सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Initiative to make Ramnagari plastic waste free

Ayodhya News: रामनगरी को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने की पहल

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:41 PM IST
विज्ञापन
Initiative to make Ramnagari plastic waste free
बर्तन भंडार की स्थापना के मौके पर महिलाओं को इसके बारे में जानकारी देते महापौर।
विज्ञापन
अयोध्या। स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से नई पहल की गई है। कृष्णानगर वार्ड में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने चिंतन इन्वायरमेंटल रिसर्च एंड एक्शन ग्रुप, एसवीआई फाउंडेशन व एसबीआई कंजर्व के सहयोग से बर्तन भंडार का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया। इस दौरान स्वयं सहायता समूह को बर्तन भंडार सौंपा गया, जिसका उपयोग सामुदायिक आयोजनों में प्लास्टिक के विकल्प के रूप में किया जाएगा।
Trending Videos

कार्यक्रम के अंतर्गत वेस्ट नो मोर इन अयोध्या अभियान के तहत डस्टबिन का भी वितरण किया गया। महापौर ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बर्तन भंडार के उपयोग, रखरखाव और इसके उद्देश्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह पहल प्लास्टिक मुक्त अयोध्या के लक्ष्य को मजबूती देगी और नागरिकों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

महापौर ने नागरिकों से अपील की कि गीला कचरा हरे डस्टबिन और सूखा कचरा नीले डस्टबिन में डालें, जिससे कचरा प्रबंधन को वैज्ञानिक और प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि नगर निगम की ओर से चार वार्डों में 10 हजार डस्टबिन और कपड़े के झोले वितरित किए जाएंगे, जिससे प्लास्टिक थैलियों के उपयोग को कम किया जा सके।
नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने कहा कि कचरा पृथक्करण और सामुदायिक बर्तन भंडार जैसी पहल स्वच्छ और सतत शहरी विकास की मजबूत नींव हैं। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने कहा कि कार्यक्रम का संयुक्त संचालन आलोक सिंह राना व एकता भटनागर ने किया। इस मौके पर पार्षद रमाशंकर निषाद, सहायक नगर आयुक्त गुरुप्रसाद पांडेय सहित कई महिलाएं और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।


अवधपुरी वार्ड में कल करेंगे जनसमस्याओं का समाधान
महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी शनिवार को सुबह 7:30 बजे नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार व नगर निगम की टीम के साथ अवधपुरी वार्ड का भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनेंगे और उनके समयबद्ध समाधान के निर्देश देंगे। महापौर ने कहा कि नगर सरकार आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित इस भ्रमण में जलकल, स्वास्थ्य, प्रकाश और निर्माण विभाग की टीमें मौजूद रहेंगी, जिससे मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed