोफेशनल को दिखाकर सर्विस करानी चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed