{"_id":"697b32b317f7e2c5c80139f0","slug":"video-dapata-saema-kashava-maraya-na-yajasa-nayama-para-saparama-karata-ka-fasal-ka-saraha-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने यूजीसी नियमों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सराहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने यूजीसी नियमों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सराहा
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचे। पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि रामलला को प्रणाम, हनुमान जी को प्रणाम, अयोध्या को प्रणाम और मां सरयू को प्रणाम।यूजीसी के नियमों को लेकर पूछे गए सवाल पर मौर्य ने कहा कि देश की सर्वोच्च न्यायालय ने पहले भी ऐतिहासिक फैसले दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से ही रामलला का भव्य मंदिर बना है, ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय का जो भी आदेश होगा, वह सभी के लिए खुशी की बात होगी। शंकराचार्य से मुलाकात के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि शंकराचार्य के चरणों में प्रणाम करना किसी भी गृहस्थ, किसी भी रामभक्त और किसी भी राष्ट्रभक्त का दायित्व है और उन्होंने वही किया है।भदरसा रेप कांड के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के बरी होने पर केशव मौर्य ने कहा कि यह न्यायिक प्रक्रिया का विषय है। वहीं, मोईद खान की संपत्ति पर बुलडोजर चलने को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा था, इसलिए कार्रवाई की गई। अयोध्या जिला जेल से दो कैदियों के फरार होने के मामले पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें पकड़ने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि 15 लाख से अधिक बेसिक, माध्यमिक, वित्तविहीन शिक्षकों, अनुदेशकों और रसोइयों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा दी जाएगी, जिससे शिक्षक परिवारों में खुशी की लहर है। डिप्टी सीएम अयोध्या में विभागीय बैठक, विकास कार्यों की समीक्षा और भाजपा के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की दिवंगत मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।