राजनांदगांव में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती शहर के पाटीदार भवन में आयोजित दो दिवसीय दर्शन, दीक्षा और संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। इस आयोजन में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के पदाधिकारी और सदस्य भाग ले रहे हैं, जहां धर्म, दर्शन और विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जा रही है।
स्वामी निश्चलानंद सरस्वती शंकराचार्य का राजनांदगांव आगमन 28 जनवरी से 29 जनवरी तक चलने वाले इस विशेष कार्यक्रम के लिए हुआ है। पाटीदार भवन में आयोजित यह संगोष्ठी सैकड़ों लोगों को आकर्षित कर रही है, जो स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के प्रवचन सुनने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
इस आयोजन में न केवल शहर बल्कि जिले भर के लोग भी शामिल हो रहे हैं, जिससे दो दिनों तक चलने वाली इस संगोष्ठी में लोगों की अपार भीड़ देखी जा रही है। इस अवसर पर दर्शन दीक्षा का भी आयोजन किया जा रहा है।