{"_id":"6942f1627fddc03427069744","slug":"ayodhya-has-lost-an-invaluable-guardian-of-sanatan-dharma-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-139675-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: अयोध्या ने खो दिया सनातन धर्म का एक अमूल्य प्रहरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: अयोध्या ने खो दिया सनातन धर्म का एक अमूल्य प्रहरी
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन
22- हिंदू धाम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मौजूद संत-धर्माचार्य- संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। श्रीराम मंदिर आंदोलन के प्रमुख स्तंभ रहे डॉ. रामविलास वेदांती का सोमवार की दोपहर निधन हो गया था। बुधवार को हिंदू धाम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके उत्तराधिकारी महंत डॉ. राघवेश दास वेदांती के संयोजन में हुआ। श्रद्धांजलि सभा में संत-धर्माचार्यों ने उनसे जुड़ी स्मृतियां ताजा करते हुए कहा कि अयोध्या ने सनातन धर्म का एक अमूल्य प्रहरी खो दिया है।
जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य ने कहा कि डॉ. वेदांती एक अभिभावक की तरह सभी का ध्यान रखते थे। जब-जब राम मंदिर की चर्चा होगी, तब-तब उन्हें याद किया जाएगा। राम मंदिर का सपना साकार हुआ है तो उसके पीछे डॉ. वेदांती जैसे संतों का तप व संघर्ष छिपा हुआ है। महंत मैथिली रमण शरण ने कहा कि डॉ. रामविलास वेदांती सनातन धर्म की अमूल्य धरोहर थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भगवान श्रीराम और राम मंदिर आंदोलन को समर्पित कर दिया। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि सरयू तट पर उनकी समाधि और स्मारक बनाया जाना चाहिए, ताकि उनकी स्मृति अक्षुण्ण रहे।
सभा की अध्यक्षता जगद्गुरु रामललाचार्य व संचालन रघुनाथ शास्त्री ने किया। श्रद्धांजलि सभा में जगद्गुरु श्रीधराचार्य, महंत कमल नयन दास, हनुमानगढ़ी के सरपंच महंत रामकुमार दास, महंत मिथिलेश नंदिनी शरण, महंत धर्मदास, संकट मोचन सेना के अध्यक्ष महंत संजय दास, महंत जनार्दन दास, महंत दिलीप दास, राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र, महंत शशिकांत दास, डॉ. सुनीता शास्त्री सहित अन्य संत-धर्माचार्य मौजूद रहे।
Trending Videos
जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य ने कहा कि डॉ. वेदांती एक अभिभावक की तरह सभी का ध्यान रखते थे। जब-जब राम मंदिर की चर्चा होगी, तब-तब उन्हें याद किया जाएगा। राम मंदिर का सपना साकार हुआ है तो उसके पीछे डॉ. वेदांती जैसे संतों का तप व संघर्ष छिपा हुआ है। महंत मैथिली रमण शरण ने कहा कि डॉ. रामविलास वेदांती सनातन धर्म की अमूल्य धरोहर थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भगवान श्रीराम और राम मंदिर आंदोलन को समर्पित कर दिया। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि सरयू तट पर उनकी समाधि और स्मारक बनाया जाना चाहिए, ताकि उनकी स्मृति अक्षुण्ण रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभा की अध्यक्षता जगद्गुरु रामललाचार्य व संचालन रघुनाथ शास्त्री ने किया। श्रद्धांजलि सभा में जगद्गुरु श्रीधराचार्य, महंत कमल नयन दास, हनुमानगढ़ी के सरपंच महंत रामकुमार दास, महंत मिथिलेश नंदिनी शरण, महंत धर्मदास, संकट मोचन सेना के अध्यक्ष महंत संजय दास, महंत जनार्दन दास, महंत दिलीप दास, राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र, महंत शशिकांत दास, डॉ. सुनीता शास्त्री सहित अन्य संत-धर्माचार्य मौजूद रहे।
