{"_id":"697ba1ac0c7b2fbfe700c800","slug":"one-arto-post-each-is-vacant-in-four-districts-ayodhya-news-c-97-1-ayo1034-142067-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: चार जिलों में एआरटीओ के एक-एक पद खाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: चार जिलों में एआरटीओ के एक-एक पद खाली
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। मंडल में परिवहन विभाग की व्यवस्था इन दिनों अधिकारियों की कमी से जूझ रही है। मंडल के चार जिलों में एक-एक सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) का पद खाली चल रहा है। सुल्तानपुर को छोड़कर अयोध्या, अमेठी, बाराबंकी और अंबेडकर नगर में एआरटीओ के स्वीकृत पदों के सापेक्ष अधिकारी तैनात नहीं हैं। अयोध्या में तीन एआरटीओ के पद स्वीकृत हैं, जिनमें फिलहाल केवल दो ही कार्यरत हैं। इसी प्रकार मंडल में आरएआई के औसतन एक-एक पद भी खाली पड़े हुए हैं, जिससे फील्ड और कार्यालय स्तर पर कामकाज प्रभावित होता है।
जिले में एआरटीओ प्रवर्तन और प्रशासन की जिम्मेदारी बड़ी रहती है। एआरटीओ को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना, वाहनों का पंजीकरण करना, परमिट और फिटनेस प्रमाण पत्र देना, सड़क सुरक्षा अभियानों की निगरानी करना, प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान चालान और वाहन जांच कराना, यातायात नियमों के पालन करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाना होता है। इसके अलावा टैक्स वसूली, विभागीय निरीक्षण और अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा भी एआरटीओ की जिम्मेदारी में शामिल रहती है। लेकिन पर्याप्त अधिकारी विभाग में नहीं होंगे तो इससे काम काज में देरी होती है। उप परिवहन आयुक्त राज कुमार ने बताया कि मंडल के चार जिलों में एआरटीओ का एक-एक पद खाली है। आने वाले समय में रिक्त पद को भर लिया जाएगा।
जिलावार पदों की स्थिति
जिला खाली कुल पद
अयोध्या 01 03
सुल्तानपुर 00 02
बाराबंकी 02 03
अंबेडकरनगर 01 02
अमेठी 01 02
Trending Videos
जिले में एआरटीओ प्रवर्तन और प्रशासन की जिम्मेदारी बड़ी रहती है। एआरटीओ को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना, वाहनों का पंजीकरण करना, परमिट और फिटनेस प्रमाण पत्र देना, सड़क सुरक्षा अभियानों की निगरानी करना, प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान चालान और वाहन जांच कराना, यातायात नियमों के पालन करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाना होता है। इसके अलावा टैक्स वसूली, विभागीय निरीक्षण और अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा भी एआरटीओ की जिम्मेदारी में शामिल रहती है। लेकिन पर्याप्त अधिकारी विभाग में नहीं होंगे तो इससे काम काज में देरी होती है। उप परिवहन आयुक्त राज कुमार ने बताया कि मंडल के चार जिलों में एआरटीओ का एक-एक पद खाली है। आने वाले समय में रिक्त पद को भर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलावार पदों की स्थिति
जिला खाली कुल पद
अयोध्या 01 03
सुल्तानपुर 00 02
बाराबंकी 02 03
अंबेडकरनगर 01 02
अमेठी 01 02
