{"_id":"697a371f7684c5b17a0f3f68","slug":"three-lifts-installed-at-ram-temple-to-begin-operations-in-february-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-142008-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: राम मंदिर में तीन लिफ्ट स्थापित, फरवरी से शुरू होगा संचालन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: राम मंदिर में तीन लिफ्ट स्थापित, फरवरी से शुरू होगा संचालन
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Wed, 28 Jan 2026 09:49 PM IST
विज्ञापन
राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ - ट्रस्ट
विज्ञापन
अयोध्या। राम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन आधुनिक लिफ्ट स्थापित कर दी गई हैं। निर्माण एजेंसी की ओर से राम मंदिर ट्रस्ट को औपचारिक हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फरवरी माह से इन लिफ्टों का संचालन शुरू होने की संभावना है। इससे बुजुर्गों, दिव्यांगों और विशेष आवश्यकता वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के ऊपरी तल तक पहुंचने में बड़ी राहत मिलेगी।
मंदिर के उत्तर दिशा में एक लिफ्ट (वीवीआईपी उपयोग के लिए) और पश्चिम दिशा में दो लिफ्ट लगाई गई हैं, जो श्रद्धालुओं को पहली और दूसरी मंजिल तक ले जाने में सक्षम है। लिफ्ट की क्षमता छह से 10 लोगों की है। इन लिफ्टों को मंदिर की वास्तुकला से मेल खाते हुए लाल बलुआ पत्थर के स्ट्रक्चर में लगाया गया है। तकनीकी दृष्टि से ये लिफ्टें अत्याधुनिक सुरक्षा मानकों के अनुरूप तैयार की गई हैं। लिफ्टों में ऑटोमैटिक डोर सिस्टम, इमरजेंसी अलार्म, पावर बैकअप और ओवरलोड सेंसर लगाए गए हैं, जिससे अधिक भार की स्थिति में लिफ्ट स्वतः रुक जाएगी। आपात स्थिति के लिए कंट्रोल रूम से सीधा कनेक्शन भी उपलब्ध कराया गया है।
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र ने बताया कि लिफ्टों का संचालन प्रशिक्षित तकनीकी कर्मचारियों की निगरानी में किया जाएगा और नियमित सुरक्षा ऑडिट भी होंगे। यह सुविधा शुरू होने के बाद दर्शन व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित होगी और श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित अनुभव मिलेगा। उम्मीद है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह से यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
आज आएंगे नृपेंद्र मिश्र, दो दिनों तक करेंगे समीक्षा बैठक
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचेंगे। वे दो दिनों तक 30 व 31 जनवरी को निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक में कार्यदायी संस्था के इंजीनियर कार्यों की प्रगति रिपोर्ट और आगे की योजनाओं का ब्योरा प्रस्तुत करेंगे। बैठक में रामकथा संग्रहालय के सुंदरीकरण कार्य की भी समीक्षा की जाएगी। नृपेंद्र मिश्र बृहस्पतिवार की दोपहर अयोध्या पहुंचेंगे और शाम को निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। शुक्रवार की सुबह से समीक्षा बैठक शुरू होगी। बैठक में परिसर के उप मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए खोलने पर मंथन किया जाएगा।
Trending Videos
मंदिर के उत्तर दिशा में एक लिफ्ट (वीवीआईपी उपयोग के लिए) और पश्चिम दिशा में दो लिफ्ट लगाई गई हैं, जो श्रद्धालुओं को पहली और दूसरी मंजिल तक ले जाने में सक्षम है। लिफ्ट की क्षमता छह से 10 लोगों की है। इन लिफ्टों को मंदिर की वास्तुकला से मेल खाते हुए लाल बलुआ पत्थर के स्ट्रक्चर में लगाया गया है। तकनीकी दृष्टि से ये लिफ्टें अत्याधुनिक सुरक्षा मानकों के अनुरूप तैयार की गई हैं। लिफ्टों में ऑटोमैटिक डोर सिस्टम, इमरजेंसी अलार्म, पावर बैकअप और ओवरलोड सेंसर लगाए गए हैं, जिससे अधिक भार की स्थिति में लिफ्ट स्वतः रुक जाएगी। आपात स्थिति के लिए कंट्रोल रूम से सीधा कनेक्शन भी उपलब्ध कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र ने बताया कि लिफ्टों का संचालन प्रशिक्षित तकनीकी कर्मचारियों की निगरानी में किया जाएगा और नियमित सुरक्षा ऑडिट भी होंगे। यह सुविधा शुरू होने के बाद दर्शन व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित होगी और श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित अनुभव मिलेगा। उम्मीद है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह से यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
आज आएंगे नृपेंद्र मिश्र, दो दिनों तक करेंगे समीक्षा बैठक
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचेंगे। वे दो दिनों तक 30 व 31 जनवरी को निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक में कार्यदायी संस्था के इंजीनियर कार्यों की प्रगति रिपोर्ट और आगे की योजनाओं का ब्योरा प्रस्तुत करेंगे। बैठक में रामकथा संग्रहालय के सुंदरीकरण कार्य की भी समीक्षा की जाएगी। नृपेंद्र मिश्र बृहस्पतिवार की दोपहर अयोध्या पहुंचेंगे और शाम को निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। शुक्रवार की सुबह से समीक्षा बैठक शुरू होगी। बैठक में परिसर के उप मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए खोलने पर मंथन किया जाएगा।
