सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Tips ›   Using the Same Password Everywhere? Here’s Why It’s a Serious Security Risk

Password: क्या आपका बैंक अकाउंट और सोशल मीडिया सुरक्षित है, या आप भी कर रहे हैं पासवर्ड में ये गलती?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 24 Dec 2025 12:46 PM IST
सार

आज के डिजिटल दौर में हर वेबसाइट और एप के लिए एक ही पासवर्ड रखना आसान जरूर लगता है, लेकिन यह आपकी ऑनलाइन सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। सिर्फ एक डाटा लीक से आपके ईमेल, बैंकिंग, सोशल मीडिया और ऑफिस अकाउंट्स एक साथ खतरे में पड़ सकते हैं। 

विज्ञापन
Using the Same Password Everywhere? Here’s Why It’s a Serious Security Risk
क्या आप एक ही पासवर्ड हर जगह इस्तेमाल करते हैं तो ये बातें आपको ये बातें जाननी बेहद जरूरी हैं (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

अलग-अलग एप्स और वेबसाइट्स पर एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करना सुविधाजनक लग सकता है। लेकिन यह आपकी डिजिटल सुरक्षा के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है। सिर्फ एक डाटा लीक की वजह से आपके ईमेल, बैंकिंग, सोशल मीडिया और पर्सनल डाटा पर एक साथ हमला हो सकता है। यहां बताया गया है कि एक ही पासवर्ड बार-बार इस्तेमाल करना आपके लिए कैसे मुसीबत बन सकता है।

1. एक गलती और पूरा डाटा खतरे में

अगर किसी एक एप या वेबसाइट का डाटा लीक होता है या वह हैक हो जाती है, तो हैकर्स के हाथ आपका वह 'कॉमन पासवर्ड' लग जाता है। चूंकि आप हर जगह वही पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए हैकर्स आसानी से आपके बाकी सभी अकाउंट्स को भी एक्सेस कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

2. ईमेल एक्सेस का जोखिम

सबसे बड़ा खतरा आपके ईमेल अकाउंट पर होता है। अगर हैकर्स आपके ईमेल का पासवर्ड पता कर लेते हैं, तो वे आपकी डिजिटल पहचान पर कब्जा कर सकते हैं। वे आपके ईमेल का उपयोग करके अन्य सेवाओं (जैसे बैंकिंग या शॉपिंग साइट्स) के पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं और आपको आपके ही अकाउंट से बाहर कर सकते हैं।

3. लीक हुए पासवर्ड का दुरुपयोग 

हैकर्स अक्सर 'ऑटोमेटेड टूल्स' का इस्तेमाल करते हैं। वे डार्क वेब पर लीक हुए पासवर्ड्स को उठाते हैं और कुछ ही मिनटों में सैकड़ों लोकप्रिय वेबसाइटों पर उन्हें ट्राई करते हैं। अगर आपने वही पासवर्ड इस्तेमाल किया है, तो आप तुरंत उनके निशाने पर आ जाएंगे।

4. सोशल मीडिया अकाउंट हाईजैक

सोशल मीडिया अकाउंट्स हैकर्स के लिए आसान लक्ष्य होते हैं। दोबारा इस्तेमाल किए गए पासवर्ड की वजह से आपका अकाउंट हैक हो सकता है। इसके बाद हैकर्स आपकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं, आपके दोस्तों को स्कैम मैसेज भेज सकते हैं या आपत्तिजनक पोस्ट डाल सकते हैं।

5. ऑफिस के डाटा को खतरा

कई लोग अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए एक ही पासवर्ड रखते हैं। यह बहुत खतरनाक है। अगर आपका पर्सनल अकाउंट हैक होता है, तो हैकर्स उसी पासवर्ड से आपके ऑफिस के टूल्स, कंपनी ईमेल या इंटरनल सिस्टम तक पहुंच सकते हैं, जिससे आपकी नौकरी और कंपनी दोनों को नुकसान हो सकता है।

6. रिकवरी में मुश्किल

जब एक साथ कई अकाउंट हैक हो जाते हैं, तो उन्हें रिकवर करना बहुत मुश्किल हो जाता है। आपको हर जगह पासवर्ड रीसेट करना होगा, अपनी पहचान साबित करनी होगी और यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी रखनी होगी कि आपके डाटा का गलत इस्तेमाल न हो। यह प्रक्रिया बहुत तनावपूर्ण और समय लेने वाली होती है।

बचाव का सही तरीका

इस जोखिम को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप हर सर्विस के लिए एक अलग और यूनिक पासवर्ड का इस्तेमाल करें। अगर आपको पासवर्ड याद रखने में दिक्कत होती है, तो आप एक अच्छे पासवर्ड मैनेजर का उपयोग कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करता है कि अगर एक जगह डाटा लीक हो भी जाए, तो आपके बाकी अकाउंट्स सुरक्षित रहें।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed