{"_id":"6942f1d3ea4c1ce7720523b6","slug":"preparations-to-decorate-ramnagari-on-pratishtha-dwadashi-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-139665-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: प्रतिष्ठा द्वादशी पर रामनगरी को सजाने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: प्रतिष्ठा द्वादशी पर रामनगरी को सजाने की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। भव्य राम मंदिर में रामलला को प्राण प्रतिष्ठा करने की दूसरी वर्षगांठ प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाई जाएगी। 29 दिसंबर से दो जनवरी तक होने वाले उत्सव की तैयारी राम मंदिर ट्रस्ट ने शुरू कर दी है। पांच दिनों तक चलने वाले उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। राम मंदिर समेत पूरी अयोध्या को सजाने की रूपरेखा तैयार हो रही है।
इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम राम मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या धाम के व्यापारियों के साथ बैठक कर समारोह को भव्य रूप देने पर मंथन किया। यहीं नहीं पांच दिवसीय अनुष्ठान में व्यापारियों को यजमान बनने के लिए भी प्रेरित किया गया है। यजमान बनने के इच्छुक व्यापारियों की सूची तैयार कर बृहस्पतिवार तक ट्रस्ट को सौंपी जाएगी। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने अपील किया कि जनभागीदारी से प्रतिष्ठा द्वादशी के उत्सव को दिव्य-भव्य रूप प्रदान करना है।
बैठक में शामिल व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ भव्यता पूर्वक मनाई जाएगी। अयोध्या धाम के प्रमुख चौक-चौराहों को फूलों से व्यापारी सजाएंगे। शाम को दीपोत्सव मनाने की भी योजना है। इस खुशी में लड्डू भी बांटा जाएगा। बैठक में नंदलाल गुप्ता, अचल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मनिंदर सिंह, बैजनाथ मोदनवाल, राकेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम राम मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या धाम के व्यापारियों के साथ बैठक कर समारोह को भव्य रूप देने पर मंथन किया। यहीं नहीं पांच दिवसीय अनुष्ठान में व्यापारियों को यजमान बनने के लिए भी प्रेरित किया गया है। यजमान बनने के इच्छुक व्यापारियों की सूची तैयार कर बृहस्पतिवार तक ट्रस्ट को सौंपी जाएगी। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने अपील किया कि जनभागीदारी से प्रतिष्ठा द्वादशी के उत्सव को दिव्य-भव्य रूप प्रदान करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में शामिल व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ भव्यता पूर्वक मनाई जाएगी। अयोध्या धाम के प्रमुख चौक-चौराहों को फूलों से व्यापारी सजाएंगे। शाम को दीपोत्सव मनाने की भी योजना है। इस खुशी में लड्डू भी बांटा जाएगा। बैठक में नंदलाल गुप्ता, अचल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मनिंदर सिंह, बैजनाथ मोदनवाल, राकेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
